एक्सेल को CSV फ़ाइल में कैसे बदलें
CSV फाइल का पूरा नाम Comma-Separated Values है जिसका उपयोग सारणीबद्ध डेटा (Tabulated Data) को सरल
टेक्स्ट फॉर्मेट में रखने के लिए किया जाता है। CSV फॉर्मेट उपयोगकर्ताओं को डेटा की त्वरित समीक्षा करने और
यदि आवश्यक हो तो सुधार करने में मदद करता है। CSV फॉर्मेट में डेटा को एक सरल रूप में प्रस्तुत
किया जाता है ताकि एक नया उपयोगकर्ता भी बिना अनुभव के आसानी से डाटा को समझ सके,
तो आज किस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम एक्सेल की एक फाइल को CSV फाइल में
बदल सकते है.
How to Convert Excel to CSV File
एक्सेल की फाइल को CSV फाइल में बदलने के लिए निम्न चरणों का पालन करे:-
चरण -1: सबसे पहले वह फाइल खोले जिसे CSV फाइल में बदलना है. जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में फाइल दिखाई गई है जिसे हमें CSV फाइल में बदलना है.
चरण -2: इसके बाद फाइल मेनू में क्लिक कर Save as आप्शन पर जाए या
Save as बॉक्स को खोलने के लिए कीबोर्ड से F12 बटन प्रेस करे.
चरण -3: अब फाइल नाम में वह नाम टाइप करे जो आप अपनी CSV
फाइल को देना चाहते है तथा Save as type से ड्राप डाउन से CSV (Comma Delimited)
फॉर्मेट का चुनाव करे.
चरण -4: अब आपकी फाइल एक्सेल से CSV फाइल में बदली जा चुकी है. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
How do you add text and formulas in the same cell in Excel
How to Convert Units in Excel, MM to M, CM, Feet and Inches in Hindi
How to Convert Formulas to Value in Excel in Hindi – New!
How to Convert Number to Words in Excel in Rupees Format in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल फाइल को CSV फाइल में
बदलना आ गया होगा.
Also Read
How to Find Last Monday of the Month Date in Excel in Hindi
How to Highlight Every Other Row in Excel in Hindi
How to Highlight Invalid Data in Excel in Hindi
How to Insert Dash (-) between Numbers in Excel in Hindi
How to Insert Sparklines in Excel 2016 Step by Step in Hindi
How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi
How to Make Salary Sheet in Excel with Formulas Step by Step in Hindi