आज की इस post में मैंने Photoshop के Layer Menu के options के बारे में बताया है इस menu के option को समझने के लिए पूरी post को ध्यान से पढ़े.
Table of Contents
TogglePhotoshop Layer Menu
New Option
इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Option दिखाई देंगे जिनका use हम अलग – अलग काम के लिए करते हैं जैसे –
Layer – इसकी मदद से हम एक नई Layer लेके आ सकते हैं। इसकी Short – Cutkut की Shift + Ctrl + N होती है। आप जैसे ही इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक box खुलकर आएगा जिसमें से आप नई Layer के लिए अलग – अलग तरह के Effect Choose कर सकते हैं जैसे – Layer का Name, Layer का Color, Mode Style और Opacity etc.
यह सारे effect Layer Bar में ही Show करेगा जो हम F7 button press कर ला सकते हैं.
Background From Layer –अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो Photo के Background layer को Move कर सकते हैं लेकिन अगर आपने दोबारा इस Option पर क्लिक किया तो इस Photo का Background Lock हो जाएगा।
Layer Set – इसमें हम Photo की जितनी भी Layer Open है उनका एक Set बना कर use कर सकते हैं।
Duplicate Layer
इस option के द्वारा हम layer की Duplicate Copy बनाने का कार्य करते है जो हमने Layer Bar में Select कर रखी है।
Delete
इस option का द्वारा हम Layer या फिर Layer Set को delete कर सकते हैं। जो आपने Layer Bar में Select कर रखी है।
Layer Set Properties
इस option के द्वारा हम Layer Set की Properties को Set कर सकते हैं। इसके द्वारा हम Layer Set का नाम और Color भी Change कर सकते है।
Layer Style Option
इस Option का use करने के लिए पहले आपको कोई Photo Open करनी है और उसके Photo को Unlock करना है उसके बाद आप Layer Style Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे Option आएंगे जिनके द्वारा हम select की गई layer पर अलग – अलग तरह के Effect डाल सकते हैं जैसे –
Blending Options
इस ऑप्शन के द्वारा हम layer पर Blending effect डाल सकते है।
Drop Shadow
इस ऑप्शन के द्वारा हम Photo की Drop Shadow तैयार कर सकते है जैसे : –
Blend Mode – इस के द्वारा हम Drop Shadow का कोई भी डिज़ाइन Choose कर सकते हैं.
Drop Shadow – इस के द्वारा हम Drop Shadow का Color Choose कर सकते हैं ।
Opacity – इस के द्वारा हम Photo के Drop Shadow की Opacity को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
Angle – इस option पर क्लिक करने पर Angle का option आएगा जिसमें से आप Drop Shadow के लिए angle का चुनाव कर सकते है।
Distance – इस option पर क्लिक करने पर Distance का Option आएगा जिसमें हम Photo और Shadow का Distance Adjust कर सकते हैं।
Spread – इस option पर क्लिक करने पर Spread का option आएगा जिसमें हम Shadow को फैला सकते हैं।
Size – इस option के द्वारा हम Shadow के Size को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
Contour – इस option पर क्लिक करने पर Contour का Option आएगा जिसमें आप Shadow को अलग – अलग तरह contour के डिज़ाइन दे सकते हैं।
Noise – इस option पर क्लिक करने पर Noise का option आएगा जिसके अंदर हम Shadow और Photo पर Noise डाल सकते हैं।
Inner Shadow
इस option के द्वारा हम Photo की Inner Shadow तैयार कर सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने एक Box आएगा जिसमें से हम Inner Shadow के Effect को Adjust कर सकते हैं। जैसे : –
Blend Mode – इसके द्वारा हम Inner Shadow का कोई भी डिज़ाइन Choose कर सकते हैं।
Inner Shadow – इसके द्वारा हम Inner Shadow का Color Choose कर सकते हैं ।
Opacity – इसमें हम Photo के Inner Shadow की Opacity को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Angle – इस ऑप्शन पर click करने पर Angle option का एक box खुलकर आएगा जिसमें से आप Inner Shadow के Angle को choose कर सकते हैं.
