Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

Types of Computer Courses for Beginners| जाने कौन सा कम्प्युटर कोर्स आपके लिए बेहतर है?

 

कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं ? 


best computer courses list| 1 year computer courses list| types
of computer courses after 12th| types of computer courses for beginners|6-month
computer course name| 3-month computer course list | types of computer courses
in India


अगर आपको कम्प्युटर की ABCD भी नहीं पता आप नए है
और आपने कम्प्युटर सीख कर कुछ करने की सोचा है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है क्योकि
आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के द्वारा आपको बेसिक कम्प्युटर प्रोग्राम की लिस्ट बताने
वाले है जिसे पढ़ने के बाद आप स्वयं सोच सकते है की कौन सा कम्प्युटर कोर्स आपके लिए
बेहतर होगा।  


वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है, क्योंकि आज हर जगह कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है।
अगर आप
Computer के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपसे
कंप्यूटर कोर्स के बारे में पूछा जाता है कि आपने किस कोर्स से कंप्यूटर डिग्री
प्राप्त की है
, इसलिए आपको कंप्यूटर कोर्स को करना आवश्यक है। आज
हम अपनी इस पोस्ट में लगभग सभी बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानेंगे।


कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं ?


आज कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। स्कूल, कॉलेज, घरों, दुकानों, आफिसों सभी जगह
कंप्यूटर के द्वारा ही कार्य किया जाता है। आज के समय में लगभग सभी नौकरियों में
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है।


Types of Computer Courses for Beginners



आपके द्वारा कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आपको इन संस्थानों में
अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है। आज हम आपको उन विभिन्न कंप्यूटर कोर्स के बारे
में बताएंगे
, जो आपको किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में
नौकरी दिलाने में मदद करेंगे।


कंप्यूटर कोर्स मुख्य रूप से प्रकार के होते हैं


  • Certification Computer Courses
  • Diploma Computer Courses
  • Degree & Others Computer Courses


Certification Computer Courses List


इस कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारियां
बताई जाती है। इसमें आपको कंप्यूटर के सभी
Parts के बारे
में जानकारी दी जाती है। इसमें आपको कंप्यूटर को चालू व बंद करना
, इनपुट, आउटपुट वह इंटरनेट
के बारे में जानकारी
, फाइल, फोल्डर, ई-मेल बनाना व सेव करना, MS-Word, MS-EXCEL, MS-POWER तथा INTERNET आदि के
बारे में जानकारी दी जाती है।

List of Certificate Computer Courses


  • BCC (Basic Computer Courses by NIELIT)
  • CCC (Course on Computer Concept by NIELIT)
  • Certificate in Microsoft Office
  • Certificate in Graphics Designing
  • Certificate in Web Designing
  • Certificate in Financial Accounting (Tally)
  • Certificate in Programming Languages etc.  


सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स हेतु योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम पांचवीं पास होना अनिवार्य है
ताकि आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं पढ़नी वह लिखनी आ सकें। अगर आप दसवीं या
बारहवीं कक्षा पास करके इस कोर्स को करते हो तो आपको किसी भी संस्थान में काम आसानी
से मिल सकता है।

Certification Computer Courses एक सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स होता है, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट
दिया जाता है। जो आपके कैरियर में काम आता है।  
  


सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है?


सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स 3 से 6 महीनों तक के होते हैं। अलग-अलग कोर्स की सूची के
अनुसार इनका समय भी अलग-अलग होता है। फिलहाल हमारे संस्थान
Excellent Computer Education, Lucknow मे इन कोर्स की अवधि 2-3 माह तथा Fee ₹3000 से ₹5000 तक है।


सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स करने पर जॉब और सैलरी क्या होती है?


अगर आप सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स को करते हो, तो आपको Computer Operator, Office Assistant, Back Office, Front Office
 
और Data
Entry
आदि की जॉब मिल सकती है। Data Entry में आपको केवल डाटा को कंप्यूटर में लिखना होता
है। इन जॉब में काम के हिसाब से आपको माह की
8000 से 15000 तक
सैलरी दी जाती है।


 Diploma Computer Courses List


Types of Computer Courses for Beginners


Diploma Computer Courses में आपको कंप्यूटर के दोनों पार्ट साफ्टवेयर और
हार्डवेयर के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को
वेबसाइट डिजाइनिंग
, वेबसाइट डिवलेपमेंट, एप्लीकेशन डिवलेपमेंट, साफ्टवेयर टेस्टिंग आदि महत्वपूर्ण Topics को सिखाया जाता है।

साथ ही इस कोर्स के दौरान अलग-अलग तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और
वैब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि भी सीखते है।


List of Diploma Computer Courses


  • Advance Diploma in Computer Application (ADCA).
  • Diploma in Computer Application (DCA)
  • Professional Diploma in Graphic Designing.
  • Professional Diploma in Digital Marketing.
  • Diploma in Financial Accounting with Office (DFA)


1. Advance Diploma in Computer Application

यह कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स सबसे Popular Course है। India में सबसे ज्यादा व्यक्ति दसवीं और बारहवीं कक्षा
पास करके इस कोर्स को चुनते हैं। इस कोर्स में आप
Basic level से लेकर Advanced
level
तक कंप्यूटर को सीखते हैं।


Advance डिप्लोमा
कोर्स कितने महीनों का होता है
?

इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है।

Advance डिप्लोमा
कोर्स फीस

इस कोर्स को सीखने की फीस 8000 से 18000 होती है।

Advance डिप्लोमा
कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको Computer Operator, Data Entry Operator, Office
Executive, Account Executive,
Graphics Designer इत्यादि की जॉब मिल सकती है। इसमें आपको 15000 से 20000 तक सैलरी
मिल सकती है।


2. Professional Diploma in Graphic Designing

यह भी बहुत अच्छा डिप्लोमा कोर्स है अगर आपको डिजाइनिंग मे रुचि है तो
यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

Graphic Designing का डिप्लोमा
कोर्स कितने महीनों का होता है
?

इस कोर्स को कंप्लीट करने में 6  माह तक का समय लग सकता हैं ।

Graphic Designing डिप्लोमा
कोर्स की फीस

इस कोर्स की फी 5000 से 15000 रूपए तक हो सकती है। अलग-अलग मान्यता प्राप्त
कोर्स की अलग-अलग फीस है।

Graphic Designing Professional डिप्लोमा कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद आपको Graphic Designer, DTP Operator, Freelance work, Logo Designer
etc
जॉब करने में सक्षम हो जाते है और शुरू
में आपको
15000 से 20000 तक सैलरी
मिल सकती है।


3. Professional Diploma in Digital Marketing

यह बहुत ही बेहतरीन कोर्स है, वर्तमान समय मे Digital Marketing का बहुत बड़ा स्कोप है। अगर आप इस कोर्स को सीखते
हो तो आपका करियर बहुत ही अच्छा होगा। इस कोर्स को आप दसवीं
, बारहवीं या ग्रेजुएट करने के बाद भी सीख सकते हो।

Digital Marketing कोर्स
कितने महीनों का होता है
?

Digital Marketing कंप्यूटर
कोर्स को पूरा करने में आपको
6 से 12 महीनों का समय लगेगा।

Digital Marketing कोर्स
फीस

इस कोर्स को करने की फीस 10000 से लेकर
30000 तक के बीच होगी।

Digital Marketing डिप्लोमा
कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद आपको Digital Marketing Manager, SEO Executive, SMM Executive,
Google Ads Creator, YouTube, Blogging
etc में जॉब मिल सकती है और जॉब मिलने पर  आपको 15000 से 30000 तक सैलरी दी जाएगी।

4. Advance Diploma in Financial Accounting (DFA)

Advance Diploma in Financial Accounting कोर्स के द्वारा आपको अकाउंटिंग का पूरा ज्ञान हो
जाता हैं। इस कोर्स को करने पर आप अपने करियर को अकाउंटिंग फील्ड मे बेहतर बना
सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 12 कॉमर्स के साथ पास होना जरूरी
है।

Advance Diploma in Financial Accounting कोर्स कितने महीनों का होता है?

Advance Diploma in Financial Accounting कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स को Complete करने के लिए आपको 6 से 12 महीनों का समय लगेगा।

Advance Diploma in Financial Accounting डिप्लोमा कोर्स फीस

Advance Diploma in Financial Accounting डिप्लोमा कोर्स की Institute के हिसाब से अलग-अलग फीस होती है, फिर भी इसकी फी लगभग 8000 से 20000 तक हो सकती
है।

Advance Diploma in Financial Accounting डिप्लोमा कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आपको Computer Operator, Data Entry
Operator, Part Time/Full Time Accounting
का वर्क मिल सकता है।   और इन जॉब
पर आपको
15000 से 25000 तक
सैलरी दी जाएगी।


Degree & Other Computer Courses


Types of Computer Courses for Beginners


Computer Courses से संबन्धित
बहुत सारे डिग्री कोर्स होते है
, आप जिस भी क्षेत्र मे
डिग्री कंप्यूटर कोर्स करते हैं तो आपको उस क्षेत्र से कंप्यूटर कोर्स की डिग्री
दी जाती है। इसमें दो सबसे महत्वपूर्ण कोर्स है।

