आज की इस
पोस्ट में हम एक्सेल के Static Category के
अंतर्गत दिए गए Percentile Function के प्रयोग के बारे में उदाहरण सहित जानेंगे.
What is Percentile Function (परसेंटाइल फंक्शन क्या है?)
PERCENTILE फ़ंक्शन
को Excel में सांख्यिकीय फ़ंक्शन के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है । PERCENTILE किसी
विशेष श्रेणी के मानों का k-वाँ मान लौटाएगा।
MS Excel 2010 में, PERCENTILE फ़ंक्शन को PERCENTILE.INC फ़ंक्शन
द्वारा बदल दिया गया था।
एक्सेल पर्सेंटाइल फ़ंक्शन का Syntax निम्न प्रकार से है:-
=PERCENTILE(array,k)
1. Array (अनिवार्य या
आवश्यक तर्क): डेटा मानों की वह सरणी जिसके लिए आप Kth प्रतिशत की गणना करना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए,
यदि आप किसी
दिए गए डाटा में से 60वें पर्सेंटाइल के लिए मान का पता लगाना चाहते
हैं, तो आप अपने पर्सेंटाइल मान के रूप में “0.6″ का उपयोग करेंगे।
2. K (अनिवार्य या आवश्यक
तर्क): यह वह पर्सेंटाइल वैल्यू है जिसकी आप तलाश कर रहे
हैं या आवश्यक पर्सेंटाइल का मान है.
नीचे दी गई तालिका में, इसमें कॉलम A (A2 से A8) में छात्र का नाम और कॉलम B (B2 से B8) में उनका स्कोर है, इस डाटा
सेट से मुझे 90, 80, 60 एवं 50 वें
प्रतिशत के लिए स्कोर का पता लगाना है।
तो आइए इसके लिए हम सेल “D2″ में पहले
से kth वैल्यू को दर्ज कर लेते है तथा E2 में PERCENTILE NAME
को दर्ज कर लेते है एवं F2 में रिजल्ट निकालने के लिए PERCENTILE फ़ंक्शन को लागू
करें। जैसे की सेल “F2“ में दिखाया गया है.
आप देख सकते है की सभी रिजल्ट सेल में डाटा से परसेंटाइल वैल्यू 90, 80, 60 एवं 50 प्रतिशत
निकल कर हमारे सामने आ चूकी है जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में परसेंटाइल फंक्शन के
बारे में जानकारी मिल गई होगी.
Also Read
How to Calculate Simple Interest and Compound Interest in Excel
How to Calculate Working Days in a Month on Excel in Hindi
How to Compare Two Excel Sheets using View Side by Side in Hindi
How to Consolidate Data in Excel from Multiple Worksheets
How to Print Excel Sheet in One Page (एक पेज पर एक्सेल शीट को कैसे प्रिंट करें)
How to Print Excel Worksheet with Data and Comments in Hindi