Distance – इस option का द्वारा हम inner shadow के Distance को Adjust कर सकते हैं।
Spread – इस option का द्वारा हम inner shadow को फैला सकते हैं।
Size – इस option का द्वारा हम inner Shadow के Size को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
Contour – इस option का द्वारा हम inner shadow के Contour अलग – अलग डिज़ाइन दे सकते हैं।
Noise – इस option के द्वारा हम inner shadow पर Noise डाल सकते हैं.
Outer Glow
इस option के द्वारा हम Photo layer के Outer Glow को डिज़ाइन दे सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने एक Box आएगा जिसमें कुछ Option दिये होते हैं जिनकी मदद से हम Photo का Outer Glow तैयार कर सकते हैं जो आप ऊपर inner shadow और drop shadow मे use कर चुके है वैसे ही use करना है।
Inner Glow
इस option के द्वारा हम Photo के Inner Glow को डिज़ाइन दे सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर भी आपके सामने एक Box आएगा जिसमें हमारे पास कुछ Option होते हैं जिनकी मदद से हम Photo का Inner Glow तैयार कर सकते हैं जो आप ऊपर inner shadow और drop shadow मे use कर चुके है वैसे ही use करना है।
Bevel And Emboss
इस option पर click करने पर हमारे पास Bevel और Emboss का Option आता है जिसके अंदर हम Photo को 3D डिज़ाइन दे सकते हैं और साथ में इसकी Shadow भी Create कर सकते हैं। इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –
Style – इस option का द्वारा हम Photo के Bevel के लिए कोई भी Style Select कर सकते हैं।
Technique – इस option का द्वारा हम Photo की Technique का Style Select कर सकते हैं जैसे – Smooth,Chisel Hard,Chisel Soft etc.
Depth – इस option का द्वारा हम Photo के Technique के Style की Depth को घटा-बढ़ा सकते हैं।
Direction – इस option का द्वारा हम Photo के Bevel की Direction को Change कर सकते हैं।
Size – इस option का द्वारा हम Photo के Bevel Size को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
Soften – इस option का द्वारा हम Photo को Effect को अंदर की तरफ फैला सकते हैं।
Shading (Angle) – इस option का द्वारा हम Bevel की Shading को Rotate कर सकते हैं।
Glass Contour – इस option का द्वारा हम Photo के Bevel और Contour का डिज़ाइन दे सकते हैं।
Highlight Mode – इस option का द्वारा हम Photo के Bevel को अलग – अलग Mode से Highlight कर सकते हैं।
Opacity – इस option का द्वारा हम Photo के Effect की Opacity को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
Shadow Mode – इस option का द्वारा हम Photo Shadow के Mode Style को Choose कर सकते हैं।
Color – इस option का द्वारा हम Photo की Shadow का Color Change कर सकते हैं।
Opacity – इस option का द्वारा हम Photo के Shadow की Opacity को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
New Fill Layer
इस ऑप्शन पर click करने पर हमार पास तीन Option आएंगे जो इस प्रकार है –
1. Solid Color –
इस option का द्वारा हम उस Photo या Page में Color डाल सकते हैं जो आपने Layer Bar में Select कर रखा है।
2. Gradient Fill –
इस Option पर क्लिक करने पर आप के सामने एक Box आएगा जिसमें कुछ Option होते है जिनकी मदद से हम Photo या New Page में Gradient का डिज़ाइन डाल सकते हैं जैसे –
Gradient – इस ऑप्शन के द्वारा हम Gradient का Style उठा कर use कर सकते हैं।
Style – इस ऑप्शन के द्वारा हम Gradient का Style Choose करके Photo में डाल सकते हैं जैसे Linear,Radial,Angle,Reflected और Diamond etc.
