Table of Contents
Toggleटैली में कुल कितने वाउचर होते है?
टैली के बारे में आप सभी जानते है की टैली एक फाइनेंसियल एकाउंटिंग
सॉफ्टवेयर है जिसमे हम अपने व्यवसाय का लेखा-जोखा रखते है, लेकिन क्या आप जानते है
की टैली में कितने प्रकार के वाउचर पहले से दिए होते है, अगर नहीं तो आज की यह
पोस्ट आपके लिए लाभकारी होने वाली है क्योकि आज इस पोस्ट को पढने के बाद आप जान जायेंगे
की टैली में कुल कितने वाउचर होते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक
पूरा पढ़े.
What is Voucher (वाउचर क्या होते है)
वाउचर एक दस्तावेज है जिसमें वित्तीय लेनदेन का विवरण दिया होता है और
इसे खातों की किताबों में दर्ज करने के लिए आवश्यक होता है। प्रत्येक लेन-देन के लिए, आप बहीखाता में विवरण दर्ज करने और कंपनी की
वित्तीय स्थिति का अध्यन करने के लिए उपयुक्त टैली वाउचर का उपयोग करते हैं।
टैली के गेटवे में लेनदेन
के तहत वाउचर एंट्री मेनू उपलब्ध हैं । पेरोल और आर्डर वाउचर
के लिए अलग से विकल्प है जो आवश्यकताओं के
आधार पर सक्रिय किया जा सकता है। कुल मिलाकर टैली
में 24 वाउचर हैं जो पहले
से ही टैली सॉफ्टवेयर में हम बने देखते हैं, इन वाउचर को मुख्यता
5 भागों में बांटा गया है:-
- Accounting Voucher
- Inventory Voucher
- Order Voucher
- Payroll Voucher
- Reversing Journals & optional Voucher
How Many Predefined Voucher in Tally
टैली में पहले से कुल 24 वाउचर बने होते है
जो इस प्रकार से है :-
1. Accounting Vouchers
1. Contra Voucher
(F4)
2. Payment Voucher
(F5)
3. Receipt Voucher
(F6)
4. Journal Voucher (F7)
5. Sales Voucher
(F8)
6. Purchase Voucher
(F9)
7. Credit Note Voucher (Ctrl+F8)
8. Debit Note Voucher
(Ctrl+F9)
2. Inventory Vouchers
1. Receipt Note Voucher (Alt+F9)
2. Delivery Note Voucher (Alt+F8)
3. Rejections In Voucher (Ctrl+F6)
4. Rejections Out Voucher (Alt+F6)
5. Material in Voucher (Ctrl+W)
6. Material Out Voucher (Ctrl+J)
7. Stock Journal Voucher (Alt+F7)
8. Physical Stock Voucher (Alt+F10)
3. Order Voucher
3. Job Work Out Order (Alt+J)
4. Job Work in Order (Alt+W)
4. Payroll Vouchers
1. Attendance Voucher (Alt+F5)
2. Payroll Voucher (Alt+F4)
5. Optional and Non-Accounting Vouchers
1. Memorandum Voucher (Ctrl+F10)
2. Reversing Journal Voucher (F10)
Tally Voucher Entry and Tally Reports with Example
Journal Voucher Entry in Tally with Example in Hindi
Purchase Order and Sales Order Entry Tally मे कैसे करे जाने पूरा Process
Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory in Tally
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको ज्ञात हो गया होगा की टैली में
वाउचर किसे कहते है तथा यह कितने प्रकार के होते है.
Also Read
Use Optional Voucher in Tally in Hindi
How to Enter Post Dated Cheque Entry in Tally in Hindi
How to Create POS Invoice in Tally in Hindi
6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in TallyHow to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए)
Purchase, Sales Entry in Tally with GST
Proper Setting of Tally Erp9 Accounting, Inventory and Taxation Features