  • B.Tech
  • BCA

1. B.Tech Degree Computer Course

B.Tech यह एक
महत्वपूर्ण डिग्री कोर्स है। इसमें आपको सॉफ्टवेयर बनाना
, कम्प्युटर प्रोग्राममिंग, वैबसाइट बनाना, वेबसाइट
चेक करना
, हैकिंग आदि का कार्य सिखाया जाता है, यह कोर्स University के माध्यम
से किया जाता है। इस डिग्री कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको किसी भी
Multinational कंपनी में जॉब मिल जाएगी।

B.Tech Degree Computer Course योग्यता

B.Tech डिग्री
कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आपको बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। आपकी बारहवीं
कक्षा पास
Science से होनी चाहिए। B.Tech degree करने के लिए 12वीं कक्षा में गणित विषय होना अनिवार्य है।

B.Tech Degree Course कितने महीनों का होता है?

B.Tech डिग्री
कंप्यूटर कोर्स
4 साल का होता है पर आप Science से करते हैं तो आप का B.Tech Degree Computer कोर्स 3 साल का होगा।

B.Tech Degree कंप्यूटर
कोर्स फीस

B.Tech Degree कंप्यूटर
कोर्स की फीस
200000 से ₹500000 तक होगी
अगर आप यह कोर्स कम फीस में करना चाहते हैं तो आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने की
कोशिश करें।

B.Tech Degree कंप्यूटर
कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

B.Tech करने के
बाद आप इंजीनियर
, गूगल, सॉफ्टवेयर बनाना, हैकिंग आदि क्षेत्र में जॉब कर सकते है। इन
क्षेत्रों में जॉब मिलने के बाद आपकी सैलरी
50000 से ₹100000 तक होगी।

2. Bachelor of Computer Application (BCA)

बैचलर ऑफ डिग्री कंप्यूटर एप्लीकेशन में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेबसाइट डिजाइन करना, एप्लीकेशन डिजाइन करना, साफ्टवेयर व कंप्यूटर के सभी चीजों के बारे में
बताया जाता है।
बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स योग्यता

बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आपको बारहवीं में पास होना
अनिवार्य है। साथ ही साथ
12वीं में 45% से अधिक मार्क्स
होने चाहिए।

बैचलर डिग्री कोर्स कितने महीनों का होता है?

बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स 3 साल का होता है।

बैचलर डिग्री कोर्स फीस

बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग
होती है पर इसके लगभग फीस
100000
से 200000
पर तक
हो सकती है।

बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने पर जॉब और सैलरी

डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको IT सेक्टर, Telecom, Collector जॉब मिल सकती है। इन सेक्टर में आपकी सैलरी 60000 से ₹100000 तक
होगी।


NIELIT O Level New Exam Pattern 2023 |जाने क्या है O Level New Exam Syllabus?

TOP 10 MBA COLLEGE LIST IN INDIA | जाने भारत के 10 प्रसिद्ध MBA कॉलेज ?

जाने 10 सबसे कठिन सरकारी परीक्षा अगर इसमे सफल तो लाइफ हो गई सेटल |Top 10 Toughest Government Exams in India

जाने देश और प्रदेश के टॉप मेडिकल कॉलेज, अगर यहा मिल गया एडमिशन तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले | Top 10 Medical College List with Fee Structure in India


अंत मे,

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको कम्प्युटर कोर्स की लिस्ट का ज्ञान
हो गया होगा और इसे पढ़ने के बाद आपको कौन सा कम्प्युटर कोर्स सीखना चाहिए इसका निर्णय
लेने मे भी आसानी होगी।

इसे भी पढे  

Best Computer Courses List after 12th | जाने 12वी के बाद कौन से कम्प्युटर कोर्स हो सकते है आपके लिए फायदेमंद

Best Computer Training Center in Lucknow -Excellent Computer Education

Best Hindi, English Computer Typing Institute in Lucknow-Excellent Computer Education

COMPUTER CERTIFICATE COURSES IN LUCKNOW

Learn Graphics Designing Course in Lucknow-Excellent Computer Education

क्या आपको पता है अपने भारत में कौन सी टॉप 10 आईटी कंपनियां है?

क्या आपको पता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन से देश डिजिटल भुगतान का उपयोग करते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Company

Breakfast procuring nay end happiness allowance assurance frankness. Met simplicity nor difficulty unreserved allowance assurance who.

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Marketing
  • Photography
  • Science
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • UX/UI Design
  • Web Development
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer Education Indira Nagar Provide Job Oriented Computer Training Online and Offline both very low price. 

Quick Links

About Us

Terms of Use

Our Team

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Terms & Conditions

Privacy Policy

Career

Download Our App

© 2024 Created with Excellent Computer Education, Lucknow