Table of Contents
ToggleXML File को Excel में कैसे खोले
XML का पूरा नाम एक्स्टेंसिबल
मार्कअप लैंग्वेज होता है. XML फ़ाइल फॉर्मेट, वेब पर काफी सामान्य रूप से
उपयोग किया जाता है। आप XML
फ़ाइल का सीधे रूप से उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि यह मनुष्यों द्वारा पढ़ने के लिए नहीं
होती बल्कि XML फाइल को केवल हमारी मशीन ही पढ़ सकती है।
परन्तु आप XML फाइल को एक्सेल में इम्पोर्ट कर डेटा के साथ काम एवं उसका
विश्लेषण आसानी से कर सकते है, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम
किसी XML File को एक्सेल में खोल सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को
ध्यान से अंत तक पढ़े.
What is XML File (XML फाइल क्या है)
XML का पूरा नाम एक्स्टेंसिबल
मार्कअप लैंग्वेज है । XML फ़ाइल, डेटा को ऐसे प्रारूप में रख सकती है जिसे ऐप्स और सिस्टम द्वारा आसानी से पढ़ा जा
सकता है।
लेकिन इंसानों के लिए इसे पढ़ना इतना आसान नहीं है, यही वजह है कि हमें इसे एक ऐसे फॉर्मेट में बदलना
पड़ सकता है जिसका इस्तेमाल करना आसान हो।
यदि इसमें बहुत अधिक टेक्स्ट डेटा है, तो आप XML फ़ाइल को पढ़ने के लिए टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर
सकते हैं, और यदि इसमें डेटा है, तो आप उस XML फ़ाइल को एक्सेल में
आयात (Import) कर सकते हैं और फिर डेटा के साथ काम कर सकते हैं।
वेब पर डेटा को स्टोर और ट्रांसमिट करने के लिए XML को एक फाइल फॉर्मेट के रूप में काफी व्यापक रूप
से स्वीकार किया जाता है।
How to Open CSV File in Excel in Hindi
How to Open/Import XML File in Excel
XML फाइल को एक्सेल में खोलने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
1- सबसे पहले एक खाली सीट को
खोले जिसमे आपको XML फाइल को इम्पोर्ट करना है.
2- इसके बाद एक्सेल में डाटा
टैब के अंतर्गत Get External Date ग्रुप में दिए गए From Other Sources आप्शन पर
क्लिक करे क्लिक करते है आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देती है जैसे की स्क्रीन शॉट
में आप देख सकते है.
3- इस स्क्रीन में 3 नंबर पर दिए गए आप्शन From XML Data Import पर
क्लिक करे.
4- From XML Data Import पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और स्क्रीन
दिखाई देगी जहा से आपको XML File का चुनाव करना है. जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट में
दिखाया गया है.
How to SUM values between two dates using SUMIFS Function in Excel
5- XML File का चुनाव करने के
पश्चात जैसे ही आप XML File को एक्सेल में इम्पोर्ट करेंगे तो एक और स्क्रीन आपके
सामने खुलकर दिखाई देगी जिसमे उस सेल के नाम दिया होगा जहा पर आप डाटा को इम्पोर्ट
करना चाहते है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है.
6- अब आपके OK करते ही XML
File Format एक्सेल में इम्पोर्ट हो जाता है जैसा की आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख
सकते है.
7. अब आप आसानी से उपरोक्त XML File को देख व पढ़ सकते है.
How to use Choose Function with Vlookup in Excel in Hindi
How to use Concatenate Formula in Excel with Examples in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में XML File को खोलना
आ गया होगा.
Also Read
How to use EOMONTH Function in Excel in Hindi
How to use Excel Text to Columns Option in Hindi
How to use IF formula with AND in Excel in Hindi
How to use IF formula with OR in Excel in Hindi
Use Vlookup Formula to Another Sheet and Workbook in Excel
Use of Excel information Function ISBLANK, ISEROOR, ISNUMBER and ISTEXT in Hindi
What is Advance Filter in Excel in Hindi (एडवांस फ़िल्टर क्या है)
What is Data Validation in Excel with Example in Hindi