HOW TO CALCULATE DATE OF BIRTH IN EXCEL
DATEDIF FUNCTION EXCEL प्रोग्राम में दो DATES के बीच के अंतर को निकालने के लिए प्रयोग की जाती है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम DATEDIF FUNCTION की सहायता से अपनी जन्मतिथि को निकालना सीखेंगे।
जन्मतिथि की गणना करने के लिए हम यहाँ पर DATEDIF Function का इस्तेमाल करेंगे। आइए पहले हम इस फॉर्मूले का सिंटेक्स को समझते है जो निम्नप्रकार होता है।
DATEDIF (start_date,end_date,format_type)
DATEDIF Function समझने के लिए हमने इस फॉर्मूले को तीन भागों में बांटा है।
1. Start_Date: – यह हमारी पहली दिनाँक होती हैं, जैसे की Date Of Birth (जन्म की तारिख)
2. End_Date: – यह हमारी दूसरी दिनाँक होती हैं, जैसे की Today’s Date (आज की तारिख)
3. Format_Type: – Format Type के उदहारण नीचे दिए गए हैं।
“Y” = दो दिनांकों के बीच Total Years को निकालने के लिए।
“M” = दो दिनांकों के बीच Total Months को निकालने के लिए।
“D” = दो दिनांकों के बीच Total Days को निकालने के लिए।
“YM” = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Months को निकालने के लिए। सभी Years और सभी Days को छोड़कर।
“MD” = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Months को निकालने के लिए। सभी Years और सभी Month को छोड़कर।
“YD” = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Days को निकालने के लिए। सभी Years को छोड़कर।
मान लीजिये आप की जन्मतिथि १५-०५-१९९० है और आज की तारीख २०-०२-२०२० और अब हम जानना चाहते है की आज हम कितने साल के कितने महीने के तथा कितने दिन के हो गए है तो हम इस चित्र के द्वारा इसे समझाने की कोशिश करेंगे।
STEP -1 DAY
STEP-2 MONTH
STEP-3 YEAR
STEP-4 CALCULATE OVERALL AGE
इस प्रकार से हम देख सकते है की २०-०२-२०२० को हमारी उम्र २९ वर्ष , ९ महीने तथा ५ दिन हुए।
आशा की आपको एक्सेल में जन्मतिथि निकालनी आ गई होगी। अब आप इसकी प्रैक्टिस करे। और किसी भी प्रकार की समस्या होने एवं किसी अन्य जानकारी के लिए मुझे कमेंट करे ताकि मै उसे अपनी अगली पोस्ट में सम्पादित कर सकू।
यह भी पढ़े