Table of Contents
ToggleWhatsApp क्या है?
WhatsApp किसने बनाया?
WhatsApp का मालिक ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम है लेकिन वर्तमान समय मे फेसबुक ने व्हाट्सएप्प को खरीद लिया जिसकी वजह से WhatsApp का मालिक मार्क जुकरबर्ग बन गए है।
व्हाट्सएप भारत में कब आया?
व्हाट्सएप्प भारत में जनवरी 2009 में आया था।
व्हाट्सएप किस देश का है?
व्हाट्सएप का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, अमेरिका में है।
व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कैसे करे?
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के तरीके निम्नलिखित हैं:
1. सबसे पहले स्टेटस ओपन करें और उसे पूरा प्ले करें।
2. इसके बाद, स्टेटस सेवर ऐप Download करे और इसे ओपन करें.
3. ऐप के इंस्टॉल हो जाने पर इसे खोलें और इसे अपने फ़ोन के स्टोरेज को एक्सेस करने की अनुमति दें.
4. व्हाट्सएप स्टेटस सेवर ऐप में, आपको वो सभी स्टेटस दिखेंगी जो आपने व्हाट्सएप पर देखे थे. इसके बाद, यहां से आप इमेज और वीडियो को स्टेटस सेवर से डाउनलोड कर सकेंगे.
5. स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड आइकन पर टैप करें.
6. यह आपकी फ़ोन गैलरी में अपने आप सेव हो जाएगा.
व्हाट्सएप स्टेटस कौन कौन देख सकता है?
कोई व्यक्ति आपके स्टेटस अपडेट सिर्फ़ तभी देख सकता है, जब आप दोनों के फ़ोन की एड्रेस बुक में एक-दूसरे का फ़ोन नंबर सेव हो. आप यह चुन सकते हैं कि आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किए जाएँ या सिर्फ़ चुने हुए कॉन्टैक्ट के साथ. आमतौर पर आपके स्टेटस अपडेट आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किए जाते हैं.
WhatsApp Status को Hide कैसे करे?
यदि आप भी अपना व्हाट्सएप स्टेटस किसी एक या अधिक लोगो से छुपाना चाहते है, जिससे की वह व्यक्ति आपका स्टेटस न देख सकें तो इसे हाइड करना बहुत ही आसान है।
व्हाट्सएप स्टेटस हाइड करने के लिए नीचे बताए गए कुछ Step को फॉलो करे :-
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
Step-2. अब उपर दाई ओर दिये गए तीन डॉट पर क्लिक करके Setting के ऑप्शन में जाये।
Step-3. अब यहाँ आपको Privacy के ऑप्शन को चुनना होगा।
Step-4. इसके बाद Status के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step-5. जैसे ही आप Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने My Contact, My Contact Except… और Only Share With… लिखा तीन ऑप्शन मिलेगा।
My Contact : अगर आप अपने केवल सभी Contact को अपना स्टेट्स दिखाना चाहते है तो इस ऑप्शन को चुने।
My Contact Except… : My Contact Except पर क्लिक करके उस व्यक्ति को सेलेक्ट करे, जिनसे आप व्हाट्सएप स्टेटस छुपाना चाहते है।
Only Share With… : आपको जिनको जिनको अपना स्टेट्स दिखाना चाहते है उसके समय टिक कर दें, जिनको नहीं दिखाना चाहते है उसे टिक नहीं करना है।
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद जिन- जिन लोगो को सेलेक्ट लिया है केवल उनको ही आपको स्टेट्स दिखेगा।
WhatsApp Status छुपाना क्यों जरूरी है?
कई बार लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस में कुछ खास तरह की फोटो या वीडियो (जैसे: फैमिली फोटो या वीडियो) लगाते है जो कुछ खास लोगो के लिए ही होते है। ऐसे में लोग नही चाहते है की उनकी वह फोटो या वीडियो सभी लोग देखें।
इसलिए अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखकर व्हाट्सएप स्टेटस को कुछ लोगों से Hide करना जरूरी है। यदि पूरी तरह से देखा जाए तो Privacy ही एक कारण है जिसके चलते लोग अपना स्टेटस Hide करने के बारे में विचार करते है।
क्या आपको पता है WhatsApp का प्रयोग इन देशों में बैन है, यूज करने पर हो सकती है सजा?
Savings Bank और Current Bank Account के बीच में क्या अंतर है?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको ज्ञात हो गया होगा की Whatsapp Status कैसे Download किया जा सकता है और कैसे हाइड।
इसे भी पढे
जाने UPI द्वारा एक दिन में अधिकतम कितना पैसा आप कर सकते है ट्रांसफर | UPI Transaction Limit Per Day in IndiaPAN CARD क्या है और क्यों जरूरी होता हैजाने Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करे?Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है?How to Find Host Name and IP Address in Own Machine in Hindi