What is Typing ? [Typing क्या है ?]
Computer मे कीबोर्ड के माध्यम से Type किया जाना Typing कहलाता है। Typing भी Finger चलाने की एक कला है। जिसमे अभ्यास की बहुत जरूरत होती है। नियत अभ्यास से लगभग 3 से 4 माह मे Typing Speed लगभग सरकारी परीक्षा मे मांगी जाने वाली Speed के बराबर आ जाती है।
What Typing Speed in Govt Exams [सरकारी परीक्षा मे Typing की क्या Speed मांगी जाती है?
अब Typing के बारे मे जान लेने के बाद हमे यह पता होना चाहिए की सरकारी परीक्षा मे कितनी typing speed मांगी
जाती है ? तो मै यहा आपको जानकारी देना चाहूँगा की लगभग सरकारी परीक्षा मे English Typing Speed 30 to 40 W/P minutes मांगी जाती है तथा Hindi मे Typing Speed 25 to 35 W/P minutes मांगी जाती है।
जाती है ? तो मै यहा आपको जानकारी देना चाहूँगा की लगभग सरकारी परीक्षा मे English Typing Speed 30 to 40 W/P minutes मांगी जाती है तथा Hindi मे Typing Speed 25 to 35 W/P minutes मांगी जाती है।
What Typing is best for Hindi [Kruti Dev or Mangal Typing]
अब प्रशन यह उठता है की हिन्दी मे कौन सी typing सीखी जाए जो सरकारी परीक्षा मे ज्यादा मांगी जाती हो और जिसे सीखना भी ashaan हो तो में आपको बताता हु kruti dev और Mangal Typing Which is the best for Learning Hindi Typing and Why?
UPSSSC Exam मे कौन सी Typing होती है ?
UPSSSC Exam मे Hindi के दोनों Fonts [Krutidev तथा Mangal ] मे से किसी भी एक फोंट्स मे आप Typing exam दे सकते है। जिसके लिए आपकी minimum speed 25 Word per minute speed होना अनिवार्य है, वर्तमान समय मे लगभग सभी सरकारी विभागो मे मंगल typing पर ही कार्य किया जाता है अतः वर्तमान समय मे हिन्दी मे मंगल typing ही सीखे क्योकि यह India की देवनागरी भाषा है और इसे काफी कम समय मे ashaani से सीखा जा सकता है क्योकि इसमे कृतिदेव फॉन्ट की तरह ज्यादा Shortcut code नहीं होते।
मुझे आशा है की अब आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद ज्ञात हो गया होगा की टाइपिंग क्या है?