Ms Word में Style और Theme Option एक शक्तिशाली
आप्शन हैं जिसके द्वारा आप आसानी से पेशेवर (Professional) दिखने वाले दस्तावेज़ को
बना सकते है, आज की इस पोस्ट में हम Ms Word सॉफ्टवेयर के अंतर्गत दिए गए Change
Style और Theme option के बारे में जानेंगे इसके साथ ही इनका डॉक्यूमेंट में क्या उपयोग है उसे भी समझेंगे, तो यह सब कुछ समझने
के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े.
Using Styles and Themes Option in Ms Word
Word में Style और Theme आप्शन दोनों ही एक सामान है यह दोनों ही आप्शन आपको
अपने दस्तावेज़ में तेज़ी से सुधार करने की अनुमति देता है।शैलियाँ (Style) आपके दस्तावेज़ को अधिक परिष्कृत
रूप दे सकती हैं,
जबकि थीम आपके संपूर्ण दस्तावेज़ को तेज़ी से और
आसानी से बदलने का एक शानदार तरीका है। Style और
Theme का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए, आपको यह जानना होगा
कि इसे कैसे डॉक्यूमेंट में लागू करें , संशोधित करें , तो
इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
शैली (स्टाइल)/ थीम को चुनने के लिए:
1. सबसे पहले उस पाठ का चयन करें जिसे आप प्रारूपित करना चाहते हैं।
2. इसके बाद होम टैब के अंतर्गत दिए गए Change Style अथवा Page Layout
Tab के अंतर्गत दिए गए Theme आप्शन पर क्लिक करे।अतिरिक्त
थीम देखने के लिए अधिक ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक
करें ।
3. अब आप इसमें दिखाई जा रही अपनी इच्छित किसी भी थीम का चयन करें।
4. आपके थीम को चयनित करते ही खुली हुई फाइल तथा उसमे टाइप डाटा अपने आप सेलेक्ट
की गई शैली/थीम में परिवर्तित हो जाता है।
3 Simple Ways to Delete Blank Pages in a Word document in Hindi
How to Change Theme Font and Colors
अगर आप किसी डॉक्यूमेंट में टाइप डाटा का फॉण्ट अथवा कलर, थीम में दिए
गए फॉण्ट और कलर से बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पूरे डॉक्यूमेंट को
सेलेक्ट कर होम टैब के अंतर्गत स्टाइल आप्शन में दी गई किसी भी एक स्टाइल में परिवर्तित
करना होगा उसके बाद आप थीम में दिए गए फॉण्ट और कलर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Difference Between Cut and Delete | कट और डिलीट के बीच में क्या अंतर है
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi – New!
How to Insert a Checkbox in Word in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word में Style तथा Theme option
के बारे में जानकारी हो गई होगी.
Also Read
How to Print Word Document with Background Color
How to Set Different Headers on Different Pages in MS Word
How to Set Page Measurements in MS Word