ADVANCE EXCEL HLOOKUP FUNCTION USE IN HINDI
आज की इस पोस्ट मे मै आपको Advance Excel के एक और Important Formula HLookup के बारे मे विस्तार से तथा Example सहित समझाऊंगा की किसी Office मे जब आप जाते है तो Excel HLookup Function के बारे मे क्यो और क्या पूछा जाता है? यह मेरा दावा है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद HLookup Function पर काम करना तथा HLookup Functionकी पूरी जानकारी हो जाएगी तथा इससे Related और भी Post मे इसके Examplesदिये गए है जिनहे आप ठीक से रीड करे क्योकि Excel मे वैसे तो सभी Functions important है पर इसके बारे मे Interviews मे अधिकतर पूछा जाता है तो आइए समझते है:-
HLookup Function with Example
HLookup Function Syntax –
[Range Lookup ] – यह optional है यहाँ अगर हमें Data में से Exact Value निकालनी होती है तो हम False लिखते है तथा हमें Data से Approximately Value निकालने के लिए True लिखा जाता है अगर हम यह नहीं लिखेंगे तो Data से हम सही वैल्यू नहीं भी निकाल सकते है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना होता है जैसा की नीचे Table में दिखाया गया है।
How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
10 Basic Differences Between Excel Worksheet and Workbook in Hindi