आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम डाटा
को इंटर करने के साथ-साथ उस पर बॉर्डर भी अपने आप लगा सकते है, तो इसके लिए पूरी
पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा साथ में प्रैक्टिकल भी करते चले.
How to Add Borders Automatically to Cells in Excel
डेटा इंटर करते समय ऑटोमेटिकली बॉर्डर को सेल में
लगाने के लिए, कृपया निम्न चरणों का पालन करें:
1. उन सेल को सेलेक्ट करे जिन सेल्स में आप डाटा
इंटर करते समय सेल्स पर ग्रिडलाइन्स को दिखाना चाहते हैं। इस उदाहरण में, मैं A1: D10 सेल की
श्रेणी का चयन करूंगा।
2. होम टैब पर
क्लिक करें तथा इसमें दिए गए Conditional Formatting option पर क्लिक करे एवं इसमें नीचे की ओर दिए
गए New Rules option पर क्लिक करे. जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
3. New Rules option बॉक्स में, क्लिक करें और उसके
बाद इस सूत्र को इस बॉक्स में इंटर करे = COUNTA ($ A1: $ D10)> 0
4. फिर फॉर्मेट
सेल्स डायलॉग पर जाने के लिए न्यू
फॉर्मेटिंग रूल डायलॉग में फॉर्मेट बटन पर क्लिक करें, बॉर्डर टैब पर क्लिक
करें और आउटलाइन बॉर्डर चुनें , जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
5. और फिर डायलॉग्स
को बंद करने के लिए
ओके बटन पर क्लिक
करें । अब, जब आप अपने चयनित रेंज के किसी भी सेल में डेटा
टाइप करते हैं तो ग्रिडलाइन आपके द्वारा सेलेक्ट कॉलम A से कॉलम D में स्वचालित
रूप से बॉर्डर को लगाता जाएगा।
अंत में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट समझ में आई होगी तथा
आपको यह भी समझ में आ गया होगा की कैसे हम डाटा को इंटर करने के साथ-साथ उस पर
बॉर्डर को भी अपने आप लगा सकते है. अगर एक्सेल से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो
कमेंट्स कर हमसे पूछ सकते है.