Table of Contents
ToggleExcel Networkdays Formula in Hindi
आज की इस पोस्ट में हम
सीखेंगे कि एक्सेल में 1 माह के अन्दर कैसे व्यावसायिक दिनों (Working Days) की संख्या की गणना करें,
तो इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर दूसरों को शेयर करे
और अगर एक्सेल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.
आमतौर पर सरकारी ऑफिस में शनिवार और रविवार को कोई
भी कार्य नहीं होता है जिसे सप्ताह में
गैर व्यावसायिक दिन कहा जाता हैं। कभी-कभी
दो तिथियों के बीच कुल कार्य दिवसों की गणना करते हुए, हम मैन्युअल रूप से दिनों की संख्या की गणना कर
सकते हैं और दिनों की संख्या को घटा भी सकते हैं परन्तु यह आसान नहीं है और यदि दो
दी गई तारीखें बहुत अलग हैं, तो गलती हो सकती है। NETWORKDAYS फ़ंक्शन में सप्ताहांत (छुट्टी) का निश्चित
प्रकार है जो शनिवार और रविवार है। यह फ़ंक्शन
डिफ़ॉल्ट अवकाश के रूप में शनिवार और रविवार को लेता है।
|
Start_date: पहली तारीख की गिनती
End_date: अंतिम तिथि की गणना
Holiday: [वैकल्पिक]
Calculate Working Days in Excel
Excluding Weekends in a Month
उदाहरण :
यहाँ हम यह कैलकुलेट करेंगे के मई-2021 में 1 से 31 तारीख के बीच में कितने Working Day
होंगे. आपको वैसे पता है की मई माह में कुल 31 दिन होते है लेकिन हम यहाँ जानेंगे
की 31 दिनों में Saturday और Sunday को छोड़कर कितने दिन ऑफिस कार्य हेतु होंगे.
यहाँ हम A3 सेल में start Date लिखेंगे जो 1 मई
है तथा B3 में End Date लिखेंगे जो 31 मई है. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया
गया है.
इसके बाद Working Days को जानने के लिए सेल B5
में Formula =Networkdays(A3,B3) को इंटर करेंगे जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया
गया है.
अब हमारे पास कुल मई 2021 के Working Days की संख्या निकल कर आ गई है जो 21
दिन है.
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
10 Basic Differences Between Excel Worksheet and Workbook in Hindi – New!
अंत में
इस प्रकार से हम किसी भी एक माह की अन्दर के
Working Days की संख्या को Excel में आसानी से निकाल सकते है.
यह भी पढ़े
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice – New!
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice – New!
How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi
How To Subtract In Excel with Example | जाने एक्सेल में माइनस कैसे करते है? – New!
How to Add Borders Automatically to Cells in Excel using Conditional Formatting – New!
How to Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT
How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel