अक्सर Excel में एक बड़े
डेटा में कार्य करते समय रिक्त सेल (Blank Cells) को खोजना (Search) बड़ी मुश्किल का काम है, ज्यादातर मामलों में, खाली सेल किसी प्रकार की गैप, मिसिंग
डेटा आदि का प्रतिनिधित्व करती हैं। तो आज, की इस पोस्ट में, मैं आपके साथ 2 अलग-अलग तरीकों को साझा करना चाहूंगा जिनका उपयोग
आप एक्सेल में खाली सेल को हाइलाइट करने के लिए कर सकते हैं, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े, तथा पोस्ट
पसंद आने पर शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी पोस्ट की जानकारी
आपको मिलती रहे.
एक्सेल में ब्लैंक सेल्स को हाईलाइट कैसे करें
यहां हमारे पास नीचे एक टेबल है जिसमे डाटा के बीच में कुछ
खाली सेल हैं। जिन्हें हमें खोजना है तो
इसके लिए मै आपको दो तरीके बताने वाला हु.
1. GoTo स्पेशल के साथ ब्लैंक सेल्स को खोजना और हाईलाइट करना
1. सबसे पहले, अपने पूरे डेटा को सिलेक्ट करें।
2. होम टैब पर जाएं तथा इस टैब में अंत में दिए
गए Find and Select option पर क्लिक करे या कीबोर्ड से Ctrl+G को प्रेस करें।
3. Go to Special Window से, “Blanks” आप्शन को चुनें और ओके पर क्लिक करें। (यह टेबल में सभी खाली सेल्स को सेलेक्ट करेगा।)
4. उसके बाद, होम टैब पर जाएं और सेल को उजागर (Display) करने के लिए अपना मनपसंद रंग को लागू
करें।
2. Conditional Formatting के साथ ब्लैंक सेल्स को खोजना और हाईलाइट करना
1. सबसे पहले, डेटा टेबल को सिलेक्ट करें।
2. होम टैब पर क्लिक करे तथा इसमें दिए गए Conditional Formatting option पर क्लिक करे।
3. Conditional Formatting Option में दिए गए, “New Rule” आप्शन पर क्लिक करें। जैसा की स्क्रीन शॉट में
दिखाया गया है.
4. अब ड्रॉप डाउन मेनू से “blanks” को चुनें।
5. उसके बाद, फ़ॉर्मेटिंग विकल्प
खोलने के लिए फॉर्मेट बटन पर क्लिक करें।
6. फॉर्मेट विकल्पों में से, उस रंग का चयन करें जिसे आप हाइलाइटिंग के लिए
उपयोग करना चाहते हैं और ओके बटन पर
क्लिक करें।
इस प्रकार से टेबल में मौजूद खाली सेल्स अपने आप
हाईलाइट हो जाएँगी जिन्हें हम आसानी से देख सकते है.
नोट : यह एक बार का सेटअप है, आपको इसे बार-बार लगाने की आवश्यकता नहीं है। जब भी आप टेबल में कोई नया
डेटा जोड़ते हैं तो Conditional
Formatting option उसे अपने आप हाईलाइट करता जाता
है ।
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
3 Simple Ways to Apply Strikethrough in Excel in Hindi – New!
3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi
अंत में
पढने के बाद आपको Excel में Blank Cells को खोजना आ गया होगा. अगर एक्सेल से
सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट में माध्यम से पूछ सकते है.
Calculate Present Value of Investment and EMI in Excel Using PV Function
Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions
Difference between Tally and MS Excel and which is better Software
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice