How to add +91 before Mobile Number in Excel in Hindi- आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की अगर आपके पास मोबाइल नंबर का एक सेट एक्सेल मे दिया गया है और आप से कहा जाता है की सभी मोबाइल नंबर मे नंबर से पहले भारत का कंट्री कोड़ +91 जोड़ दिया जाए तो यह किस प्रकार से आसानी से संभव हो सकता है वह आप हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद जान जाएंगे।
Add Country Area Code to a Phone Number list in Excel in Hindi
2 Easiest way to add +91 before Mobile Number
एक्सेल में फ़ोन नंबर से पहले +91 जोड़ने के दो आसान तरीके हैं जो इस प्रकार है :-
1- Formula के द्वारा
मान लीजिये आपको मोबाइल नंबर का एक सेट दिया गया है जैसा की स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है। अब इस नंबर मे सभी नंबर के पहले +91 add करना है।
Formula के द्वारा +91 जोड़ने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:-
1.सबसे पहले उस सेल का चयन करें जिसमें आप +91 कोड जोड़ना चाहते हैं।
2. इसके बाद Formula Bar में निम्न Formula टाइप करें:
=CONCATENATE(“+91 “, A2)
3. जहाँ A2 वह सेल है जिसमें मोबाइल नंबर दिया है।
4. इसके बाद Enter की प्रेस करे.
5. अब आप देखेंगे की +91 कोड चयनित सेल में मोबाइल नंबर के आगे जोड़ दिया गया है।
अब उपरोक्त फॉर्मूला को सभी सेल मे ड्रैग कर दे आप देखेंगे सभी नंबर सेल के आगे +91 Add कर दिया गया है।
इसके बाद +91 Add कॉलम को कॉपी करे और वापस से Paste Special ऑप्शन के अंतर्गत दिये गए Paste as a Value ऑप्शन पर क्लिक कर वैल्यू मे कन्वर्ट करे और अब without +91 टाइप कॉलम को Delete कर दे। अब आप देखेंगे की आपकी +91 Add Mobile Number वाली कॉलम को without +91 टाइप कॉलम के स्थान पर शिफ्ट कर दी गई है।
How to Prefix +91 in Mobile Numbers in Excel
2. Use Text Format
आप Home Tab के अंतर्गत Number Format मे दिये गए Text ऑप्शन का प्रयोग करके भी आसानी से मोबाइल नंबर के
आगे +91 को एड़ कर सकते है। इसके लिए :-
1. सबसे पहले उन सभी सेल का चयन करें जिनमें फ़ोन नंबर हैं।
2. इसके बाद होम टैब पर क्लिक करें।
3. Number Format में, number format बॉक्स के आगे वाले तीर पर क्लिक करें।
4. फिर “More Format” चुनें।
5. Format Cells Dialog बॉक्स में, “कस्टम” श्रेणी का चयन करें।
6. टाइप बॉक्स में, निम्न Format को टाइप करें: +91#
7. अब ओके पर क्लिक करें।
+91 कोड चयनित सेल में टाइप मोबाइल नंबरों में जोड़ा जाएगा। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
How to Add Mr and Mrs in Excel before Names in Hindi
How do you add text and formulas in the same cell in Excel
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको जानकारी मिल गई होगी की कैसे मोबाइल नंबर के किसी भी सेट के आगे हम +91 या किसी भी कंट्री के कोड़ को जोड़ सकते है।
इसे भी पढे
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]
How to Insert Dash (-) between Numbers in Excel in Hindi
How to Add Trailing Zeroes and Numbers in Excel in Hindi
3 Way to Remove Extra Space before and after Number or Text in Excel
Simple Way to Add Plus (+) Sign Before Numbers in Excel in Hindi
How to Compare Two List in Excel in HindiHow to Merge Data in Duplicate Rows in Excel in Hindi