O level Equivalent Degree
आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए कंप्यूटर प्रमाण पत्र ओ लेवल और उसके समकक्ष (Equivalent) किन कोर्स को मान्यता दी है उनकी सूची क्या है?
O Level Equivalent Course / Degree List
- केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त
सरकारी/निजी संस्था से कम से कम एक वर्ष की अवधि का ‘ओ‘ लेवल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो। - केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त
सरकारी/निजी संस्था से 10+2 या स्नातक के उपरांत किया जाने वाला कम से कम एक वर्ष की अवधि का पीजीडीसीए/डीसीए पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो। - यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक वर्ष का डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी ।
- स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में कम से कम एक वर्ष कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन।
- बीएससी आइटी, एमसीए/बीटेक/ए लेवल/बी लेवल/सी लेवल के कंप्यूटर कोर्स, बीसीए, एमएससी साइबर ला एंड सिक्योरिटी, बीएससी में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय के रूप में कम से कम किसी एक वर्ष में।
- केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से हाईस्कूल के बाद कम से कम एक वर्ष की अवधि का कंप्यूटर में डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
- केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त
राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन से कंप्यूटर में कम से कम वर्ष की अवधि का पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो। - आइटीआइ से 52 सप्ताह का कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंगअसिस्टेंस कोर्स उत्तीर्ण हो।
- केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त सरकारी/निजी संस्था से तीन वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी/इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग उत्तीर्ण हो।
- केंद्र/राज्य सरकार के किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय/यूजीसी/एआइसीटीई/एनआइईएलआइटी (डीओइएसीसी) से मान्यताप्राप्त
सरकारी/निजी संस्था से 10+2 के बाद कंप्यूटर में कम से कम एक वर्ष की अवधि के यह पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो -डिप्लोमा इन आफिस आटोमेशन एंड पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन आफिस मैनेजमेंट एप्लीकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशंस, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटराइज्ड फाइनेंशियल अकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर स्किल्स, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग, डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग, डिप्लोमा इन इंफार्मेशन सिस्टम आडिट, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन डेस्कटाप पब्लिशिंग, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंफार्मेशन एंड
सिस्टम मैनेजमेंट, मास्टर डिप्लोमा इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन माडर्न आफिस मैनेजमेंट एंड
सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस, कंटीन्यूअस इंटीग्रेशन एंड सिस्टम नेटवर्किंग
कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर साफ्टवेयर टेक्नोलाजी, एडवांस डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, एडवांस डिप्लोमा इन इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, आटोमेटेड डाटा प्रोसेसिंग कोर्स, एडवांस डिप्लोमा इन साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आल इंडिया ट्रेड टेस्ट्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर वेब डिजाइनिंग आदि ।
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको O Level Equivalent Course/ Degree के बारे मे जानकारी मिल गई होगी।
इसे भी पढे