Table of Contents
TogglePGDCA COURSE IN HINDI
आज की इस पोस्ट में हम PGDCA Course के बारें में जानेंगे, कि PGDCA Course क्या है? PGDCA का Full Form क्या है और PGDCA Course का Syllabus क्या होता है आदि PGDCACourse से जुडी हुई सभी जानकारी आज की इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे |
Graduation कर लेने के बाद ज्यादातर उम्मीदवारों के पास Professional Course के नाम पर Post-Graduation Course का ही Option होता है | लेकिन लगभग सभी Post-Graduation Course की अवधि कम से कम 2 वर्ष होती है लेकिन अगर Professional Course में PGDCA Course की बात की जाएँ, तो इसकी अवधि 1 वर्ष की ही होती है और आज के इस Digital युग में कई लोगों का सपना होता है, कि वो Computer Programmer या Web Developer बने |
इस Digital युग में Computer Field में अच्छे Career प्रदान करने वाले कोर्स में PGDCA Course को भी गिना जाता है | इसलिए अगर आप Computer Field में अच्छा और जल्दी से जल्दी Course करके Career बनाना चाहते है | तो आप PGDCA Course का ही चुनाव करें | इस कोर्स की पूरी जानकारी के लिए आपको हमारी इस Post को अंत तक पढ़ना होंगा | जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी |
What is PGDCA Course
PGDCA कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जो कम से कम 1 वर्ष की अवधि का होता है। इस कोर्स को स्नातक डिग्री के साथ करना अनिवार्य होता है।
PGDCA Course में, छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन और नेटवर्किंग जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है।यह कोर्स छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और तकनीकी ज्ञान की अधिक संवेदनशीलता प्रदान करता है।
PGDCA Course क्या है? (PGDCA Course Details)
PGDCA Course एक Post Graduation Diploma Course है, जो Computer Field में Career बनाने के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है | PGDCA Course विशेष रूप से उन Students के लिए Design किया गया है, जिनकी Computer में अधिक रुचि है और वो Web Developer, Computer Programmer या Software Engineer आदि बनना चाहते है | इस Course में
आपको HTML, C. C++ आदि कंप्यूटर भाषा का ज्ञान दिया जाता है | भारत देश के कई College और University द्वारा इस Course को कराया जाता है | इस Course को करने के बाद आपका Computer Field में Career के कई सारे Option खुल जाते है |
Full form of PGDCA
PGDCA का Full Form- Post-Graduate Diploma inComputer Application है | यह एक Post Graduation Diploma Course है, जो आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में जानकारी प्रदान करता है | इस Course में आपको Computer Language, Web Development, Software Engineering से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है |
PGDCA Course Fees
पीजीडीसीए कोर्स की फीस 20-25 हज़ार रुपये होती है यानि कि आपके 1 Semester की Fees 10 हज़ार से 12 हज़ार रुपये तक होती है | यह Fees आपके College और University के अनुसार बदल सकती है | इसलिए आप जिस भी College या University से इस Course को करना चाहते है, आप इस कोर्स की फीस की जानकारी अवश्य ले | वैसे इस कोर्स की Fees ऊपर दी गयी Fees के करीब ही होती है |
पीजीडीसीए कोर्स योग्यता (PGDCA Course Qualification)?
