Input और Output Device – आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Input और Output Device किसे कहते है तथा इसके Example कौन-कौन से है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
इनपुट डिवाइस किसे कहते है [What is Input Device]
computer में जिन devices की मदद से हम Instructions देते हैं, उन डिवाइस को इनपुट डिवाइस कहा जाता है आसान भाषा में हम जिस भी डिवाइस से कंप्यूटर को इनपुट देते हैं। उन्हें ही Input Device कहा जाता हैं। जैसे :- Keyboard, Mouse, Scanner, Light Pen, Etc. इन सभी इनपुट डिवाइस के जरिये हम कंप्यूटर में input देते हैं। चलिए अब हम यह समझते है यह Input Device कैसे है :-
Keyboard (कीबोर्ड)
Keyboard, कंप्यूटर में सबसे अहम भूमिका निभाता है क्योकि हम कीबोर्ड द्वारा ही कंप्यूटर में डाटा डालने डालने का कार्य करते है तथा ये Text और Character को इनपुट करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं। इसके अलावा कंप्यूटर में हम लिखने का जितना भी कार्य होता हैं, उसे कीबोर्ड के द्वारा ही करते है इसलिए हम कह सकते है की Keyboard Inpute Device है.
Mouse (माउस)
Keyboard के बाद दूसरे नंबर पर Mouse आता है इसकी की मदद से हम कंप्यूटर में किसी भी शेप को बना सकते है तथा Mouse Pointer के द्वारा किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से खोल और बंद कर सकते है । माउस में 2 बटन होते हैं, जिन्हें लेफ्ट क्लिक और राईट क्लिक कहते हैं। और एक बीच में स्क्रॉल बटन होता हैं, जिससे हम पेज को ऊपर एवं नीचे कर सकते हैं।
Scanner (स्कैनर)
स्कैनर भी इनपुट डिवाइस होते हैं, स्कैनर के जरिये हम किसी भी पेज, डॉक्यूमेंट, फोटो आदि को स्कैन कर उसे सीधे कंप्यूटर में इनपुट कर सकते है स्कैन करने के बाद हम documents या फोटो को Edit भी कर सकते हैं।
Light Pen (लाइट पेन)
Light Pen भी एक इनपुट डिवाइस हैं। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में चित्र या ग्राफ़िक को बनाने के लिए किया जाता हैं। इसके अलावा टच स्क्रीन वाले कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल डिस्प्ले टच करने के लिए भी किया जाता हैं। इसे पॉइंटर डिवाइस भी कहा जाता हैं।
Micro Phone (माइक्रो फोन)
माइक्रोफोन भी एक इनपुट डिवाइस हैं। माइक्रोफोन का उपयोग voice record करने के लिए किया जाता हैं। हम जो कुछ भी बोलते हैं, वो माइक्रोफोन के जरिये कंप्यूटर में इनपुट होती हैं। इस प्रकार माइक्रोफोन भी एक इनपुट डिवाइस होता हैं।
इस प्रकार से वह सभी Devices जिनके माध्यम से हम Computer को input देते है Input Devices कहलाते है. अब समझते है की Output Device किसे और क्यों कहते है
आउटपुट डिवाइस किसे कहते है [What is Output Device]
कंप्यूटर को इनपुट देने के बाद हमें जिन डिवाइस के जरिये रिजल्ट प्रदान होता हैं, उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता हैं। जैसे–
Monitor, Printer, Projector, Speaker आदि. ये सभी आउटपुट डिवाइस हैं। इन आउटपुट डिवाइस की मदद से हमें कंप्यूटर से आउटपुट मिलता हैं। अब समझते है की इन्हें Output Device क्यों कहा जाता है:-
Monitor (मॉनिटर)
Monitor, कंप्यूटर का सबसे महत्पूर्ण डिवाइस हैं। मॉनिटर के बिना कंप्यूटर अधूरा हैं, इसके
बिना कंप्यूटर का use कर पाना संभव नहीं हैं। हम कंप्यूटर को जो भी इनपुट देते हैं, आउटपुट के रूप में हमें मॉनिटर के जरिये वही मिलता हैं। यह दिखने में बिलकुल TV की तरह ही होते हैं वर्तमान समय में अब कई प्रकार के मॉनिटर मार्किट में उपलब्ध है जैसे – LED, TFT, CRT आदि.
Printer (प्रिन्टर)
प्रिंटर का प्रयोग किसी भी डाटा या फोटो को पेज में प्रिन्ट करने के लिए किया जाता हैं। ये भी एक आउटपुट डिवाइस हैं। अगर हमें किसी डॉक्यूमेंट या फोटो का प्रिन्ट चाहिए तो हम कंप्यूटर से इनपुट देंगे, और आउटपुट के रूप में प्रिन्टर के जरिये हमें उस डाटा या फोटो का
प्रिंटआउट मिल जाता हैं इस प्रकार से हम कह सकते है की प्रिंटर भी आउटपुट device है.
Projector (प्रोजेक्टर)
प्रोजेक्टर भी एक आउटपुट डिवाइस है। प्रोजेक्टर वो डिवाइस होती है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर की display को दूसरे स्क्रीन पर दिखा सकते हैं। हम कंप्यूटर के डिस्प्ले को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रोजेक्टर की आवश्यता पढ़ती हैं इस प्रकार से प्रोजेक्टर भी आउटपुट device है.
Speaker (स्पीकर)
कंप्यूटर पर हम स्पीकर के द्वारा उसमे बजाए जा रहे म्यूजिक को सुन सकते हैं। स्पीकर का इस्तेमाल विडियो की आवाज़, गाने, या रिकॉर्ड की गयी आवाज़ को सुनने के लिए किया जाता हैं। जब हम कंप्यूटर में विडियो देखने या म्यूजिक सुनने के लिए इनपुट देते हैं तो स्पीकर की मदद से ही हमें उसका आउटपुट मिलता हैं इस प्रकार से स्पीकर भी आउटपुट device है.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Input और Output Device किसे कहते है और इसके उदाहरण कौन से है, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े