कई बार एक्सेल में हमें कार्य करते समय वर्कशीट से फ़ार्मुलों को हटाने
की आवश्यकता हो सकती है लेकिन जैसे ही हम फार्मूला को हटाते है उसके साथ ही हमारे
द्वारा फार्मूला के साथ निकाली गई वैल्यू भी हट जाती है लेकिन हम केवल डाटा से
फार्मूला को हटाना चाहते है वैल्यू को नहीं तो इसके लिए आप क्या करे वह हम आज की
इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे की कैसे हम किसी डाटा से वैल्यू को मिटाए बिना
फार्मूला को हटा सकते है।
एक्सेल में डाटा को हटाए बिना कैसे फॉर्मूला को निकालें
मान लीजिए कि आपके पास एक डेटासेट है जैसा कि नीचे दिखाया गया है
(जहां आपके पास कॉलम E में सूत्र हैं) और आप सूत्रों को हटाना चाहते हैं लेकिन वैल्यू
को रखना चाहते हैं।
डेटा रखते हुए सूत्र को हटाने के चरण नीचे दिए गए हैं:
1. कॉलम E में उन सेल्स का चयन करें जिनमें सूत्र है
2. अब किसी भी चयनित सेल पर राइट-क्लिक करें और कॉपी पर क्लिक करें (या Ctrl+
C का उपयोग करें)
3. चयन में किसी भी सेल पर फिर से राइट-क्लिक करें।
4. अब पेस्ट स्पेशल ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे
पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा तथा इसमें दिए गए ‘Paste Special‘ बॉक्स में, ‘Values‘ को चुनें
5. अब ओके पर क्लिक करें.
उपरोक्त चरण चयनित सेल से फार्मूला को हटा देंगे केवल मान को रखेंगे।
Shortcut key of remove formula and keep values in
excel
यदि आप कीबोर्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो आप निम्न शॉर्टकट का भी उपयोग कर सकते हैं:-
Copy of Selected Data Cells – Ctrl+C
Paste as a Value Shortcut Key is – ALT + E + S + V + Enter
अंत में,
आशा है की पूरी पढने के बाद आपको एक्सेल डाटा से फार्मूला को
हटाना आ गया होगा.
Also Read
Use of Paste Special and Go to Special in Excel