Table of Contents
Toggleकाम करते समय गलती से बंद हो गया Microsoft Word या Excel तो ऐसे
करें 1 सेकंड मे रिकवर
पर्पस के लिए लोग इसका यूज करते हैं. आपने कई बार ये गौर किया होगा कि जब आप वर्ड
पर कुछ काम करते हैं और अचानक लाइट चली जाए, सिस्टम हैंग हो जाए या आपको कहीं जाना पड़े और आप गलती से फाइल को
सेव करना भूल जाते हैं और जल्दी में सीधे ही वर्ड को बंद कर देते हैं.
या कई बार लैपटॉप की
बैटरी ‘लो‘ हो जाती है जिसके
चलते अचानक सिस्टम बंद हो जाता है और फिर काम की फाइल उड़ जाती है. अगर आपको भी ये
सब समस्या आती है तो आज की इस पोस्ट में मै आपको 2 आसान टिप्स बताने वाले हैं
जिनसे आप अपनी पुरानी फाइल को रिकवर कर पाएंगे. तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को
ध्यान से अंत तक पढे।
Recover Unsaved Word or Excel File
हम वर्ड या एक्सेल की फ़ाइल
को 2 आसान तरीको से रिकवर कर सकते है :-
1. Use of Windows
Search Option :-
इस ऑप्शन से वर्ड मे Unsaved
file को वापस पाने के लिए आपको सर्च बॉक्स मे .WBK या .ASD टाइप करना होगा।
.WBK एक्सटेंशन द्वारा हम वर्ड की बैकअप फ़ाइल जो बिना सेव किए ही बंद हो जाती
है उन्हे रिस्टोर कर सकते है।
.ASD एक्सटेंशन द्वारा हम वर्ड की ऑटोसेव्ड फाइल को रिस्टोर कर सकते है।
2. Use of Manage
Document Option:-
दूसरा तरीका माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड के जरिए unsaved फ़ाइल को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले Word
Document को खोलना होगा. इसके बाद फाइल ऑप्शन पर क्लिक करे तथा इसमे
Info ऑप्शन पर क्लिक करे तथा इसमे दिये गए Manage
Document option पर क्लिक कर हाल ही मे बंद हुई unsaved फ़ाइल को आसानी से रिकवर कर वापस पा सकते है।
3 Way to Convert Word Document to JPG without any Software in Hindi
10 Main Differences between CV and Resume in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढे के
बाद आपको वर्ड या एक्सेल मे बिना सेव की गई फ़ाइल को रिकवर करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
3 Way to Convert Word Document to JPG without any Software in Hindi
Download 50 Advance Excel Sheet Practical Assignment Questions with Answer for Practice
HOW TO CALCULATE DATE OF BIRTH IN EXCEL [USE OF DATEDIF FUNCTION] IN HINDI
How to Create a Dashboard in Excel Step by Step in Hindi
How to use VLOOKUP with Multiple Conditions in Hindi
What is Complex Formula in Excel with Example in Hindi
What is Microsoft Office Button in Word and its use |जाने Office Button के क्या Use है?