Table of Contents
Toggleकी मोबाइल को हिंदी में क्या कहा जाता है?
वर्तमान समय मे मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. बिना इसके अब जीवन जीना बहुत कठिन लगता है. क्योकि आज लगभग सभी काम मोबाइल फोन
के माध्यम से होता है पढ़ाई से लेकर ऑनलाइन पेमेंट आदि करने तक। सुबह होते ही नाश्ते
से पहले हम एक बार मोबाइल को अवश्य देखते है ? लेकिन क्या आप को पता है जिस मोबाइल को आप इस्तेमाल करते चले आ रहे है उसे हिंदी में क्या बोलते हैं अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप यह भी जान जाएंगे। उससे पहले मोबाइल फोन से संबन्धित कुछ और जानकारी भी जान लेते है।
मोबाइल क्या है?
यह सवाल भी बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आज हम सभी लोगो के पास मोबाइल तो हैं. लेकिन इसका मतलब क्या होता हैं यह नहीं जानते हैं. मोबाइल फोन एक प्रकार का एक यंत्र हैं जिसमें सिम लगा होता हैं. जिसके द्वारा हम किसी से भी वार्तालाप आसानी से कर सकते हैं.
मोबाइल का फुल फॉर्म क्या होता है?
मोबाइल का फुल फॉर्म – Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है.
मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया?
मोबाइल फोन का आविष्कार मोटरोला कंपनी के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने की थी। इसका आविष्कार सन 1973 में हुआ था और मार्टिन कूपर ने सबसे पहला कॉल अपने प्रतिद्वंदी को लगाया था जो कि बेल लैबोरेट्री में चीफ इंजीनियर थे।
दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन कौन सा था?
दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन मोटरोला कंपनी के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था, और इस मोबाइल का नाम मोटरोला डायनाटेक 8000x था।
मोबाइल की शुरुआत कैसे हुई?
मोबाइल की शुरुआत सबसे पहले दो व्यक्तियों के बीच में बात करने से शुरू हुई. जिसका उपयोग पहली बार मोटरोला कंपनी के दो व्यक्तियों के द्वारा किया गया. दुनिया में सबसे पहली बार मोबाइल कॉल 3 अप्रैल 1973 को किया गया था.
मोबाइल फोन को हिन्दी मे क्या कहा जाता है?
मोबाइल फोन को हिंदी में ‘सचल दूरभाष’ यंत्र कहा जाता है. सचल इसलिए कहा जाता है क्योकि इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. पहले की तरह ये फोन एक जगह पर फिक्स नहीं है.
मोबाइल एक नजर मे?
जहां तक मोबाइल की बात हैं तो, मोबाइल को अन्य नामों से भी हम लोग भी जानते हैं. जिसका नाम सेल फोन, स्मार्टफोन, हैंडसेट के नाम से भी जानते हैं. आज के समय में मोबाइल का उपयोग हम अपने जीवन के 90 प्रतिशत कामों के लिए करते हैं.
सिम कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
सिम कार्ड भी मोबाइल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं क्योंकि आपके पास स्मार्टफोन हैं मोबाइल हैं. लेकिन उसमें सिम नहीं हैं तो, सिम के बिना आपका मोबाइल बेकार है?
सिम कार्ड को हिंदी में उपभोक्ता पहचान इकाई के नाम से जानते हैं. जिससे ग्राहक को पहचाना जाता हैं. सिम कार्ड का फुल फॉर्म subscriber identity module होता हैं. सिम कार्ड का आकार बहुत ही छोटा होता हैं.
जिसको आपने हैंडसेट स्मार्टफोन या मोबाइल में डाल कर के उसका उपयोग किया जाता हैं. सिम कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता हैं.
मोबाइल के क्या उपयोग है?
मोबाइल फोन के कई सारे उपयोग और फायदे होते हैं। हमने उन सभी से संबंधित कुछ उपयोग व फायदों को नीचे लिस्ट किया है:-
- मोबाइल फोन का सबसे पहला उपयोग कम्युनिकेशन स्थापित करने में किया जाता है अर्थात टेलीकम्युनिकेशन के लिए।
- आज के समय मोबाइल का उपयोग मल्टीमीडिया किया जाता है।
- मोबाइल के द्वारा आडिओ तथा वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- मोबाइल के द्वारा टेक्स्ट मैसेज और SMS भेजे जा सकते हैं।
- मोबाइल के उपयोग एंटरटेनमेंट के लिए भी किया जा सकता है।
- रियल टाइम वीडियो शूट करने के लिए मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है।
- नोट्स और रिमाइंडर के लिए भी मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है।
- एड्रेस और कांटेक्ट लिस्ट को सेव करके रखने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- मोबाइल का उपयोग केलकुलेटर के तौर पर किया जा सकता है।
- मोबाइल का उपयोग फ्लैशलाइट के तौर पर किया जा सकता है।
- मोबाइल का उपयोग घड़ी और अलार्म के लिए भी किया जा सकता है।
- सोशल गाइडेंस के लिए तथा सामाजिक सचेतना के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सीखने, पढ़ाई के लिए और रिसर्च के लिए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
OTP क्या होती है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान है?
DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि को हिन्दी मे क्या कहा जाता है के बारे मे जानकारी मिल गई होती है।
इसे भी पढे
UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है इसकी Services क्या है और इसे Download कैसे करे?
एंड्राइड फ़ोन में एक्सेल को कैसे चलाए | How to Install Microsoft Excel on Android Phone
इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग क्या है? इसके लाभ और नुकसान
Operating System for Mobile Phone and which Operating System is best for Mobile in Hindi