आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है इसमें क्या-क्या सर्विसेज है तथा इसे कैसे Download करे, तो इसे जानने के लिए पूरी
पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
ToggleUmang App क्या है
यह एक
Mobile Application है जिसका उपयोग Smartphone के माध्यम से एक Button के क्लिक पर कई प्रकार की सरकारी सेवाओ के ऑनलाइन उपयोग करने की लिएकिया जाता है?
इस App को भारत में Mobile Governance के उद्देश्य से National E – Governance
Division (NEGD) और Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) द्वारा विकसित किया गया है.
इस Mobile App को केवल एक ही Platform का उपयोग करके नागरिक Central और State की सभी सरकारी सेवाओ का
प्रयोग कर सके इस उद्देश्य से इसे बनाया गया है.
Umang App कब Launch हुआ
इस App को 23 नवम्बर 2017 में भारत में लांच किया गया.
Full Form of Umang App
इस App का पूरा नाम यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस(Unified Mobile
Application for New Age Governance) है.
UMANG App में कौन सी Services उपलब्ध है
UMANG ऐप को उपयोगकर्ताओं को सरकारी सेवाओं की एक मेज़बानी के लिए ऑनलाइन
पहुँच देने के इरादे से बनाया गया था। यह सभी व्यक्तियों के लिए पैन इंडिया
ई-गवर्नमेंट सेवाओं तक पहुँचने के लिए एक ही मंच के रूप में कार्य करता है, जो केंद्रीय से लेकर
स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक है। इस ऐप के माध्यम से
उपलब्ध कुछ सेवाओं इस प्रकार से हैं- आधार, फसल बीमा, एनपीएस, डिजीसेवा, किसान सुविधा, भारत बिलपे, सीआरपीएफ सीआईएसएफ, भारत गैस, पेंशनर्स पोर्टल और मेरा पैन, अन्य।
Umang App पर रजिस्टर कैसे करे
Umang App में रजिस्टर करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे :
- App Download हो जाने के बाद इसमें लॉगिन का चयन करें।
- New User पर क्लिक करे ।
- इसके बाद पंजीकरण स्क्रीन दिखाई देगी।
- इस स्क्रीन में मोबाइल नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए Next button पर क्लिक करे.
- मोबाइल नंबर सत्यापन स्क्रीन दिखाई देगी ।
- इसमें मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद सेट MPIN स्क्रीन दिखाई देगी।
- अपना MPIN दर्ज करें।
- MPIN की पुष्टि के लिए समान MPIN Fill करें।
- Next button पर क्लिक कर आगे बढे।
Umang App किन-किन भाषाओ में उपलब्ध है
UMANG App वर्तमान में 13 भाषाओं में उपलब्ध है जो इस प्रकार है :-
- असमिया,
- बंगाली,
- गुजराती,
- हिंदी,
- कन्नड़,
- मलयालम,
- मराठी,
- ओरिया,
- पंजाबी,
- तमिल,
- तेलुगु,
- उर्दू और
- अंग्रेज़ी
उमंग ऐप का उपयोग कैसे करें
इस App को इस्तेमाल करने के कुछ चरण निम्न प्रकार से है :-
चरण 1: Google Play Store से उमंग ऐप को डाउनलोड करें
चरण 2: व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आयु प्रदान करके अपना ‘प्रोफाइल‘ बनाएं। प्रोफाइल फोटो अपलोड करने का भी विकल्प इसमें दिया गया है
स्टेप 3: आप अपने आधार नंबर को ऐप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से भी लिंक कर
सकते हैं
चरण 4: प्रोफ़ाइल निर्माण के बाद, आप लॉग इन कर सकते हैं और सेवाओं और श्रेणियों के माध्यम से ब्राउज़
करने के लिए ‘सॉर्ट एंड फ़िल्टर‘ option का प्रयोग भी कर सकते हैं
चरण 5: विशेष सेवाओं की तलाश के लिए दिए गए सर्च option पर क्लिक करे.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है और
इसमें क्या-क्या सर्विसेज है आदि, से समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो अवश्य पूछे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द ही देगी.
यह भी पढ़े
DOWNLOAD CCC DIGITAL FINANCIAL NOTES