Comma के बाद या पहले के शब्द को किस प्रकार से Remove करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे
तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
How To Remove Text Before and After Comma
इस option को हम एक उदाहरण की
सहायता से समझेंगे जैसे, यदि आपके पास एक Data है जिसमे
कुछ लोगों के Name और उनकी Post इस प्रकार से दी गई है की Name और Post एक ही Cell
में लिखी हुई है बस फर्क इतना है की Name और Post के बीच में Comma लगा है और हमें
इस Cell में से केवल Name को अलग करना है और उसके बाद का Data नहीं चाहिए तो हम यह काम निम्न तरीको से कर सकते है:-
Remove Text after Comma in
Excel Using Find and Replace Option
यदि आप किसी लम्बे Data में चाहते
है की Comma के बाद की जितना भी Text है वो Remove हो जाए तो इसके लिए हम Home Tab
के अंतर्गत Find and Replace option का use कर सकते है आइये अब इसे Practical कर
के देखते है.
मान लीजिए कि आपके पास नीचे
दिखाए अनुसार एक Data का set है:-
और आप चाहते है की comma के बाद दिया गया Designation हट जाए तो इसके लिए हम कुछ निम्न Steps का use करेंगे :-
1. Data को Select कर, Home Tab के अंतर्गत दिए Find
and Replace option पर क्लिक करें.
2. Find What box में , * दर्ज करे.
3. Replace with box को blank रखे जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है.
4. अब Replace All बटन पर क्लिक
करें.
5. अब आप देखेंगे की Comma के बाद का जितना भी Data है वह
Remove हो जाता है.
* (तारांकन चिह्न) एक वाइल्डकार्ड वर्ण है ।
इसी प्रकार से यदि आप कॉमा से
पहले के सभी शब्दों को निकालना चाहते हैं, तो कॉमा से पहले तारांकन चिह्न
(* के बजाय,
*) से Find box में fill करे। जैसा की नीचे चित्र में देख सकते है.
Remove Text
Using Formula
आइए अब उपर दिए गए Data में Formula
के द्वारा Comma के बाद दिए गए Text को कैसे Remove करे सीखते है.
मान लें कि आपके पास
नीचे एक Data Set है, जहां आप कॉमा के बाद के सभी
टेक्स्ट को हटाना चाहते हैं।
तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए सूत्र को
Formula बार में
Enter करेंगे.
= Left (A2, Find ( “, “, A2) -1)
जैसा की चित्र में दिखाया गया है .
उपरोक्त सूत्र, सेल में comma की
स्थिति का पता लगाने के लिए Find Formula का उपयोग करता है ।
Comma से पहले सभी Word को Remove
करने के लिए LEFT
फ़ंक्शन का उपयोग किया जाता है। चूँकि मैं परिणाम के एक भाग के
रूप में comma नहीं चाहता, इसलिए मैंने सूत्र के परिणामी
मान से 1 घटाया है।
इस प्रकार से आप Text Data में से comma के पहले या
बाद में लिखे Text को remove कर सकते है.
अंत में –
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Excel मे How To Remove Text before and after Comma समझ मे आ गया होगा । अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी पढ़े
5 Differences between Lookup, Vlookup and Hlookup in Hindi
ADVANCE EXCEL HLOOKUP FUNCTION USE IN HINDI