Subtract चार Basic
अंकगणितीय ऑपरेशन Sum, Subtract, Multiply तथा Division में से एक है, तथा प्राथमिक स्कूल में पढने वाला प्रत्येक छात्र
इसे जानता है कि एक संख्या को दूसरे से घटाने के लिए ऋण चिह्न (-) का उपयोग किया
जाता हैं। आप अपने वर्कशीट में किस तरह से
एक संख्या को दूसरी संख्या से घटा सकते हैं इसे हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे की
Excel में हम किसी संख्या का Subtract (माइनस) किस प्रकार से कर सकते है, तो इसे
जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े .
Subtract Formula In Excel
Excel में एक संख्या को दूसरी संख्या से SUBTRACT (माइनस) करने के लिए कोई फ़ंक्शन मौजूद नहीं है। बस हम इसे एक साधारण घटाव ऑपरेशन द्वारा कर सकते
है जिसके लिए, आप ऋण
चिह्न (-) का उपयोग
करते हैं ।
मूल एक्सेल घटाव फॉर्मूला इस प्रकार है:
= नंबर 1 – नंबर 2
उदाहरण के लिए, 20 को 100 से घटाने के लिए, नीचे
दिए गए सूत्र को लिखें और रिजल्ट के रूप
में आपको 80 प्राप्त होगा :
=100-20
इसे अपनी एक्सेल वर्कशीट में निकालने के लिए
निम्न सूत्र दर्ज करें:
जिस सेल में आप रिजल्ट दिखाना चाहते हैं, उस सेल में पहले ( = ) का चिन्ह लिखें ।
इसके बाद पहले नंबर को माइनस साइन के बाद दूसरे
नंबर को टाइप करें। जैसे – =100-20
Enter के को प्रेस कर रिजल्ट को प्राप्त करें।
उदाहरण
नीचे एक प्रोजेक्ट
का उदाहरण दिया गया है जिसमे Budget cost है तथा साथ ही उसका Actual cost भी दिया गया है अब हमें यहाँ
पर दोनों budget cost का Variance (अंतर) निकालना है.
इसके लिए हम Actual Cost में से Budget Cost को
माइनस करेंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
इसके बाद Enter Key को प्रेस कर रिजल्ट को
प्राप्त करे तथा उपरोक्त फार्मूला को नीचे की सेल में ड्रैग कर बाकि सभी सेल का
रिजल्ट प्राप्त करे.
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट तथा उदाहरण देखने के पश्चात
आपको Excel में दो संख्या के बीच Subtract (माइनस) करना आ गया होगा. अगर पोस्ट
आपको पसंद आई हो या एक्सेल से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से
पूछ सकते है.
Calculate Present Value of Investment and EMI in Excel Using PV Function
Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions
Difference between Tally and MS Excel and which is better Software
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
How Many Types Chart in MS Excel its Uses and Advantages
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]