कई बार हमे Excel पर किसी फॉर्म को डिज़ाइन करते समय उस फॉर्म मे
चेकबॉक्स बनाने की आवश्यकता
होती है जो एक-एक करके बनाना काफी कठिन होता है, तो आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की किस तरह से आप आसानी से Excel
मे चेकबॉक्स बना सकते है। अगर पोस्ट पसंद आए तो कमेंट कर हमे जरूर
बताए की पोस्ट आपको कैसी लगी।
How to Draw Checkbox in Excel
चेक बॉक्स को आसानी
से बनाने के लिए हम “डेवलपर टूल” को खोल लेते है। तो सबसे
पहले, हमें इस विकल्प को एक्सेल टॉप रिबन में उपलब्ध कराने की
आवश्यकता है, और उसके बाद, हम चेकबॉक्स बनाने का उपयोग
कर सकते हैं। नीचे
एक्सेल में एक चेकबॉक्स को बनाने के लिए कुछ स्टेप्स बताए गए है जो इस प्रकार है :
1- सबसे
पहले Excel में Left Corner पर दिए Office Button पर क्लिक करे तथा इसमें नीचे की
ओर दिए Excel Option पर क्लिक करे.
2- इसमें दिए Show
Developer tab in Ribbon आप्शन पर क्लिक कर इसे Enable करे आप
देखेंगे की एक नया Tab Developer नाम का स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है.
3- इसमें दिए Insert आप्शन पर क्लिक
करे तथा इसमें दिए गए Checkbox पर क्लिक करे.
4- जहा भी आपको check box को ड्रा करना है
बना ले इस प्रकार से आप आसानी से Excel में एक-एक करके check box को बना सकते है
और आप एक साथ कई चेक बॉक्स बनाने के चेक बॉक्स को पकड़कर इसे ड्रैग कर दे. आप
देखेंगे की एक साथ कई चेक बॉक्स बन जाते है.
अंत मे
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद
आपको समझ मे आ गया होगा की हम Excel में हम
Checkbox को किस प्रकार से बना सकते है। अगर Excel से
संबन्धित कोई और सवाल हो तो comment के माध्यम से पूछ सकते
है।
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
Best 8 Uses of MS Excel in Our Daily and Business life
Calculate Present Value of Investment and EMI in Excel Using PV Function – New!
Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions
Difference between Tally and MS Excel and which is better Software
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
How Many Types Chart in MS Excel its Uses and Advantages
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]