आज की इस
पोस्ट मे आप पढेंगे की IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने
पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने
वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
ToggleIP Address क्या होता है
IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address होता है और जैसा की इसके नाम
से पता चलता है की यह Internet का Addressing
system होता है. Internet से communication इसी IP Address की सहायता से संभव होता है.
Internet पर हम जब भी कोई Information को search engine के द्वारा access करते है तो वह Information हमें इसी IP
Address की सहायता से मिल पाती है,यह IP हमारे नेटवर्क कार्ड में कोडेड
किये होते है.
IP
address काम कैसे
करता है
IP address का प्रयोग करते हुए जब हम एक server से दूसरे server पर या किसी computer पर सूचना भेजते है तो
यह तकनीक इस सूचना को टुकड़ो में विभक्त कर देती है जिसे पैकेट के नाम से जाना
जाता है तथा प्रत्येक पैकेट पर भेजने वाले का नाम तथा गंतव्य स्थल का नाम दिया
होता है जिससे आसानी से वह सूचना गंतव्य स्थल तक पहुंच जाती है.
IP Address के प्रकार
IP Address मुख्यता 4 प्रकार के होते है –
- Private IP
Address - Public IP Address
- Static IP Address
- Dynamic IP
Address
Private IP Address
इस प्रकार के IP Address का इस्तेमाल अपने device को router और दूसरे device के साथ communicate करने के लिए किया जाता है, Private IP Address को manually
set किया जाता है या आपके router के द्वारा ही assign कर दिया जाता है.
Public IP Address
इस प्रकार के IP Address को Internet Service Provider के द्वारा assign किया जाता है,ये main IP Address होते है जो आपके network में इस्तेमाल किया जाता है यह दुनिया भर के network device के साथ communicate करने के लिए होते.
Dynamic IP Address
Dynamic IP Address उन Address को कहा जाता है
जो हमेशा बदलते रहते है तथा हम जब भी अपने computer
से Internet access करते है तो हमारे ISP के द्वारा इन्हें assign कर दिया जाता है.
Static IP Address
बदलते नहीं है.
Version of IP Address
IP Adress के दो version है जो इस प्रकार है –
IPv4
यह IP का चौथा version है जो mobile से communication के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह केवल 4 billion IP addresses को support करता है इसका मतलब यह केवल 4 billion devices को address प्रदान कर सकता है, इसका example 192.169.0.1 यह है.
IPv6
जैसे-जैसे communication के devices बढे वैसे-वैसे ही IP Address की कमी महसूस होने
लगी क्योकि network
device जैसे Mobile ,Computer आदि को communicate करने के लिए इन IP Address की जरुरत होती है | इसी समस्या को दूर करने के लिए IPv4 के नए version IPv6 को बनाया गया.
IPv6 बनाने का मकसद यही था
की Future में कभी भी IP Address की कमी न हो. इसके अलावा यह IPv4 की तुलना में ज्यादा secure है.
IP
Address में अंको की संख्या कितनी होती है?
IP
Address में अंको की संख्या 32 बिट नुमेरिक होती है जो की 4 नंबर से बनी होती है और डॉट के द्वारा सेपरेट रहती है.
मेरा
IP Address क्या है कैसे जाने?
आईपी
एड्रेस जानने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र ओपन करे और उस पर
सिर्फ what is my ip या what is my
ip address सर्च करे और यह आपका पब्लिक आईपी
एड्रेस बता देगा
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद IP Address क्या है तथा यह कैसे काम करता है, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित
कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?
Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ?
Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है? – New!
Website किसे कहते है तथा Static और Dynamic Webpage में क्या अंतर है ?