CCC EXAM के लिए Libre Office से क्या पढ़े ?
जैसा की आप सभी सीसीसी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी जानते है की अगस्त २०१९ से सीसीसी परीक्षा में लिब्रे ऑफिस से भी लगभग २० क्वेश्चन पूछे जाते है। आज की पोस्ट के माध्यम से मै आपको बताऊंगा की लिब्रे ऑफिस से क्या – क्या questions पूछे जाते है ?
Table of Contents
Toggle5 Tips Learn Libre Office Syllabus for CCC EXAM
- लिब्रे ऑफिस का Introduction ठीक से पढे क्योकि इससे भी लगभग ५ क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जाते है.
- Libre office में सभी ऑप्शन की shortcut keys याद करले।
- लिब्रे ऑफिस में कौन सा ऑप्शन किस मेनू में होता है यह भी जरूर याद कर ले।
- लिब्रे ऑफिस में लिब्रे राइटर, लिब्रे कॉल्स तथा लिब्रे इम्प्रेस का एक्सटेंशन जरूर पढ़ ले.
- लिब्रे ऑफिस में बुक के पीछे दिए गई सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा true false भी जरूर पढ़े इसके आलावा मेरी वेबसाइट पर सीसीसी से सम्बंधित सभी सेट्स अनिवार्य रूप से कर ले।
मुझे आशा है की इतनी अगर आप तैयारी कर लेंगे तो लिब्रे ऑफिस से पूछे जाने वाले लगभग क्वेश्चन हल के लेंगे।