PGDCA Course की कुछ योग्यताएं निर्धारित है, जो आपमें होनी आवश्यक है | तभी आप इस Course में Admission प्राप्त कर सकते है | आइये में आपको पीजीडीसीए योग्यता (PGDCA Qualification) के बारें में बताता हूँ |
PGDCA Course में Admission के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) कोर्स करना आवश्यक है |
PGDCA Course में Admission के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है |
इस Course में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को भी Clear करना आवश्यक है |
यह कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है |
पीजीडीसीए कोर्स कितने साल का होता है? (PGDCA Course Duration)
PGDCA Course 1 वर्ष की अवधि का होता है, इस Course में आपके 2 Semester होते है | कई उमीदवार Graduation के बाद जल्दी से जल्दी एक अच्छी Job पाने की चाह रखते है और साथ ही एक अच्छे Course से Post Graduation भी करना चाहते है | ऐसे उम्मीदवारों के लिए PGDCA– Post-Graduate Diploma in Computer Application बहुत ही अच्छा Post-Graduation Course है | जो मात्र 1 वर्ष की अवधि का होता है और इस कोर्स के बाद आप Computer Field में अपना Career बना सकते है |
PGDCA Course का सिलेबस क्या है? (PGDCA Course Syllabus)
किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको उस कोर्स के Syllabus के बारे में जानकारी होना जरुरी है, क्योकि Course करके आप
जो सीखना चाहते है कंप्यूटर में | वो आपको इस कोर्स में सिखाया जायेंगा आपको इसकी जानकारी हो जाएँगी और साथ ही आपको अपनी परीक्षा की तैयारी करने में भी आसानी होंगी |
PGDCA Course Syllabus
Semester 1-
- Foundations of Computer Programming
- Basic Financial Management
- Operating System
- Advanced Communication Skills
- Database Management Systems
Semester 2-
- Computer Network
- Web Programming
- Software Engineering
- Data Structure
- Object-Oriented Programming
Top College for PGDCA Cource
अगर आप PGDCA Course को करना चाहते हो, तो आपको यह कोर्स किसी अच्छे College से करना चाहिए | इससे
आपको आगे अच्छी Job पाने में भी काफी आसानी होती है | मै आपको कुछ College के नाम बताता हूँ जहाँ से आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते है | वैसे आप हमारे इंस्टीट्यूट Excellent Computer Education द्वारा भी University के माध्यम से इस कोर्स को कर सकते है।
- माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय, भोपाल
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय, नई दिल्ली
- दिल्ली विश्विद्यालय
- पटना महिला कॉलेज, पटना
- लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी
- पंजाब तकनिकी विश्विद्यालय, जालंधर
- इलाहबाद यूनिवर्सिटी
- बरेली कॉलेज
- डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, उत्तर
प्रदेश - कर्नाटक यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
आदि कॉलेज है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते है और अच्छी-खासी Job पा सकते है |
PGDCA Course करने के बाद Carrier Option?
PGDCA Course आपको Computer Field में बहुत ही अच्छा Career प्रदान करने वाला Course होता है, इस कोर्स को करके आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है जैसे :-
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- टीचर
- अकाउंटेंट
- ऑफिस असिस्टेंट
- बेसिक प्रोग्रामर
- मोबाइल अप्प डेवलपर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- बेसिक सॉफ्टवेयर डेवलपर
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
आदि करियर ऑप्शन है, आपके पास | जिन्हे चुनकर आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर संके |
Benefits of PGDCA Course (पीजीडीसीए कोर्स के फायदे)
कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDCA) एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है जो छात्रों को आईटी उद्योग में काम करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।पाठ्यक्रम में प्रोग्रामिंग भाषाओं, डेटाबेस प्रबंधन, सिस्टम विश्लेषण और सॉफ्टवेयर विकास सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।
