फायदे एवं नुकसान क्या है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने
पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने
वाली सभी Post
की Notification आप को मिलती रहे।
What is Credit Card [Credit Card क्या है]
यह एक प्लास्टिक card होता है जिसकी सहायता से
कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी बैंक में अकाउंट है वह कही भी और कभी भी क्रेडिट card के माध्यम से पैसो का
लेन-देन कर सकता है. इसमें क्रेडिट card जारी किये जाने वाले बैंक द्वारा धनराशी की सीमा पहले से
ही निर्धारित कर दी जाती है. क्रेडिट card के माध्यम से बैंक इसके यूजर को एडवांस में पैसे उधार
देता है जिन्हें एक निश्चित समय के उपरांत यूजर से वापस ले लिया जाता है.
भी ले सकता है जिसे 30 दिनों के अंदर यूजर को उस कंपनी चुकाना होता है तो उस पैसे पर कोई भी
ब्याज नहीं लगता लेकिन 30 दिन के बाद उस पैसे पर ब्याज देना पड़ता है.
Types of Credit Card
ऑनलाइन शॉपिंग पर छुट आदि के लाभ प्रदान करता है.
२- Low Interest Credit Card
देने की सुविधा देते है.
3- Balance Transfer Credit Card
से कई सारे क्रेडिट कार्ड का कर्ज है. इसके उपयोग से अपने वर्तमान कार्ड से लिए गए
लोन को नए कार्ड में ट्रान्सफर किये जाते है.
4- Secure Credit Card
एक निश्चित राशी को जमा करने के लिए सहमत होते है और वे इस राशी से अधिक शुल्क
नहीं ले सकते. इससे कार्ड जारी करने वाले बैंक के लिए जोखिम कम हो जाता है.
Credit Card के लाभ
- इसके द्वारा कही भी ऑनलाइन शॉपिंग आसानी से किया जा सकता है.
- बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर क्रेडिट कार्ड से
खरीददारी करने पर डिस्काउंट भी देते है. - क्रेडिट कार्ड होने पर अपने साथ कैश को ले चलने की
आवश्यकता नहीं होती. - क्रेडिट कार्ड से खर्चा करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी
मिलते है.
Credit Card से नुकसान
- क्रेडिट कार्ड जहा एक ओर जीवन को आसान बानाते है वही
दूसरी ओर इसके होने पर अधिक खर्चे होने की आशंका बनी रहती है. - क्रेडिट कार्ड चोरी हो सकते है तथा उनके नंबर की
कॉपी बनाई जा सकती है और उनका उपयोग आपके पैसे और पहचान को चोरी करने के लिए भी
किया जा सकता है.
What is Debit Card [Debit Card क्या होता है]
किया जाता है. इसके लिए भी बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, debit कार्ड के द्वारा हम ऑनलाइन
पेमेंट, ATM से पैसे निकालने का कार्य
आदि सुरक्षित तरीके से कर सकते है. डेबिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड के सामान उधार
पैसे नहीं मिलते इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने आवश्यक है. डेबिट कार्ड
पर 16 अंको की एक संख्या होती
है. जिसे डेबिट कार्ड नंबर के रूप में जाना जाता है. यह संख्या यूनिक होती है और
मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का प्रतिनिधित्व और पहचान करती है. डेबिट कार्ड नंबर के
पहले 6 अंक जारीकर्ता बैंक की
पहचान संख्या होती है. यह अंक उस कंपनी का नाम बताते है, जिसने कार्ड को जारी किया
है जैसे मास्टर कार्ड या वीजा. अगले 7-16 अंक बैंक अकाउंट के विवरण का संकेतक है अर्थात बैंक का
नाम, कार्ड का प्रकार आदि.
Types of Debit Card
१- Online Debit Card
२- Offline Debit Card
रूप से आते है. इस प्रकार के कार्ड में प्रत्येक Transaction के दौरान सत्यापन के लिए
बैंक द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाता है. ऑफलाइन
डेबिट कार्ड में Transaction करने के लिए धनराशी की एक सीमा निश्चत होती है.
3- Prepaid Debit Card
इस प्रकार के डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिये उपयोगकर्ता को पहले पूरी राशी का
पेमेंट करना होगा और बाद में अपने अनुसार उस पैसे का उपयोग करना होगा.
Debit Card के लाभ
- डेबिट कार्ड द्वारा आप अपनी आवश्यकतानुसार पैसे
निकाल सकते है. - कोई भी आपके वालेट से तो पैसो को चुरा सकता है लेकिन
डेबिट कार्ड से पैसो को चोरी करना कठिन होता है. - यह कैश अपने साथ रखने की आवश्यकता को समाप्त कर देता
है. - अधिकतर ऑनलाइन स्टोर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर
कैश बैक की सुविधा भी प्रदान करते है.
Debit Card के नुकसान
- बैंक डेबिट कार्ड धारको पर विभिन्न प्रकार के शुल्क
भी लगाती है. - यदि कोई व्यक्ति आपके कार्ड को चोरी कर लेता है और
आप तुरंत इसकी रिपोर्ट नहीं करते तो वह पिन number की सहायता से कार्ड से पैसे निकाल
सकता है. - बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर आप डेबिट कार्ड से
पेमेंट नहीं कर सकते है.
फायदे एवं नुकसान क्या है, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित
कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है? – New!
INTRODUCTION OF LIBREOFFICE [CCC]
QR Code क्या है यह कितने प्रकार के होते है तथा यह काम कैसे करते है? – New!
UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है इसकी Services क्या है और इसे Download कैसे करे? – New!
UPI क्या है UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN को कैसे Generate करे? – New!
Use of Windows Accessories, Calculator, Notepad, Wordpad, Paint, Character Map et