आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Whatsapp के द्वारा Payment किस प्रकार से करे तथा Whatsapp Payment Account
कैसे बनाए, तो इसे जानने के लिए पूरी
पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
Toggle Whatsapp Payment App क्या है
Whatsapp Payment की सर्विस को 16 December 2020 को पुरे भारत के लिए लांच कर दिया गया. फ़िलहाल शुरू में इस सेवा का
लाभ लगभग 2
करोंड़ भारतीय ले पाएंगे
इसके बाद इसे और लोगो के लिए बढाया जायेगा. यह सर्विस भी बाकी अन्य पेमेंट एप्प
जैसे – Google Pay, Paytm,
Phone pe तथा Bheem App की तरह UPI आधारित है.
अब से आप Whatsapp के द्वारा massege के साथ-साथ पैसे भी भेज सकेंगे. इसमें किसी को भुगतान करने के लिए
आपको वॉलेट में पैसे रखने की जरूरत नहीं है. आप अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से
सीधे ही भुगतान कर सकते है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कम्पनी ने SBI, HDFC तथा ICICI Bank और Axis Bank के साथ मिलकर इस सर्विस को
लांच किया है. Whatsapp
द्वारा किया जाने वाला
पेमेंट पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि यह भी अन्य पेमेंट एप्प की तरह National Payment
Corporation of India (NPCI) तथा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) पर आधारित है.
Whtasapp Payment Account कैसे बनाए
Whtasapp Payment Account बनाने के कुछ स्टेप्स नीचे बताए गए है उन्हें फॉलो
करे :-
- Whatsapp के स्क्रीन पर दाहिनी और उपर दिए 3 डॉट पर क्लिक करे.
- Payment के option पर जाए और ‘add payment method’ पर क्लिक करे.
- जिस बैंक में आपका खाता है उसे link करे.
- सत्यापन के लिए SMS के जरिये ‘सत्यापित’ option को चुने.
- बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP कोड को भरकर अकाउंट की
सत्यापित करे. - सत्यापन हो जाने के बाद UPI Pin को जनरेट करे और उसे दोबारा भरकर पुष्टि करे.
इस प्रकार से आपका एक Whatapp Payment Account Create हो जायेगा जिसके द्वारा आप
किसी को भी Whatsapp
के जरिये पेमेंट कर सकते
है.
Whatsapp के द्वारा Payment कैसे करे
- जिसे पैसे भेजने है उसका चैट खोले.
- MSZ Box में Attachment के निशान पर क्लिक करे.
- Payment Option पर क्लिक कर जितने भी पैसे भेजने हो उसे Fill करे.
- उसके बाद UPI Pin भरे और भुगतान के लिए पुष्टि करे.
- पेमेंट हो जाने के बाद आपके पास पेमेंट हो जाने का एक SMS प्राप्त होगा.
- इस प्रकार से आप Whatsapp के जरिये किसी को भी पेमेंट आसानी से कर पाएंगे.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Whatsapp के द्वारा Payment किस प्रकार से करे तथा Whatsapp Payment Account
कैसे बनाए, इससे समबन्धित बहुत सारी
जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही
हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?
DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है? – New!
QR Code क्या है यह कितने प्रकार के होते है तथा यह काम कैसे करते है? – New!
UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है इसकी Services क्या है और इसे Download कैसे करे? – New!
UPI क्या है UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN को कैसे Generate करे? – New!