एक्सेल फार्मूला Xlookup का उपयोग
आपने एक्सेल में Lookup, Vlookup और Hlookup फार्मूला का बहुत प्रयोग
किया होगा और आप इन फंक्शन में परांगत भी
हो गए होंगे लेकिन क्या आप जानते है की एक्सेल के नए संस्करण 365 और 2019 में एक
नया फंक्शन दिया गया है Xlookup जिसका आप प्रयोग करना जान जायेंगे तो गारंटी है की
आप Lookup, Vlookup और Hlookup फंक्शन का प्रयोग करना बंद कर देंगे.
तो आज की इस
पोस्ट में मै आपको एक्सेल के इस नए फंक्शन Xlookup का Use बताने वाला हूँ तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढियेगा.
What is XLookup Function in Hindi
Xlookup फंक्शन
Excel के न्यू संस्करण 365 और 2019 में दिया गया है यह
फंक्शन भी Lookup केटेगरी के अंतर्गत दिया गया है. ये फंक्शन Vlookup और Hlookup से अलग है। क्योकि Vlookup और Hlookup में हम lookup value को डाटा में बाई ओर से दाई ओर सर्च करते है। जबकि
Xlookup फंक्शन
में हम lookup value को डाटा में बाई तथा दाहिनी ओर दोनों तरफ से बिना डाटा को आगे
पीछे या कॉपी पेस्ट करे आसानी से सर्च कर सकते है।
Use of Xlooup Function in Hindi
Xlookup फंक्शन का इस्तेमाल करने से पहले उसके सिंटेक्स को समझ लेते
है.
Xlookup Function
का Syntax निम्न है:-
=Xlookup(lookupvalue, lookuparray,
returnarray)
Lookupvalue –
lookup value वह वैल्यू होती है जिसे हमें डाटा में सर्च करना है.
Lookuparray– Lookuparray में हम उस रेंज को लेते है जिसमे lookup value
देखनी है.
Returnarray – returnarray में हम उस कॉलम को लेते है जिसमे से हमें रिजल्ट
को पाना है.
अब देखते है कि Xlookup काम कैसे
करता हैं:-
सबसे पहले हम एक डाटा लेते हैं जिसमे कुछ कर्मचारियों के नाम, कोड, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दिए गए है, और हम
इस डाटा में ये चाहते हैं कि हम जिस भी कर्मचारी का नाम टाइप करें तो उसका कोड आ
जाये.
आप देख सकते है की डाटा में कोड lookup value के दाहिनी ओर दिया गया
है.
लगा कर Xlookup टाइप करके bracket (“ लगाएंगे
Lookup value में हम
वो सेल चुनेगे जो हमे देखना है। यहां पर (Rahul) का डाटा देखना हैं और उसका क्या ‘code’ है ये
देखना है.
Lookup array में हम
डाटा में वो सारे Name सेल चुनेगे जहां पर हमे ‘Rahul’ देखना है. इसके लिए हम रेंज (B2:B10) को लेंगे.
उसके बाद हमे return
array में वो cells चुनेगे जहाँ हमे code देखना है इसके लिए हम रेंज (A2:A10) को लेंगे.
अब हमें ब्रैकेट बन्द करना हैं और Enter प्रेस
करना है.
अब आप देख सकते है की डाटा के सेट में Rahul
का Code 114 है जो दाहिनी ओर दिया है.
इसी तरह से हम lookup value को डाटा में बाये से दाये भी देख सकते
है. अब जैसे हमें Rahul का Mobile No ज्ञात
करना है तो इसके लिए हम फार्मूला को रिवर्स कर देंगे. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट
में दिखाया गया है.
Xlookup से हम
आसानी से दाये और बाये जो भी डाटा लेना हैँ, उसे ले सकते है बिना
किसी भी डाटा को दाये या बाये कॉपी किये बिना.
Top 40 Excel Related Jobs Interview Questions and Answer in Hindi
How to use Choose Function with Vlookup in Excel in Hindi
ADVANCE EXCEL VlOOKUP FUNCTION USE IN HINDI
5 Differences between Lookup, Vlookup and Hlookup in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में इसके नए फंक्शन Xlookup
का प्रयोग करना आ गया होगा.
Also Read