Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

Journal Voucher Entry in Tally with Example in Hindi

Tally में  Depreciation और Adjustment Entry को कैसे करते है 


हमने टैली में हर एक एकाउंटिंग वाउचर में एंट्री करना तो सीख लिया मगर
क्या आप जानते है कि टैली में J
ournal voucher क्या है? Journal voucher में हम किस तरह की एंट्री को post करते है? Tally में सभी
voucher in Entry को हम पहले ही बता चुके है मगर आज हम कुछ नया सीखने वाले है आज
के अपने इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा की
 Tally में JournalVoucher क्या होता है तथा इस voucher के द्वारा हम किस प्रकार की एंट्री करते है,
तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े.

 

जर्नल वाउचर क्या है  (What is Journal voucher)


Journal
Voucher
की शॉर्टकट की F7
होती है इस voucher के द्वारा हम उन Ledger की E
ntries को
पोस्ट करते है
, जिन खातो को हमे Adjust करना
होता है.

मतलब की जब भी दो लोगो के बीच मे Transaction एंट्री
करेगे
, उंसमे हमको  कुछ Adjustment करना होगा तो उन सभी की एंट्री को हम Journal voucher मे post करते है।

Journal Voucher में हम
(
2 Accounts) के बीच मे Amount को Adjust करते है, बिना किसी Physical Fund को Use किये अगर आपको ऐसी
कोई एंट्री करनी हो तो आप
journal
voucher
का उपयोग करेंगे।

वैसे देखा जाए तो ऐसी सभी Entries जिसमे (Dr और  Cr) में Cash और Bank नही आते है,उन सभी Entries को हम टैली में Journal Voucher के द्वारा  ही किया जाता है।

उदाहरण:– Depreciation
Of Fixed Assets
, Purchase Furniture From Raju Trader
इत्यादि.
.


How To Pass Journal Voucher Entry in Tally


Tally में Journal
Voucher
 की Entry करने के लिए आपको नीचे
दिए गए कुछ
Steps को फॉलो करना पड़ेगा, आइये जाने।

STEP:1– सबसे
पहले
Gateway Of Tally मे Accounting Voucher मे जाए।

STEP:2– अब आप Journal Voucher को open करने के लिए अपने
कीबोर्ड से (
F7) बटन को Press करे या
फिर
Direct आप Journal Voucher के option पर Click करे, आपका voucher open हो
जाएगा।

याद रहे की हम यहा पर दो खातो के बीच adjustment entries को Post करते है तो यहा पर
आपको
Debit/Credit दिखाई देगा, कभी-2 आपको (To/By) भी show हो सकता है मगर आप चाहे तो अपनी मर्जी के अनुसार TO/BY या फिर Debit/Credit किसी को
भी
select करके entry कर सकते
है।

आइये अब कुछ Entries
को हम Journal Voucher मे करते
है.

1:- Purchase Furniture From Raju Traders Rs. 50000

2:- Deprecation of Furniture Rs. 6000 and  Machine Rs. 3000

आइये एक-2 करके सभी एंट्रीस को हम Tally मे पोस्ट करते है.


 Journal Voucher Entries in Tally with Examples

 

1:- Purchase Furniture From Raju TradersRs. 50000

Tally मे उपरोक्त
Ledger की
Entry करने के लिए सबसे पहले Purchase Furniture और Raju Traders का एक Ledgers बनाएगे।

इसके बाद इनकी एंट्री को करने के लिए Journal Voucher को open करेगे और Dr. मे Furniture ledger को select करे, और जो amount हो उसको भरे फिर Cr मे आप Raju Traders जो की आपकी Party है उसका
ledger select करके entry को Save कर ले। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया
है.

Journal Voucher Entry in Tally with Example in Hindi

 

2:- Deprecation
of Furniture Rs. 6000 and  Machine Rs.
3000

अब Journal Voucher को एक और उदाहरण की सहायता से समझते है.

उपरोक्त एंट्री को करने के लिए सबसे पहले आप Dr Side मे Deprecation के ledger को select करे, और जो amount (Furniture
and Machine) का हो सबसे पहले उसको जोड़ ले फिर इसको एक साथ लिखे तथा
Cr Side मे आप जिस भी आइटम पर जितना Deprecation  लग रहा
है उसको बारी-बारी लिखे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.


Journal Voucher Entry in Tally with Example in Hindi


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद आपको Tally में Journal Voucher की Entry करना आ
गया होगा
, अब आप बहुत ही आसानी से सभी Adjustment entries को Journal Voucher की मदद
से
Post कर सकते है।


Also Read 

30 Tally Job Interview Questions and Answers in Hindi

5 Difference between Trade Discount and Cash Discount in Hindi – New!

6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in Tally

8 Important Benefits and Objective of Accounting (Tally) in Hindi – New!

Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory in Tally in Hindi

Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi

Tally Voucher Entry and Tally Reports with Example

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

Quick Links

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App