How to open all command shortcut key in MS Word – Ms Word मे स्मार्ट तरीके से कार्य करने के लिए आपको भी स्मार्ट होना पड़ेगा, मतलब Ms Word की सभी शॉर्टकट की से रूबरू होना पड़ेगा। तो आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे आप एक ही क्लिक पर Ms Word मे दिये गए सभी Command की शॉर्टकट की को अपने पेज पर एक ही बार मे इन्सर्ट कर सकते है तो इसे समझने के लिए ध्यान से पूरी पोस्ट को पढे।
Open all command shortcut key in MS Word in one click in Hindi
Ms Word की सभी Shortcut Key को एक बार मे ही पेज पर लाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले View Menu के अंतर्गत दिये गए Macros option पर क्लिक करे।
2. इसके अंतर्गत दिये गए View Macros ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. तथा इसमे दिये गए Macro Name बॉक्स मे Listcommands लिख कर Enter button प्रेस करे।
4. ऐसा करते ही आपके सामने Ms Word के सभी ऑप्शन की Shortcut Insert हो जाती है।
How to remove extra spacing between words in Ms word in Hindi
How to Turn On Auto Correct in Word and Excel in Hindi
अंत मे,
आशा ही की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word के सभी Shortcut Keys को इन्सर्ट करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
Difference between Close and Exit in MS Word
Difference between Smart Art, Word Art and Clip Art in Ms Word in Hindi
How to Quickly Draw a Lines in Ms Word using Keyboard and Shortcut Key in Hindi
How to Use and Change Line Spacing in Word [वर्ड में लाइन स्पेसिंग को कैसे सेट करे]