एक्सेल मे कैसे एक ही सेल के अंदर मल्टिपल डाटा इन्सर्ट करे?
How to Enter Multiple lines in a Single Excel Cell- कई बार हमे एक्सेल मे ऐसा डाटा मिलता है जिसे एक हो सेल मे लिखना होता है जिसके लिए हमे मर्ज सेल, व्रप टेक्स्ट आदि का प्रयोग करना होता है जिसमे हमे काफी मेहनत करनी होती है डाटा को सेल मे सेट करने के लिए।
आज की इस पोस्ट मे हम एक आसान ट्रिक जानेंगे की कैसे हम आसानी से एक ही सेल मे मल्टिपल डाटा इन्सर्ट कर सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे।
How to Type Multiple Lines in a Cell in Excel
एक्सेल मे एक ही सेल में कई लाइन डालने के लिए निम्न चरणों का पालन करे :-
1. सबसे पहले उस सेल पर क्लिक करें जहाँ आपको टेक्स्ट की कई लाइंस को इन्सर्ट करने की आवश्यकता है।
2. अब पहली लाइन टाइप करें।
3. फिर कीबोर्ड से ऑल्ट + एंटर प्रेस करे और आप देखेंगे की उसी सेल मे हम 2 लाइंस भी आसानी से इन्सर्ट कर सकते है।
3. इस प्रकार जब तक आपको एक ही सेल मे लाइंस इन्सर्ट करना है बस ऑल्ट + एंटर दबाते रहे जब तक कि कर्सर वहां न पहुंच जाए जहां आप टेक्स्ट की अपनी अगली लाइन टाइप करना चाहते हैं।
How to Sum Numbers with Units in a Range in Excel in Hindi
How to Compare Two List in Excel in Hindi
अंत मे,
इस प्रकार से आप आसानी से एक ही सेल मे मल्टिपल लाइन को इन्सर्ट कर सकते है।
इसे भी पढे
Hide Confidential Data in Excel | जाने एक्सेल मे कैसे एक ट्रिक से छुपाए सीक्रेट डाटा?
How to Insert Dash (-) between Numbers in Excel in Hindi
How to insert Page Number in Excel Sheet in Hindi
How to use Excel Text to Columns Option in Hindi
How to add +91 before Mobile Number in Excel in Hindi