आज की इस पोस्ट में आप पढेंगे Ms Excel Windows के Parts (Name the Parts of Ms Excel
Windows) के बारे में तो
इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और
कमेंट्स अवश्य करे.
Table of Contents
ToggleName the Parts of Ms Excel
Windows
जब
आप Ms Excel Software को खोलते है तो आपके सामने एक Tabular Form में Screen दिखाई
देती है जिसे हम Excel Program की Windows कहते है और इस स्क्रीन पर कुछ Bars दी
होती जिसे हम Ms Excel Windows के Components (Parts) कहते है और आज हम इसी के बारे में इस पोस्ट
में पढेंगे जो इस प्रकार से है :-
1. Office
Button
यह
Button Window में Left Corner पर दिया होता है जहा से हम बहुत सारे बेसिक command
जैसे New, Open, Save, Save as, Print, Close
इत्यादि का इस्तेमाल यहाँ से आसानी से कर सकते है.
2. Quick
Access Toolbar
यहाँ
से हम टूलबार को कस्टमाइज करने का कार्य करते है यह Button भी Window में Left
Corner पर दिया होता है जहा से हम बहुत सारे बेसिक command जैसे New, Open, Save,
Save as, Print, Close इत्यादि को अपनी
आवश्यकतानुसार कस्टमाइज कर इस्तेमाल कर सकते है.
3. Title
Bar
यह
Bar Window में सबसे उपर की ओर होती है इस बार के left hand साइड पर Office Button
दिया होता है तथा Center में File का नाम एवं Software का नाम दिया होता है और
Right Hand साइड पर 3 Buttons दिए होते है जिनके नाम इस प्रकार से है :-
Minimize
Button ( — )
इस
बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन Reduce हो जाती है.
Maximize
Button ( [] )
इस
बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन Maximize अर्थात पूरी Window में फिट हो जाती है.
Close
Button (X)
इस
बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन Close हो जाती है. अर्थात खुला हुआ प्रोग्राम बंद हो
जाता है.
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
4. Menu
Bar
यह
बार टाइटल बार के तुरंत नीचे दी होती है इस बार में निम्न मीनू (Tabs) जैसे – Home,
Insert, Page Layout, Data, View इत्यादि दिए होते है जिनके अंदर बहुत सारे आप्शन
दिए रहते है जिनका प्रयोग हम Excel पर काम करते समय करते है.
5. Formatting
Bar
यह
बार Menu Bar की नीचे होती है इस बार में Font, Font Size, Font Style इत्यादि
option दिए होते है.
6. Standard
Toolbar
इस
बार में Cut, Copy, Paste, Format Painter इत्यादि option दिए रहते है.
7. Formula
Bar
यह
बार Excel में प्रयोग किये जाने वाले Formulas को Show करती है जब कभी यह बार
hidden हो जाती है तो इसे View Tab के अंतर्गत दिए option Formula बार पर क्लिक कर
वापस लाया जा सकता है.
8. Name
Box
यह
बॉक्स Active Cell के नाम को प्रदर्शित करती है जैसे हमारा कर्सर A कॉलम की 2 रो
पर रखा हुआ है तो इस box में Active Cell A2 प्रदर्शित होगा.
9. Worksheet
Ms
Excel में बहुत सारी कॉलम तथा रो दिखाई देती है जिन्हें Worksheet कहा जाता है
अर्थात हम कह सकते है की पेज को ही Excel में Sheet बोला जाता है जैसे – Sheet1,
Sheet2 etc.
10. Workbook
Excel
की File को Workbook कहा जाता है तथा Defualt रूप से इसमें 3 Worksheet पहले से दी
रहती है तथा इसमें हम अधिकतम 255 तक worksheet को insert कर सकते है.
11. Coloumn
Letter
Excel
में कॉलम वर्टीकल रूप में दी गई लाइन को कहा जाता है तथा प्रत्येक कॉलम को uniqe
बनाने की लिए उसे Letter के नाम दिए गए है ताकि हम आसानी से Function का इस्तेमाल
इसमें कर सके जैसे – A, B, C …. etc इसके पुराने वर्जन 2007 में 256 कॉलम थी
परन्तु इसके बाद के वर्जन 2010 एवं 2019 में कॉलम की संख्या 16384 है.
12. Row
Number
Excel
में रो horizontal रूप में दी गई लाइन को कहा जाता है तथा प्रत्येक रो को uniqe
बनाने की लिए उसे Number दिए गए है ताकि हम आसानी से Function का इस्तेमाल इसमें
कर सके जैसे – 1, 2, 3 …. etc पुराने वर्जन 2007 में रो की संख्या 65536 थी परन्तु इसके बाद के सभी वर्जन में इसकी संख्या 1,048,576 है
13. Cells
जहा
पर एक रो तथा कॉलम मिलते है तो एक box बनता है इस box को ही cell कहा जाता है तथा
हम इसी cell में डाटा को इंटर करते है.
पुराने वर्जन 2007 में Cell की
संख्या 1,67,77,216
थी परन्तु इसके बाद के वर्जन में
cells की संख्या 16384 x 1048576 = 17179869184 है.
14. Sheet Tab
यह Excel Window में नीचे की ओर दी गई है इसे हम Sheet के
नाम से जानते है जैसे Sheet1, Sheet2, Sheet3 etc. इन पर माउस द्वारा क्लिक कर हम
किसी भी शीट पर आसानी से जा सकते है.
15. Status Bar
यह बार वर्कबुक में सबसे नीचे की ओर होती है जो शीट में सेलेक्ट
किये गए डाटा का Sum, Average तथा Count आदि बताती है यह हम कह सकते है की इस बार
के द्वारा हमें उपर प्रोग्राम में किये जाने वाले कार्य की इनफार्मेशन प्राप्त होती
है इसलिए इसे Status Bar कहा जाता है.
इस प्रकार यह कुछ बारे है जो Excel Window में दी गई है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. How much sheet is there in MS Excel 2010 by default?
When you open an Excel workbook, there are
three worksheets by default. The default names on
the worksheet tabs are Sheet1, Sheet2, and Sheet3.
2. Maximum numbers sheets in Excel 2010
256
3. How many sheets are there by default when we create a new
Excel file in Excel 2016?
One worksheet
4. What is the default name of workbook in MS Excel?
By default, Excel names worksheets Sheet1,
Sheet2, Sheet3 and so on, but you can easily rename them.
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
Use of Excel Static Formulas Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs with Example
What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi – New!
What is Advance Excel and how to benifits in jobs
अंत
में
आशा
है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद Ms Excel Windows के Parts (Name
the Parts of Ms Excel Windows)
के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Excel से सम्बंधित कोई भी
सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप
को देगी.
How to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]
How to Protect Excel File with Password in 2007
How to Protect Excel Sheet and Workbook
How to use Array Formula in Hindi with Example
Important Excel Text Category Functions with Examples
Jobs Required Excel Static Formulas, Average, Averageif, Averageifs