आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की MS Office Course क्या है, इस Course की Eligibility,
Duration and Fee क्या होती है, तो इसे जानने के लिए
पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को
मिलती रहे।
What is Ms Office [Ms Office क्या है?]
MS Office एक Application Software हैं| जिसे अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया है, जिसके Founder Bill Gates जी है. इस Software का विश्व में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता हैं|
MS Office का प्रयोग Letter Writing, Resume, Mail Merge आदि कार्यों के लिए किया जाता है इस Software को Word Processing Software भी कहा जाता हैं|
वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा Computer हो जिसमे MS Office ना हो, MS Office को सबसे ज्यादा Popularity 2007 में मिली थी,
क्योंकि जब MS Office का Update Version Office 2007 Launch हुआ, उसके बाद यह सभी तरह
के Operating System के लिए बनाया जाने लगा जैसे की Linux, Mac, Windows आदि|
MS Office Software में क्या-क्या होता है
इस Software Package के अंतर्गत निम्न Software होते है:-
Word, Excel, PowerPoint, Outlook,
Access आदि, जो ऑफ़िस की सभी
ज़रूरतों को पूरा करते है।
MS Office का इस्तेमाल Office के
कार्यो जैसे Letter Writing, बिल बनाना, डाटा एन्ट्री करना या प्रेजेंटेशन बनाना आदि बहुत से कार्यो में किया जाता है|
MS Office Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
इस कोर्स को करने के लिए कोई विशेष योग्यता की
जरुरत नहीं होती बस आपको इंग्लिश का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. परन्तु आपको ऑफिस में
कार्य करने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन तो होना जरूरी है.
MS Office Course Contents
इस कोर्स के अंतर्गत computer में समस्त प्रकार
की बेसिक नॉलेज दी जाती जैसे – Computer Fundamental, Operating System, Ms Word,
Excel, Power Point तथा Internet आदि का ज्ञान दिया जाता है.
Duration of MS Office Course
इस कोर्स को करने की duration 3 माह होती है.
MS Office Course Fee
Fee depend करती है institute के उपर फिर भी इस
कोर्स की Fee 2000/- से लेकर 5000/- के मध्य होती है.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद MS Office Course क्या है, इस Course की Eligibility,
Duration and Fee क्या होती है,अगर इससे सम्बंधित
कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही
हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े