Microsoft
Word, Ms Office पैकेज का एक शक्तिशाली एप्लीकेशन
सॉफ़्टवेयर है जो हमें ऑफिस के कार्यो के
साथ-साथ कंप्यूटर से सम्बंधित सभी कार्य जैसे – लैटर, एप्लीकेशन, बायोडाटा आदि बनाने
के लिए उपयोग किया जाता है. आज की पोस्ट में हम Ms Word के 5 प्रमुख उपयोगो तथा
इसके Features को जानेंगे तथा इससे सबंधित कुछ सवालो को भी जानेंगे तो पूरी पोस्ट
को ध्यान से पढ़े तथा Ms Word से सम्बंधित कोई भी प्रशन हो तो कमेंट्स के माध्यम से
पूछ सकते है जल्द ही आपके सवालो का जवाब आपको दिया जायेगा.
What is MS Word | MS Word क्या है
MS Word का पूरा नाम ‘Microsoft Word‘ है तथा इसे Word Processor के नाम से भी जाना जाता है. इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत हम Documents को बना सकते है, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि का कार्य आसानी से कर
सकते है. MS Word को Microsoft Corporation द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office Package का एक Application Software है इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 1983 में डेवेलोप
किया था. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी
की स्थापना 4
अप्रैल 1975, में अल्बकरीक, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी.
Features of Ms Word | MS Word की विशेषताए
MS Word की विशेषताएँ निम्नलिखित है :-
1. MS Word की सहायता से आप डॉक्यूमेंट
बना सकते हैं,
तथा बनाए गए डाक्यूमेंट्स
में आसानी से एडिटिंग और फोर्मटिंग भी कर सकते है।
2. आप इसमें फॉन्ट के आकार और प्रकार को आसानी से बदल सकते हैं ।
3. आप
अपने डाक्यूमेंट्स में पेज नम्बर, हैडर और फुटर को आसानी से जोड़
सकते हैं ।
4. इस सॉफ्टवेयर में स्पेलिंग सम्बंधित त्रुटी की जाँच तथा उनका निदान अपने आप
हो जाता है ।
5. इसमें हम लैटर, एप्लीकेशन, बायोडाटा
इत्यादी आसानी से बना सकते है.
6. इसमें टेबल बनाकर उसे टेक्स्ट में जोड़ सकते हैं.
7. यह आपको मेल मर्ज जैसी सुविधा भी प्रदान करता है जिसकी
सहायता से आप एक ही डॉक्यूमेंट की कई copy कुछ ही सेकंड में बना सकते है।
5 Uses of MS Word
MS Word के 5 उपयोग निम्नलिखित हैं:-
Ms Word का उपयोग शिक्षा में भी बहुत अधिक
किया जाता है इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत स्टूडेंट्स तथा शिक्षक आसानी से अपने नोट्स,
asignment आदि बना सकते। आजकल तो बहुत से शिक्षक अपने स्कूल के परीक्षा पेपर भी
इसी सॉफ्टवेयर पर खुद ही बना लेते है जिससे उनका समय तथा पेपर में त्रुटी होने की
सम्भावना भी कम होती है.
तकनीकी प्रगति में तेजी के साथ, कई कंपनियां यह चाहती हैं कि उनके यहाँ जो भी
कर्मचारी रखा जाए उसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान जिसमे कम से कम उस कर्मचारी को एमएस
वर्ड पैकेज का तो ज्ञान होना ही चाहिए। यदि आपको इस
पैकेज का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से नौकरी पा सकते है.
रिज्यूमे बनाने में सहायक
अधिकांश कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने छात्रों
को Microsoft Word पैकेज का उपयोग करके असाइनमेंट को बनाने का
कार्य भी देते है।एमएस वर्ड के
अंतर्गत हम नौकरी के लिए एक से एक प्रोफेशनल resume आदि भी बना सकते है.
पुस्तकों के निर्माण में सहायक
सभी प्रसिद्ध पुस्तक और लेख को लिखने के लिए लेखक
Microsoft Word का उपयोग करते हैं।एमएस वर्ड में
एक पुस्तक लिखना आसान है और यह आपको विभिन्न विशेषताएं प्रदान करता है, जो आपको दस्तावेज़ को प्रारूपित करने और
प्रिंट करने की अनुमति देता है।
5. ऑनलाइन और
ऑफलाइन कारोबारमें सहायक
अगर आपको Microsoft Word पर अच्छे
से कमांड है तो आप छोटे व्यवसायों को भी शुरू कर सकते हैं जैसे लोगों के लिए लेख
लिखना । इसके अलावा, आप अपनी ऑनलाइन वेबसाइट भी बना सकते हैं जहाँ
लोग आसानी से आप तक पहुँच सकते हैं और अपने उत्पादों या सेवाओं की खरीद कर सकते
हैं।
10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi
Difference Between Save and Save as in Hindi
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
अन्त में
आशा है की
पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word के उपयोग तथा इसकी विशेषताओ के बारे में
जानकारी प्राप्त हो गई होगी.
What is MS Office Course, Course Eligibility, Duration and Fee
What is Macros in Ms Word with Example and Shortcut Keys
What is formatting in ms word and its types in hindi
What is macros write the steps for creating macros in hindi