आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Networking किसे कहते है तथा यह कितने प्रकार की होती है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Networking किसे कहते हैं
दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जब किसी माध्यम (wire और wireless) के जरिए एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है तो उसे नेटवर्क कहते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्किंग के द्वारा हम text, documents, audio, video files तथा Data को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से Shareing कर सकते है। नेटवर्किंग का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है। जहां पर लाखों लोग आपस में एक दुसरे से connected रहते हैं और अपने डाटा को शेयर करते हैं।
Networking के फायदे
नेटवर्किंग के निम्नलिखित फायदे हैं :
- नेटवर्किंग के द्वारा हम दो या दो से अधिक Computers के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते है।
- नेटवर्किंग के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान तेज गति और शुद्धता के साथ होता है ।
- इसके द्वारा कम लागत में डाटा का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
- नेटवर्किंग की सहायता से हम mail, video, audio, images, text messages आदि को आसानी से एक Computer से दूसरे Computer में शेयर कर सकते है.
नेटवर्किंग का उपयोग
- हम किसी भी एक प्रोजेक्ट पर एक साथ कई सारे Users को एक साथ जोड़ कर काम कर सकते है
- एक ही फाइल को हम अलग-अलग कंप्यूटर में खोले सकते है.
- नेटवर्किंग के द्वारा जुड़े सारे कंप्यूटर से प्रिंट हम एक प्रिंटर द्वारा दे सकते है ।
Netwoking Devices
दो या दो से अधिक कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए हमें किसी नेटवर्क डिवाइस का उपयोग करना पड़ता है। नेटवर्क डिवाइसेज कई प्रकार के होते हैं और सभी डिवाइसेज का अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग कार्य होता है जो इस प्रकार है:-
HUB
अलग-अलग हार्डवेयर डिवाइसेज को आपस में जोड़ने के लिए हब का प्रयोग किया जाता हैं। हब के द्वारा हम दो या दो से अधिक नेटवर्क को आपस में जोड़ते हैं ताकि वे डाटा का आदान प्रदान कर सकें। HUB में कई Ports होते हैं और किसी एक
पोर्ट पर आने वाला डाटा इसके प्रत्येक पोर्ट पर उपलब्ध होता है। जहा से नेटवर्किंग के द्वारा जुड़े हुए सभी Computers में डाटा को पाया जा सकता है.
Switch
Switch भी एक हार्डवेयर devise है, जो विभिन्न कंप्यूटरों को नेटवर्किंग के द्वारा जोड़ता है। स्विच, हब से ज्यादा intelligent होता हैं। क्योंकि हब केवल डाटा पैकेट को Forward करती हैं, लेकिन Switch डाटा पैकेट को फॉरवर्ड करने के साथ-साथ उसे Filter भी करता
हैं।
Bridge
जाँच कर उन्हें उसी LAN को भेजता हैं जिसके लिए डाटा बना होता हैं।
Router
पैकेट पर लिखें IP Address को चेक करता है और उसे उसकी सही दिशा में Send करता है। राउटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मिश्रण से काम करता है। यह दो नेटवर्क को आपस में Wire या Wireless के माध्यम से जोड़ता हैं। आजकल ज्यादातर Wireless Router का ही इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
Modem
Repeater
DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है?
Types of Networking
नेटवर्क 3 प्रकार के होते है जो इस प्रकार है :-
Local Area Network (LAN)
विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ किलोमीटर क्षेत्र तक ही होता है। Local Area Network पर किसी एक व्यक्ति या संस्थान का पूरा कंट्रोल होता है। इसका आकार यानी क्षेत्र काफी छोटा होता है लेकिन डाटा ट्रांसफर की स्पीड काफी तेज होती है और इसमें error कम होने की सम्भावना होती है।
Metropolitan Area Network (MAN)
Credit Card और Debit Card के बीच में क्या अंतर है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है?
Wide Area Network (WAN)
वाइड एरिया नेटवर्क पूरे देश या पूरी दुनिया में फैले कंप्यूटरों को जोड़ने वाला नेटवर्क हैं। लोकल एरिया नेटवर्क और मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क को जोड़कर वाइड एरिया नेटवर्क बनता है। यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है जो पूरी दुनिया के कंप्यूटर को आपस में जोड़ कर रखता है। WAN का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट हैं।
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Networking किसे कहते है तथा यह कितने प्रकार की होती है, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है? – New!
जाने Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करे? – New!