Table of Contents
ToggleExcel मे Drop और Take फॉर्मूला का
प्रयोग कैसे करे
पहले
की हमारी पोस्ट मे आप एक्सेल वर्ष 2022 मे दिये गए नए फॉर्मूला TEXTSPLIT, TEXTBEFORE AND TEXT AFTER तथा VSTACK AND HSTACK के बारे मे पढ़ चुके है और आज की पोस्ट मे फिर आप
एक्सेल के 2 नए फॉर्मूला DROP
और TAKE के
बारे मे पढ़ेंगे ।
Use of Excel Drop and Take Formula in
Hindi
Drop Function
एक्सेल मे DROP और TAKE दोनों फंकशन Lookup Category के अंतर्गत
दिये गए है। DROP फ़ंक्शन
दी गई संख्या के आधार पर किसी टेबल से विशिष्ट पंक्तियों (Row) या स्तंभों (Column) को लौटाता है, जिसका उपयोग
आमतौर पर शीर्षलेख और पादलेख (header and footer) को छोड़कर किसी टेबल की सामग्री
प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
Drop Formula syntax
=DROP(array,rows,[columns])
Array: Required. The source cell range
or array.
Rows: Required. The number of
contiguous rows to remove
[columns] : Optional. The number of
contiguous columns to remove.
उदाहरण
1 :-
नीचे
एक टेबल दी गई है जिसमे हमे ड्रॉप फंकशन द्वारा दिये गए डाटा सेट से 5 रो के बाद के
डाटा को रिटर्न कराना है। इसके लिए हम Drop Function के फॉर्मूला को निम्न प्रकार से लिखेंगे।
=DROP(A2:D8,5)
अब आप देख
सकते हो की उपरोक्त टेबल से 5वी रो के बाद का डाटा रिज़ल्ट स्वरूप वापस कर दिया जाता
है।
उदाहरण
2 :-
नीचे दी
गई टेबल के डाटा सेट से हमे 5वी रो के 3 कॉलम के डाटा सेट को रिटर्न करना है इसके लिए
हम Drop function को निम्न
प्रकार से लिखेंगे ।
=DROP(A2:D8,5,3)
अब आप देख
सकते हो की उपरोक्त टेबल से 5वी रो के बाद 3 कॉलम मे लिखा डाटा रिज़ल्ट स्वरूप वापस
कर दिया जाता है।
Use of Excel Drop and Take Formula in
Hindi
Take Function
TAKE फ़ंक्शन किसी दिए गए
सरणी के प्रारंभ या अंत से निर्दिष्ट संख्या (specified number) में सन्निहित पंक्तियों या स्तंभों (contiguous rows or columns) को लौटाता है ।
Take Formula syntax
=Take (array,rows,[columns])
array : required. Source cell range or
array.
rows: required. The number of contiguous
rows to return
[column]: Optional. The number of
contiguous columns to return
उदाहरण
1 :-
नीचे
एक टेबल दी गई है जिसमे हमे Take फंकशन द्वारा दिये गए डाटा सेट से 5 रो के पहले के
डाटा को रिटर्न कराना है। इसके लिए हम Take Function के फॉर्मूला को निम्न प्रकार से लिखेंगे।
=TAKE(A2:D8,5)
अब आप देख
सकते हो की उपरोक्त टेबल से 5वी रो के पहले का डाटा रिज़ल्ट स्वरूप वापस कर दिया जाता
है।
2 Simple Way Add Kg Unit Automatically in Excel Cells in Hindi
उदाहरण
2 :-
नीचे दी
गई टेबल के डाटा सेट से हमे 5वी रो के पहले 3 कॉलम के डाटा सेट को निकालना है इसके
लिए हम Take function को निम्न
प्रकार से लिखेंगे ।
=TAKE(A2:D8,5,3)
अब आप देख
सकते हो की उपरोक्त टेबल से 5वी रो के पहले 3 कॉलम तक लिखा डाटा रिज़ल्ट स्वरूप वापस
कर दिया जाता है।
Difference between Drop and Take
Function in Hindi
DROP और TAKE फ़ंक्शन दोनों
एक सारणी का सबसेट लौटाते हैं, लेकिन वे विपरीत तरीकों से काम करते हैं। जबकि DROP फ़ंक्शन किसी सारणी से विशिष्ट पंक्तियों या स्तंभों को हटाता है, TAKE फ़ंक्शन किसी सारणी से विशिष्ट पंक्तियों या स्तंभों को निकालता है।
Difference between Power BI and Excel in Hindi
Difference between Power Pivot and Pivot Table in Hindi
अंत मे,
आशा है
की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Drop और Take फॉर्मूला के बारे मे जानकारी तथा use करना आ गया होगा।
Excel – How to move one sheet to another sheet in Hindi
Excel – How to use Allow Users to Edit Ranges option in Hindi
Excel- Power Query and its proper use in Hindi
Excel-Difference between Graph and Chart in Hindi – New!