PGDCA कोर्स करने के कई फायदे हैं। कुछ प्रमुख लाभों में शामिल हैं:
नौकरी के अवसर बढ़े (Increased Job Opportunities) : आईटी उद्योग दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले उद्योगों में से एक है, और कुशल आईटी पेशेवरों की उच्च मांग है। पीजीडीसीए की डिग्री आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, सिस्टम एनालिस्ट और आईटी मैनेजर सहित विभिन्न प्रकार की आईटी नौकरियों के लिए अर्हता प्राप्त करने में मदद कर सकती है।
उच्च वेतन (High
Salary): आईटी पेशेवर आम तौर पर अन्य उद्योगों के श्रमिकों की तुलना में अधिक वेतन अर्जित करते हैं। जब आप नौकरी
के बाजार में प्रवेश करते हैं तो पीजीडीसीए की डिग्री आपको उच्च वेतन पाने में मदद कर सकती है।
अपस्किलिंग(Upskilling) : आईटी उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, और नवीनतम तकनीकों पर अप-टू-डेट रहना महत्वपूर्ण है। एक पीजीडीसीए पाठ्यक्रम आपको नए कौशल सीखने और वक्र से आगे रहने में मदद कर सकता है।
करियर में उन्नति (Career Advancement): पीजीडीसीए की डिग्री आपको आईटी उद्योग में अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है। पीजीडीसीए की डिग्री के साथ, आप अधिक वरिष्ठ स्तर के पदों पर जाने में सक्षम हो सकते हैं, जैसे परियोजना प्रबंधक या आईटी निदेशक।
पीजीडीसीए कोर्स करने के कुछ अतिरिक्त लाभ निम्नलिखित हैं:-
बेहतर समस्या समाधान कौशल (Better Problem Solving Skills) : PGDCA पाठ्यक्रम आपको सिखाएगा कि कंप्यूटर प्रौद्योगिकी का उपयोग करके समस्याओं की पहचान कैसे करें और उनका समाधान कैसे करें। किसी भी आईटी जॉब में सफलता के लिए यह स्किल जरूरी है।
उन्नत संचार कौशल (Advanced Communication Skills): पीजीडीसीए पाठ्यक्रम आपको अपने संचार कौशल में सुधार
करने में भी मदद करेगा। यह ग्राहकों, सहकर्मियों और अन्य हितधारकों के साथ काम करने के लिए महत्वपूर्ण है।
रचनात्मकता में वृद्धि (Increase Creativity): पीजीडीसीए पाठ्यक्रम आपको रचनात्मक रूप से सोचने और समस्याओं के नए समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आईटी उद्योग में यह एक मूल्यवान कौशल है, जहां नई प्रौद्योगिकियां लगातार विकसित हो रही हैं।
यदि आप आईटी उद्योग में एक चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत करियर की तलाश कर रहे हैं, तो पीजीडीसीए कोर्स शुरू करने का एक शानदार तरीका है।
PGDCA कोर्स के बाद नौकरी मे क्या सैलरी मिलती है?
PGDCA Course करके आप एक अच्छी Job के साथ-साथ एक अच्छी Salary भी प्राप्त कर सकते हो, इस कोर्स के बाद
आपको वेतन प्रतिवर्ष 2-3 लाख से 15-20 लाख रुपये तक मिल सकता है और यह वेतन आपकी Job और मेहनत के अनुसार और भी बढ़ सकता है | यह एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है, अच्छे करियर के निर्माण के लिए | PGDCA कोर्स करके आप Government Sector या Private Sector में आसानी से Job कर सकते
है |
यह सैलरी केवल एक अंदाज है और अधिक अनुभव और आपके क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के आधार पर भिन्न हो सकती है।
NIELIT O Level New Exam Pattern 2023 |जाने क्या है O Level New Exam Syllabus?
TOP 10 HIGHEST PAYING JOBS IN INDIA | जाने भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली 10 नौकरिया कौन सी है?
TOP 10 MBA COLLEGE LIST IN INDIA | जाने भारत के 10 प्रसिद्ध MBA कॉलेज ?
जाने क्या वजह है कीबोर्ड के बटन एक सीरीज में नहीं होते |Why keys on the keyboard are not in order
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको PGDCA Course से संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इसे भी पढे
Best Computer Training Center in Lucknow -Excellent Computer Education
Best Hindi, English Computer Typing Institute in Lucknow-Excellent Computer Education
COMPUTER CERTIFICATE COURSES IN LUCKNOW
Learn Graphics Designing Course in Lucknow-Excellent Computer Education
Types of Computer Courses for Beginners| जाने कौन सा कम्प्युटर कोर्स आपके लिए बेहतर है? – New!
Difference between Hacking and Ethical Hacking in Hindi