POS का पूरा नाम Point of Sale है यह एक तरह का छोटा बिल होता है इसका उपयोग ज्यादातर
हम कस्टमर द्वारा डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीद पर करते है, आपने अक्सर देखा
होगा जब आप माल में जाते है और पेमेंट डेबिट कार्ड से करते है तो आपको एक छोटी सी
स्वाइप मशीन दी जाती है जिसमे आप अपने डेबिट कार्ड को इन्सर्ट कर और पासवर्ड का
प्रयोग कर अपने बैंक अकाउंट से राशी को दुकानदार को ट्रान्सफर करते है यही छोटी से
मशीन को हम POS मशीन कहते है और इस मशीन के द्वारा उस पेमेंट का बिल भी जनरेट हो
जाता है जिसमे पेमेंट से सम्बंधित सारी जानकारी इस बिल में दी होती है तो आज की इस
पोस्ट में हम टैली में POS invoice को बनाना सीखेंगे.
Create POS Voucher in Tally
टैली में POS
Voucher बनाने के चरण
निम्नलिखित है:-
1. सबसे पहले आप अपनी उस कंपनी को खोले जिसके लिए
आपको POS Bill बनाना है.
2. इसके बाद आप Accounts Info. में
जाये तथा इसमें दिए गए Voucher Types option को सेलेक्ट कर इसमें दिए गए Create option पर क्लिक करे.
3. इसके बाद Name में POS Invoice टाइप करे और
टाइप्स ऑफ़ वाउचर में सेल्स को सेलेक्ट करे क्यूंकि यह सेल्स का ही एक प्रकार है
बाकी दिए हुए सभी आप्शन को वैसे ही रहने इन्हें बदलने की जरूरत नहीं है.
4. इसके बाद Printing Section में आ जाये और यहाँ पर दिए गए आप्शन Print after
saving को YES करे, Use For POS Invoicing को भी YES करे.
5. Print Message–1 में एक message
आप अपनी आवश्यकतानुसार टाइप करे जैसे Thank You, इसी तरह प्रिंट Print Message–2 में भी टाइप करे जैसे- Visit again, तथा Default Invoice Titles में अपनी शॉप का नाम लिखे. और Declaration में आपके सामान की जो शर्ते है वो टाइप करे जैसे बिका हुआ माल वापस
नही होगा आदि.
6. इसके बाद सबको Save कर दे.
7. अब Accounting Voucher में जाये और यहा F8 दबाकर Sales Voucher को खोले तथा इसमें POS invoice को सेलेक्ट करे.
8. इसके बाद नीचे दिए गए तरीके से एंट्री करे
Party A/c name – Pooja Industries
Sales Ledger – Sales Goods
Name of Items– यहाँ पर जो आपने सामान बेचे है उसकी जानकारी दे. और सबसे नीचे दिए गए Cash option में Cash
Account को Use करे Cash न आने की स्थिति में कीबोर्ड से Ctrl + P को दबाये तो वह आ जायेगा. Cash Tendered में वह राशी टाइप
करे जो अपने कस्टमर से ली Balance में अपने आप वह राशी आ जाएगी जो आपको उसे बापस
देनी है.
इसके बाद सेव करे सेव करने के साथ ही प्रिंट करने की स्क्रीन सामने आ
जाएगी. तो इस तरह हम POS Voucher में कस्टमर द्वारा पेमेंट की जाने वाली राशी की एंट्री कर सकते है.
अगर हमारा कस्टमर पेमेंट cash में न करकर Credit/Debit
या Cheuqe से कर रहा है तब हम CTRL + P दबा कर
मल्टीमोड आप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे इसमें सबसे पहला option:-
Gift Voucher– यहाँ आप गिफ्ट वाउचर का अकाउंट यूज करेंगे जिसे अंडर
ग्रुप Sundry Debtors में रखेगे, गिफ्ट
वाउचर एक तरह का डिस्काउंट कूपन होता है, जब कस्टमर आपकी दुकान
से सामान को खरीदता है तब आप उसे एक गिफ्ट वाउचर देते है जो कि एक राशी के रूप में
होता है फिर जब वही कस्टमर अगली बार आपकी दुकान से सामान को खरीदता है तो उसके बिल में से वह राशी कम हो
जाती है और चूँकि जिसे हम माल बेचते है वह sundry debtors होता है
इसलिए गिफ्ट वाउचर भी अंडर sundry debtors होता है.
Credit/ Debit Card:- से पेमेंट होने पर यह से हम वह
बैंक सेलेक्ट करेंगे जिस बैंक में आपका अकाउंट है जैसे Bank of Baroda और फिर अगले कालम में Amount व Card Number Type करे जिससे कस्टमर आपको पेमेंट कर रहा है. अगर पेमेंट
चेक से हो तो बैंक में फिर से अपना बैंक सेलेक्ट करे और अगले कॉलम में राशी लिखकर
कस्टमर किस बैंक का चेक दे रहा है उस बैंक का नाम लिखे और चेक नंबर लिखे और अगर कस्टमर द्वारा Cash Payment किया जा रहा है
तो यहाँ पर Cash Account का Use करे. Invoice Bill Format after Print :-
इस प्रकार से हम POS Machine द्वारा हर प्रकार से Payment किये जाने
वाले Payment Mode की Entry कर Customer को तुरंत बिल दे सकते है.
यह भी देखे
Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की) – New!
Use Optional Voucher in Tally in Hindi – New!
How to Print Company Logo in Tally Invoice in Hindi – New!
How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi – New!
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Tally में POS Invoice Create
करना आ गया होगा. अगर टैली से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते है.
Tally Groups Details in Hindi with Example
How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए)
How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi – New!
How to Activate Zero Value Entry in Tally in Hindi – New!
How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये) – New!
Difference between Direct and Indirect Income with List in hindi
6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in Tally