Excel Logical Function IF, AND, OR, NOT USE
Logical Function Excel में प्रयोग होने वाले अन्य फंक्शन में से एक है जिसके द्वारा हम किसी डाटा में एक दी गई कंडीशन के अनुसार उस डाटा में से value को search करने का कार्य करते है यह कंडीशन यूजर के द्वारा डिफाइन की जाती है इसमें यूजर द्वारा कम से कम 2 value डिफाइन करनी होती है की अगर कंडीशन True होती है तो क्या value उस डाटा में से निकले एवं कंडीशन False होने पर क्या value निकले तो आज की इस पोस्ट में हम Logical Function If, And, Or एवं Not के बारे में जानेंगे की इनका क्या Excel में क्या Use है तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
What is Logical Function
Logical function को समझने से पहले उन फंक्शन में प्रयोग होने वाले ऑपरेटर्स के बारे में जान लेते है
> Greater Than
< Less Than
= Equal to
>= Greater than or equal to
<= Less than or equal to
<> Not equal to
Use of Logical Function IF, AND, OR, NOT
1) IF Function, 2) AND Function, 3) OR Function 4) NOT Function
=IF(logical_test, value_if_true, value_if_false)
Arguments:-
logical_test- यहाँ हम उस कंडीशन को लेते है जिसके द्वारा हमें वैल्यू को चेक करना होता है।
Example-
=if(C2>80%,”A”,”B”) – Enter Result – “B” क्योकि C2 में जो वैल्यू दी गई है वो 74% है जो 80% से कम है.
निष्कर्ष :-
उपरोक्त डाटा में कुछ स्टूडेंट्स के नाम तथा उनकी % दी गई है तथा इस डाटा में हमें लॉजिकल फार्मूला if की सहायता से ग्रेड निकालनी है की जिन स्टूडेंट्स का % 82% से अधिक है उनकी ग्रेड “A” है तथा बाकि सभी “B” ग्रेड है .
2 – AND Function
=AND(logical1,[logical2],[logical3]….)
logical1:- इसमें हम पहली कंडीशन देते है जिसके द्वारा हमें वैल्यू को test करना है।
=AND(C2>70%,C2<80%) – Enter Result -“TRUE”
निष्कर्ष :-
ऊपर दिए गए उदाहरण में हमने AND function के अंदर दो कंडीशन दी है।
“C2>70%” – यह पहली कंडीशन है जिसमे C2 सेल में दी गयी वैल्यू को check किया जायेगा कि यह 70% से बड़ी है या नहीं।
C2>70%= True C2 में वैल्यू 74% दी गयी है जो कि 70% से बड़ी है इसलिए कंडीशन True होगी।
C2<80%= True C2 में दी गयी वैल्यू 80% से कम है इसलिए कंडीशन True होगी।
3- OR Function
=OR(logical1,[logical2],[logical3],[logical4],……)
logical1- पहली कंडीशन वैल्यू को टेस्ट करने के लिए।
ऊपर दिए गए उदाहरण में OR function के साथ हमने दो conditions लगाई है। यह एक -एक करके दोनों conditions को check करेगा।
पहली कंडीशन C2>80% में यह चेक करेगा कि C2 में दी गयी वैल्यू 80% से बड़ी है या नहीं।चूकी C2 में वैल्यू 74% दिया है जो कि 80% से जयादा है इसलिए कंडीशन True होगी।
दूसरी कंडीशन C2>90% यह C2 में दी गयी वैल्यू को देखेगा यह 90% से बड़ी है या नहीं। C2 में वैल्यू 74% दिया है जो कि 90% से ज्यादा नहीं है इसलिए यहाँ कंडीशन False होगी।
4- NOT Function
जैसा की इसके नाम से पता लगता है की NOT function..true को false में और false को true में बदल देता है। इसका मतलब यह है कि जब कंडीशन true होती है तो यह false में रिजल्ट देता है और जब कंडीशन false होती है यह true में रिजल्ट देता है।इसका Syntax निम्न होता है :-
Syntax-
=NOT(logical)
logical- इस argument में हम वैल्यू को चेक करने के लिए लॉजिक को डिफाइन करते है।
=NOT(C2>80%) Enter – Result = “True”
निष्कर्ष :-
ऊपर दिए गए उदाहरण में C2 में दी गयी वैल्यू 74% है जो 80% से कम है इसलिए कंडीशन False होगी। पर NOT function हमेशा opposite रिजल्ट देता है इसलिए रिजल्ट हमे True मिलेगा।
नेस्टेड IF स्टेटमेंट क्या है?
एक नेस्टेड IF कथन कई If के साथ एक एक्सेल सूत्र के रूप में परिभाषित किया गया है यदि स्थिति। इसे “ नेस्टेड ” कहा जाता है क्योंकि आप मूल रूप से किसी अन्य IF स्टेटमेंट के अंदर IF स्टेटमेंट डाल रहे हैं और संभवतः उस प्रक्रिया को कई बार दोहरा रहे हैं।
और अधिक पढ़े……
Use and Difference between Excel Logical Function IF and …
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद Ms Excel के Logical Function – IF, AND, OR, NOT के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Excel से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.
यह भी पढ़े
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?
What is Wildcard Characters in Excel and its use with Sumif and Countif Function
What is Advance Excel and how to benifits in jobs
Use of Excel Static Formulas Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs with Example
USE OF EXCEL FORMULAS SUM, SUMIF & SUMIFS WITH EXAMPLE
How to use Array Formula in Hindi with Example
Important Excel Text Category Functions with Examples
Jobs Required Excel Static Formulas, Average, Averageif, Averageifs