जैसा की हम सभी ई-मेल भेजने के लिए Gmail Account का इस्तेमाल करते हैं पर कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास ऐसे कई ईमेल आते हैं, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता है। ऐसे
में हमारे मन में एक सवाल आता है कि आखिरकार यह मेल हमारे पास कहां से आया है। अगर
आपके पास भी कोई ई-मेल आया है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं कि ई-मेल कहां
से आया है, तो आज हम यहां आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप उस ई-मेल id की Location और Address का आसानी
से पता लगा सकेंगे।
3 Ways Find E-mail Address and Location for Sender
किसी भी ईमेल की लोकेशन और एड्रेस का पता लगाने के लिए आपके पास 3 आसान तरीके हैं, पहला तरीका है IP Address को Trace
करना, दूसरा Email id सर्च करना और तीसरा Facebook के जरिए।
चलिए जानते है की इन 3 तरीको का कैसे इस्तेमाल किया जाता है :-
उसे ओपन करें। फिर राइट साइड में टाइम के बराबर में दिख रहे बटन पर टैप करें। इसके
बाद इसमें दिखाई दे रहे SHOW
ORIGINAL आप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया टैब खुलेगा। इसमें आपको ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के आईपी एड्रेस
का पता चल जाएगा।
2. Trace Mail Location – इसके बाद आपको आईपी एड्रेस को कॉपी करना होगा।
फिर Wolfram Alpha पर जाएं। यहां पर आईपी एड्रेस को सर्च करें। यहां
से आपको ईमेल की लोकेशन पता चल जाएगी। यह अगर कोई कंपनी है तो उसका नाम भी पता चल
जाएगा। दूसरा ई-मेल आईडी सर्च करने का तरीका है की ‘pipl’ और ‘Spokio’ की वेबसाइट
पर जाएं और इनके सर्च बार में जिस ई-मेल आईडी से मेल आ रहे हैं उसे सर्च करें।
यहां से आपको मेल भेजने वाले की लोकेशन के साथ-साथ कई सारे डिटेल मिल जाएंगे।
परन्तु यह वेबसाइट फ्री नहीं है. यह पेड वेबसाइट है.
3. Trace Mail by Facebook – यह सबसे आसान तरीका है आप
फेसबुक के जरिए ई-मेल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको कोई बार-बार
ई-मेल भेज रहा है, तो उसकी ई-मेल आईडी को कॉपी करके फेसबुक के सर्च
बार में जाकर सर्च करें। यदि उस यूजर ने उस ही ई-मेल आईडी से फेसबुक की आईडी बनाई
होगी, तो आपको उसकी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको अपने Gmail Account में आ रही
अज्ञात ई-मेल आई डी का एड्रेस और लोकेशन पता करना आ गया होगा.
IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है?
Networking किसे कहते है तथा यह कितने प्रकार की होती है
Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ?
Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है?
www क्या है तथा इसका पूरा नाम क्या है और यह कैसे काम करता है?