Angle – इस ऑप्शन के द्वारा हम Photo के Style को Angle के According Rotate कर सकते हैं।
Scale – इस ऑप्शन के द्वारा हम Gradient Style का Scale Set कर सकते हैं।
3. Pattern Fill –
इस ऑप्शन के द्वारा हम Pattern के डिज़ाइन को Photo में डाल सकते हैं जो हमारे पास अलग – अलग तरह के होते हैं।
New Adjustment
इसके नामे से ही प्रतीत हो रहा है कि इसके अंदर हम खुद से Style को Adjust कर सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo में अलग – अलग तरह के Style को खुद से Adjust कर सकते हैं जैसे –
1. Level –
इसमें हम Photo को एक Level के According Light या dark कर सकते हैं।
2. Curves –
इसमें हम Photo को Curve के According Style को Adjust कर सकते हैं। इसमें जितना हम इस Curve को Rotate करेंगे उतना ही Photo Dark या Light होती जायगी।
3. Color Balance –
इसमें हम कुछ Color का Balance बना कर Photo में Effect डाल सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर एक Box आता है जिसमें कुछ Option दिये होते है जिनकी help से हम Photo के Color Balance को Adjust कर सकते है जैसे –
Cyan – इसमें हम Cyan Color को Dark या Light कर सकते हैं।
Magenta – इसमें हम Magenta Color को Dark या Light कर सकते हैं।
Yellow – इसमें हम Yellow Color को Dark या Light कर सकते हैं।
4. Brightness & Contrast –
इसमें हम Photo की Brightness और Contrast को Adjust कर सकते हैं।
5. Hue/Saturation –
इसमें हम Hue और Saturation के According Photo को Adjust कर सकते हैं।
6. Selective Color –
इसके द्वारा हम कुछ Color को Select करके Photo में Effect डाल सकते हैं। इस option पर click करने पर एक Box आएगा जिसमें हमारे पास कुछ अलग – अलग Option दिये होते है जैसे –
Colors –
इसमें कुछ Color होते हैं जिनकी मदद से हम Photo में Red, Green, Yellow, Cyan, Blue, Magenta, White, Naturals और Black Effect डाल सकते हैं जैसे –
9. Channel Mixer –
इसके द्वारा हम Photo में बहुत सारे Color Mix करके Effect डाल सकते हैं। इस Option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Box आएगा जिसमें से हम Red,Green और Blue Color के Effect डाल सकते हैं।
10. Gradient Map –
इसके अंदर हम अलग – अलग तरह के Gradient डिज़ाइन को डाल सकते हैं। इससे आपकी Photo उस डिज़ाइन में Sketch हो जाएगी जो आपने ऊपर Gradient Map से Select किया है।
11. Invert –
इसके option के द्वारा हम Photo के Color को Invert कर सकते हैं।
12. Threshold Level –
इसके ऑप्शन के द्वारा हम Threshold के According Effect देंगे जिसमे Photo को Black & White Color में Sketch करेगा।
13. Posterize –
इसके option का द्वारा हम Photo को Level के According Posterize कर सकते है। इसके लिए इसके अंदर Numerical Number डालना है जैसे 3 या 4 उसके बाद Photo में Effect Show कर देगा।
Change Layer Content
Change Layer Content Option तब काम करेगा जब आप ऊपर वाले Option से कोई भी Effect Photo में डाल दोगे जैसे – Adjustment Layer में से Brightness/Contrast का Effect डाल कर आपने Ok कर दिया है। तो उसके बाद Change layer Content Option काम करेगा। अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके पास कुछ Option आएंगे जिनका प्रयोग हम Photo में Effect डालने के लिए करते हैं जैसे –
1. Solid Color –
इस option के द्वारा हम Photo के अंदर बहुत सारे Color डाल सकते हैं।
2. Gradient –
इस option के द्वारा हम Photo में Gradient डिज़ाइन डाल सकते हैं।
3. Pattern –
इस option के द्वारा हम Pattern के अलग – अलग डिज़ाइन Photo में Fill कर सकते हैं।
4. Level –
इस option के द्वारा हम एक Level के According Photo को Dark या Light कर सकते हैं।
5. Curves –
इस option के द्वारा हम Photo को Curve के According Rotate करके Shining डाल सकते हैं।
6. Color Balance –
इस option के द्वारा हम Photo के Color Balance को Set कर सकते हैं।
7. Brightness –
इस option के द्वारा हम Photo की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
8. Hue/Saturation –
इस option के द्वारा हम Hue और Saturation के According Photo को Adjust कर सकते हैं।
9. Selective Color –
इस option के द्वारा हम कुछ Color को Select करके Photo में Effect डाल सकते हैं।
10. Channel Mixer –
इस option के द्वारा हम Photo में बहुत सारे Color Mix करके Effect डाल सकते हैं।
11. Gradient Map –
इस option के द्वारा हम अलग – अलग तरह के Gradient डिज़ाइन को डाल सकते हैं। इससे आपकी Photo उस डिज़ाइन में Sketch हो जाएगी जो आपने ऊपर Gradient Map से Select किया है।
12. Invert –
इस option के द्वारा हम Photo के Color को Invert कर सकते हैं।
13. Threshold Level –
इस option के द्वारा हम Threshold के According Effect देंगे जिमसे Photo को Black & White Color में Sketch करेगा।
14. Posterize –
इस option के द्वारा Photo को Level के According Posterize करेगा। इसके लिए आपको इसके अंदर Numerical Number डालना है जैसे 3 या 5. उसके बाद आपकी Photo में Effect Show कर देगा.
