Table of Contents
Toggleएक्सेल सेल में यूनिट को कैसे जोड़ें?
यदि आपकी वर्कशीट में नंबरों की एक सूची है, और आप प्रत्येक सेल में एक यूनिट जोड़ना चाहते
हैं, तो आप यूनिट को प्रत्येक सेल में एक-एक करके
मैन्युअल रूप से जोड़ सकते हैं।
परन्तु यदि सूची में सेल बहुत अधिक हैं, तो मैन्युअल विधि बहुत थकाऊ होगी। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक्सेल में कॉलम
लिस्ट के सेल में जल्दी से यूनिट जोड़ने के लिए 2 ट्रिक्स बता रहा हूं। जिसे
अजमा कर आप भी आसानी से नंबर में यूनिट को जोड़ सकते है.
Add “Kg” unit to each cells with formula
जब आप किसी एक ही यूनिट को डेटा की सूची में जोड़ना चाहते हैं, तो आप आसानी से नीचे दिए गए सूत्र का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए डेटा सूची के पहले सेल के बगल में एक खाली सेल का चयन करें, और इस सूत्र को दर्ज करें =B2&”Kg”
इसमें (B2 उस सेल
को इंगित करता है जिसकी आपको इसकी आवश्यकता है, और Kg वह इकाई है जिसे आप जोड़ना चाहते हैं), और एंटर दबाएं आप देखेंगे की नंबर के साथ यूनिट (Kg) ऐड हो गई
है.
अब आप इस formula को नीचे की बाकि सभी सेल में ड्रैग करे.
आप देखेंगे की ऐसा करते ही सभी सेल में यूनिट (Kg) नंबर के साथ add हो चुकी है.
What is the use of Excel Sort and Filter Option in Hindi
What is the use of Sumproduct Function in Excel
Add “Kg” unit to each cell with format cells
फॉर्मेट सेल फंक्शन भी यूनिट को नंबर के साथ जोड़ सकता है। इसके लिए
निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करे:-
1. सबसे पहले उस डेटा सूची का चयन करें, जिसमे
यूनिट को ऐड करना है.
2. फिर फॉर्मेट सेल से कस्टम
सेल का चयन करने के लिए राइट क्लिक करें ।
3. अब पॉप आउट फ़ॉर्मेट सेल डायलॉग
में, नंबर टैब पर क्लिक करें और लिस्ट सूची से कस्टम को चुनें.
4. फिर
टाइप टेक्स्ट बॉक्स में, 0″Kg“ दर्ज करें । जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
5. अब फ़ंक्शन को बाकि सभी सेल में लागू करने के लिए ok बटन पर क्लिक करें ।
6. अब आप देख सकते है की यूनिट को कॉलम के प्रत्येक सेल में जोड़ा जाता
है।
How to use Concatenate Formula in Excel with Examples in Hindi
How to use Dollar Sign in Excel in Hindi
Add “Rs.” Symbol to each cell with format cells
जिस प्रकार से आपने ऊपर “Kg” यूनिट को जोड़ना सीखा उसी प्रकार से आप Rate वाले कॉलम में नंबर के आगे “Rs.” Symbol को add करने के लिए Format Cell
ड्राप डाउन बॉक्स में Custom फॉर्मेट में “Rs.”0 लिखे और इंटर करे.
अब आप देखेंगे
की सेलेक्ट किये गए रेट के नंबर फॉर्मेट में आगे Rs. ऐड हो गया है जैसा की नीचे
स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
इस प्रकार से आप कोई भी यूनिट एक्सेल सेल में add कर सकते है.
How to Find Duplicate Values in Excel using Vlookup Formula in Hindi
How to Find a Missing Number in Excel in Hindi
How to Hide Formula in Excel Sheet
How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi
How to Make Salary Sheet in Excel with Formulas Step by Step in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल सेल में यूनिट को ऐड
करना आ गया होगा.
Also Read
Nested If Function use in Excel with Example in Hindi
Subtotal Formula use in Excel with Example in Hindi
Use Vlookup Formula to Another Sheet and Workbook in Excel
Use of Excel information Function ISBLANK, ISEROOR, ISNUMBER and ISTEXT in Hindi
What is Advance Filter in Excel in Hindi (एडवांस फ़िल्टर क्या है)
What is Data Validation in Excel with Example in Hindi
What is Format Painter in Ms Excel in Hindi (एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर का क्या कार्य है)
What is Goel Seek in Excel and its Advantages?