UPI Transaction Limit Per Day in India
UPI Payment Limit Per Day: देश में आज सभी व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन (Mobile Phone) आसानी से देखा जा सकता है. हर किसी छोटे-बड़े काम
के लिए लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उसे पूरा कर लेते है. इसके बिना रोजमर्रा
के काम को निपटाना काफी मुश्किल हो गया है।
आज यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) या ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. ज़्यादातर
लोग आज छोटे-छोटे खर्चो को भी UPI पेमेंट के जरिये करने
लगे है। लेकिन क्या आप जानते है की बैंक ने UPI पेमेंट करने की भी लिमिट
सेट कर रखी है की एक दिन मे आप अधिकतम कितना पेमेंट UPI के द्वारा
कर सकते है।
तो आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की UPI से पेमेंट
करने की अधिकतम सीमा क्या है?
क्या होता है यूपीआई (What is UPI)
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface) हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है.
यूपीआई के जरिए लोग घर बैठे केवल मोबाइल नंबर के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में
पैसे ट्रांसफर कर पा रहे है।
अभी हाल ही में यूपीआई को इंटरनेशनल (UPI International) पैसा ट्रांसफर करने के लिए अनुमति मिली है. वही
भारतीय स्टेट बैंक (SBI
Bank), प्राइवेट सेक्टर के
सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) सहित अन्य बैंकों द्वारा UPI Payment की लिमिट तय कर दी गई है. यानि आप इससे अधिक पैसे
का UPI लेन-देन एक दिन में नहीं कर सकते हैं.
क्या है UPI पेमेंट लिमिट (What is UPI Payment Limit)
आज आप अपने मोबाइल फोन के जरिए कही भी बिना कैश के आसानी से पेमेंट कर
सकते है. देश और दुनिया में कही भी किसी को भी पैसा कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर
करने की सुविधा का लाभ उठा रहे है. अब ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि, यूपीआई के जरिए भुगतान की लिमिट आखिर कितनी है? बैंक के अनुसार, यह
लिमिट कभी-कभी बदल भी जाती है.
कई खाते एक साथ जोड़ने का विकल्प (Link Multiple Account to UPI)
आप UPI में एक ही मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपने कई
बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते है. आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने है. केवल उसका
मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना यूपीआई पिन डालकर आसानी से उसे पैसे भेज सकते हैं.
यूपीआई के जरिए कोई भी व्यक्ति 1 दिन में अपने खाते
से अधिकतम 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि, यह लिमिट बैंकों की तरफ से बदलती रहती है. गूगल पे
ने देश के प्रमुख बैंकों की यूपीआई लिमिट की पूरी लिस्ट जारी की है.
गूगल-पे पर बैंकों की UPI लिमिट
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) में यूपीआई लेनदेन
की लिमिट 1 लाख रुपये है. - एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में यूपीआई लेनदेन
की लिमिट 1 लाख रुपये तय हो गई है. जबकि नए ग्राहकों के लिए
पहले दिन की ये लिमिट 5000
रुपये है. - आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक यूपीआई से
10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते है, लेकिन गूगल पे (Google Pay) यूजर्स के लिए ये सीमा 25,000 रुपये
तय की गई. - एक्सिस बैंक (Axies
Bank) द्वारा यूपीआई लेनदेन की सीमा को 1 लाख रुपये तय किया है. - बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा यूपीआई
लेनदेन की सीमा को 25,000
रुपये तय की गई है.
Credit Card और Debit Card के बीच में क्या अंतर है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको ज्ञात हो गया होगा की UPI क्या होता है तथा UPI पेमेंट की
अधिकतम लिमिट क्या है?
इसे भी पढे
Whatsapp Payment App क्या है तथा इससे पैसे कैसे भेजे और
Whatsapp Payment Account कैसे बनाए.
Digital Payment in Hindi
AEPS क्या है इसकी विशेषता एवं इसका उपयोग क्या है ?
NEFT और RTGS में क्या अंतर है तथा इनके द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करने की न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा क्या है