Change Layer Content
यह option तब काम करेगा जब आप ऊपर वाले Option से कोई भी Effect Photo में डाल देंगे जैसे – Adjustment Layer में से Brightness/Contrast का Effect डाल दिया हो उसके बाद Change layer Content Option काम करेगा। इस Option पर क्लिक करने पर आपके पास कुछ Option आएंगे जिनका use हम Photo में Effect डालने के लिए करते हैं जैसे –
1.Solid Color – इस option के द्वारा हम Photo के अंदर बहुत सारे Color डाल सकते हैं।
2.Gradient – इस option के द्वारा हम Photo में Gradient का डिज़ाइन डाल सकते हैं।
3.Pattern – इस option के द्वारा हम Pattern के अलग – अलग डिज़ाइन Photo में Fill कर सकते हैं।
Layer Content Option
इस option के द्वारा हम Photo के Layer Content को Change कर सकते हैं। इसके लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से आप Photo में Effect डाल सकते हैं।
Type
ये Option अभी काम नही करेगा क्योंकि इस Option की मदद से हम text के अंदर Effect डाल सकते हैं तो इसके लिए पहले आपके पास text होना जरूरी है। अगर आपने text ले लिया है तो Move Tool की मदद से text को Select कर लें और उसके बाद आपको Type पर क्लिक करना है और दिये हुए effects का उसे करना है।
Group With Previous
इस option का प्रयोग हम तब करते है जब अलग-अलग दो layer दी होते है तो पहली वाली layer से दूसरी layer को Group करने के लिए हम इस option का प्रयोग करते है।
Ungroup
इस option के द्वारा हम group हो गई layers को Ungroup करने का कार्य करते है।
Arrange
इस ऑप्शन का प्रयोग भी हम दो या दो से अधिक layers होने पर उसे arrange करने के लिए करते है जैसे –
1.Bring To Front – अगर आपने दो layers ले रखी है तो नीचे वाली layer को हम Front में ले कर आ सकते हैं।
2.Send To back – इसमें हम ऊपर वाली layer को Back में ले कर जा सकते हैं।
3.Send Backward – इसमें हम ऊपर वाली layer को एक Step पीछे ले कर जा सकते हैं।
4.Bring Forward – इसमें हम पीछे वाली layer को एक Step ऊपर ले कर आ सकते हैं।
Align to Selection
यह ऑप्शन भी दो या दो से अधिक layers होने पर कार्य करता है इसके लिए हम दोनों layers को select उसे लेफ्ट, राइट, टॉप तथा बॉटम सेट करने का कार्य करते है।
Distribute Linked
इस option के द्वारा हम link की गई layers को distribute करने का कार्य करते है।
Lock all Layer Inset
इस option पर क्लिक करते ही बनाए layers के सेट lock हो जाते है।
Merge Down/Visible
इस option पर click करते ही अलग – अलग बनी layer merge होकर एक हो जाती है।
Flattern Image
इस option पर click करते ही layer lock हो जाती है।
अंत में –
आशा है की आपको फोटोशॉप के Layer Menu options के बारे में ठीक से जानकारी हो गई होगी अगर Photoshop से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमारी Team से comments के माध्यम से पूछ सकते है और हमारी इस website को subscribe करे ताकि हमारे दवारा प्रकाशित की जाने वाली सभी posts आपके email box में पहुंच सके।