आपने मेरी पहले की पोस्ट में पढ़ा की Excel में
Vlookup Formula क्या है तथा इसका क्या Use है और आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे की
किस तरह VLOOKUP का उपयोग करके Excel में दो
लिस्ट के बीच में हम डुप्लिकेट मान (Duplicate Values) को खोज सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े
तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी पोस्ट
की जानकारी आपको मिलती रहे.
Use VLOOKUP to Find Duplicate Values in Two Columns
नीचे आप देख सकते है की मैंने आपको समझाने के लिए एक डाटा लिया है जिसमे दो आइटम्स की लिस्ट है जिनको हमने List-1 तथा दूसरे को List-2 नाम दिया है दोनों लिस्ट में
कुछ आइटम्स के नाम एक सामान है हमें इन दोनों लिस्ट में से Vlookup Formula का
प्रयोग करते हुए डुप्लीकेट आइटम्स को find करना है, तो यह कैसे होगा चलिए सीखते है.
यहाँ फार्मूला जो हम उपयोग करने जा रहे हैं वह इस
तरह से है :
= VLOOKUP (List –1, List –2, True, False)
इस फार्मूला में, List –2 में से List –1 नाम
खोजे जाएंगे। यदि कोई डुप्लिकेट नाम मौजूद है, तो फार्मूला List –1 से डुप्लीकेट नाम वापस कर देगा।
सेल D2 में, VLOOKUP ($ B $ 2: B $ 9, $ C $ 1: $ C $ 9, TRUE,
FALSE) लिखें और फिर Enter दबाएँ। dollar का निशान ऐड करने के लिए आप range
को सेलेक्ट करने के बाद कीबोर्ड का F4 बटन प्रेस कर Column को Freeze करे.
अब आप नीचे परिणाम देखेंगे।
अब, दोनों कालम के लिए
परिणाम निकालने के लिए तैयार सेल D2 को नीचे
की ओर खींचें।
कुछ सेल में # N/ A परिणाम पाए
जाते हैं, क्योंकि List-2 में मौजूद आइटम्स के नाम List-1 में नहीं पाए
जाते हैं।
जबकि आप यहाँ सी कालम में ही 4 डुप्लिकेट मानों (Items) को देख रहे हैं (Mobile, LED, Speaker, AC) जो List-2 तथा List-1 दोनों में मौजूद है.
इस प्रकार से हम दो डाटा के बीच में Vlookup
Formula की सहायता से Duplicate Value को Find कर सकते है.
10 Basic Differences Between Excel Worksheet and Workbook in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में
Vlookup Formula की सहायता से Duplicate Value को Find करना आ गया होगा, एक्सेल से
सम्बंधित अन्य सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है.
2 Simple Ways to Add Auto Reminder on Due Date in Excel Sheet in Hindi
2 Simple Ways to Highlight Blank Cells in Excel
3 Simple Ways To Insert Bullet Points In Excel | 3 आसान तरीके एक्सेल में बुलेट पॉइंट लगाने के
3 Simple Ways to Apply Strikethrough in Excel in Hindi
3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi