Table of Contents
ToggleJEECUP 2024 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
UP Polytechnic Entrance Exam 2024
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों
में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी से शुरू
हो गए है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है. अगर आपका मन भी पॉलिटेक्निक में
एडमिशन लेने का है तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यूपी की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर
जाकर आवेदन कर सकते है.
दो लाख 28 हजार सीटों पर
होंगे JEECUP 2024 पॉलिटेक्निक एडमिशन
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 के जरिए उत्तर प्रदेश
के करीब 1400 पॉलिटेक्निक
कॉलेजों में दो लाख 28 हजार
सीटों पर एडमिशन होंगे. इनमें राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल पर संचालित पॉलिटेक्निक
कॉलेज भी शामिल हैं.
अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी
को किसी न किसी कॉलेज में एडमिशन मिल ही जाता था. लेकिन अब यूपी प्राविधिक शिक्षा
परिषद ने प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के कदम उठाए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद के
प्रमुख की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश
परीक्षा में शून्य अंक मिलेंगे, वे प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे.
JEECUP 2024 शैक्षिक योग्यता
जो आवेदक उत्तर प्रदेश में
पॉलिटेक्निक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उनके पास
परीक्षा के प्रत्येक समूह के लिए वांछित योग्यता होनी चाहिए। बोर्ड ने हर ग्रुप के
लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की है जैसे –
ग्रुप A , B और C के लिए – 30% अंकों के साथ 10वीं पास।
ग्रुप D, E, H, I और K के लिए – 12वीं पास
ग्रुप F, G और L के लिए – संबंधित विषयों
में स्नातक
JEECUP 2024 Application Fee
JEECUP 2024 मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होता है:
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु. 300 + Bank Charge ।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति
उम्मीदवारों के लिए: रु. 200 + Bank Charge
इस शुल्क का भुगतान या तो ऑनलाइन मोड
जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट
कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से या ई-चालान का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड के
माध्यम से किया जा सकता है।
JEECUP 2024 Exam Pattern
1. परीक्षा मोड: यह ऑनलाइन
(कंप्यूटर आधारित टेस्ट) आयोजित किया जाएगा।
2. मध्यम भाषा: पेपर अंग्रेजी
और हिंदी दोनों में उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।
3. प्रश्न: परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ
प्रकार के प्रश्न होंगे।
4. अवधि: परीक्षा की कुल अवधि ढाई घंटे है।
5. अंकन योजना: प्रत्येक सही
उत्तर के लिए, 4 अंक
दिए जाएंगे, और प्रत्येक
गलत उत्तर के लिए 1 अंक
काटा जाएगा।
JEECUP 2024 के लिए
आवेदन कैसे करें
1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर
जाएं।
2. पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और
उम्मीदवार के बारे में बुनियादी जानकारी जैसे नाम, माता-पिता के नाम और संपर्क विवरण
प्रदान करें।
3. अपने खाते के लिए एक पासवर्ड और
सुरक्षा प्रश्न सेट करें।
4. अब लॉग इन करने के लिए जेनरेट किए गए
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।
5. आवेदन पत्र पूरा करने के लिए निवास, श्रेणी और
शैक्षिक योग्यता जैसी विस्तृत जानकारी दर्ज करें।
6. फिर अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र
चुनें।
7. निर्दिष्ट दिशानिर्देशों का पालन
करते हुए अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर
और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करें।
8. उपलब्ध ऑनलाइन मोड के माध्यम से
आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें।
9. फिर सटीकता के लिए दर्ज किए गए सभी
विवरणों की दोबारा जांच करें।
10. अंतिम सबमिशन के बाद, भविष्य के
संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट आउट लें।
JEECUP 2024 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा कब होगी ?
JEECUP 2024 प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक होगी. यह
ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी.
जाने India के Top 10 MCA College जहा से आपने MCA कर लिया तो Placement निश्चित?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के
बाद आपको JEECUP 2024 के आवेदन
की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे मे जानकारी मिल गई होगी।
इसे भी पढे
TOP 10 HIGHEST PAYING JOBS IN INDIA | जाने भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली 10 नौकरिया कौन सी है?
TOP 10 MBA COLLEGE LIST IN INDIA | जाने भारत के 10 प्रसिद्ध MBA कॉलेज ?
जाने O Level कोर्स करने के बाद आप किन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है?