आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की MS
Word मे English
Keyboard से Hindi में कैसे Type करे तथा Google Input Tools का क्या use
है तथा इसे Download कैसे करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे
तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Use of Google
Input Tools in Ms Word
आज के समय में
हर कोई चाहता है की वो Computer में English के साथ-साथ Hindi भी Type कर सके.
लेकिन Hindi Typing को बिना सीखे टाइप कर पाना अत्यधिक मुश्किल है अगर वो टाइपिंग
सीखने जाता है तो उसे टाइपिंग सीखने में अत्यधिक समय लगेगा अतः वह इसके लिए किसी न
किसी व्यक्ति के पास जाता है जिसे हिंदी टाइपिंग का ज्ञान हो. क्योकि अपने भारत
में अधिकतर सरकारी ऑफिसियल कार्य आज भी हिंदी में किये जाते है. इसी को देखते हुए
Google ने एक Tool लांच किये जिसे हम Google Input Tool के नाम से जानते है इसे डाउनलोड
करने के पश्चात हम English keyboard से भी Hindi में Type कर सकते है जैसे अगर हम Henglish
में Ram ek acha ladka hai तो Google input tool उसे ट्रांसलेट कर राम एक अच्छा
लड़का है लिख कर हमारे सामने दे देगा. इस प्रकार से हम Google Input Tool की सहायता
से Henglish को Hindi में परवर्तित कर अपना काम आसानी से कर सकते है.
Download Google Input Tool
उपर दिए हुए link
पर क्लिक कर हम अपने सिस्टम में Input Tool Download कर लेंगे.
How to set
Language/Google Input Tool
Google InputTool Download हो जाने के बाद हम Control Pannel को open करेंगे तथा Control
Pannel में स्थित Language option पर क्लिक करेंगे तथा Language के Formats में
अपनी Country Hindi (India) सेलेक्ट कर Ok button को press करते ही हमारे Desktop
की Taskbar Right Hand साईट पर En/Hi Show करने लगेगा जहा से हम English तथा Hindi
Language को choose कर अपनी आवश्यकतानुसार टाइपिंग का कार्य कर सकते है.
इस प्रकार से हम
Google Input Tool के सहायता से English Keyboard से भी Hindi में Type कर सकते
है.
अंत में –
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के
बाद आपको MS Word मे English
Keyboard से Hindi में कैसे Type करे तथा Google Input Tools का क्या use समझ मे आ गया होगा । अगर इस
पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी पढ़े