Table of Contents
Toggleएक्सेल फार्मूला को वैल्यू में कैसे बदले
कई बार हमें एक्सेल में फार्मूला को वैल्यू में बदलने की आवश्यकता होती
है. क्योकि जब हम मूल डाटा को डिलीट करते है तो उस मूल डाटा से प्राप्त हुआ परिणाम भी डिलीट
हो जाता है, इसलिए हमें मूल डाटा को डिलीट करने से पहले उसे वैल्यू में बदलना
आवश्यक होता है, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम एक्सेल फार्मूला को वैल्यू
में आसानी से बदल सकते है.
Convert Formulas to Value in Excel
उपरोक्त शीट
में अमाउंट निकालने के लिए हमें प्रोडक्ट फार्मूला का प्रयोग किया है और हमें जैसे
ही रेट या क्वांटिटी में किसी प्रकार का बदलाव करते है तो अमाउंट अपने आप बदल जाता
है इसलिए हमें अमाउंट को फार्मूला से वैल्यू में कन्वर्ट करना होगा.
एक्सेल में फार्मूला को वैल्यू में बदलने के लिए निम्न चरणों का पालन करे.
चरण-1 सबसे पहले वह पूरी सेल
सेलेक्ट करे जिसमे फार्मूला लगा हुआ है.
चरण-2 इसके बाद माउस का राईट
हैण्ड क्लिक कर कॉपी करे अथवा कीबोर्ड से कॉपी करने के लिए शोर्टकट की Ctrl+C
प्रेस करे.
चरण-3 इसके बाद फिर से माउस
का राईट हैण्ड क्लिक कर इसमें दिए गए पेस्ट स्पेशल आप्शन को चुने.
चरण-4 इस पेस्ट स्पेशल में दिए
गए वैल्यू आप्शन पर क्लिक करे या इसकी शॉर्टकट की Alt + E S W को प्रेस करे.
चरण-5 अब आपके द्वारा सेलेक्ट
की गई सेल फार्मूला से वैल्यू में कन्वर्ट कर दी गई है अब आप चाहे तो मूल डाटा को
डिलीट कर सकते है.
How to Convert Units in Excel, MM to M, CM, Feet and Inches in Hindi
What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi
2 Simple Way Add Kg Unit Automatically in Excel Cells in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में फार्मूला को वैल्यू
में कन्वर्ट करना आ गया होगा.
इसे भी देखे
How to Convert Number to Years and Months in Excel in Hindi
How to Count Dates in a Specific Year in Excel in Hindi
How to Count the Number of Sheets of a Workbook in Excel in Hindi
How to Crate Payroll in Excel Step by Step in Hindi
How to Make Salary Sheet in Excel with Formulas Step by Step in Hindi
How to Make Text and Number Subscript and Superscript in Excel in Hindi