आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की File Extension किसे कहते है तथा File Extension क्या होता है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
What is File Extension[File Extension क्या है]
Computer का Operating System अपनी सुविधा के लिए हर Application की File को एक Extension के रूप में Save करता है ताकि उसे उस File को दोबारा खोलने में आसानी हो, इसे हम Secondary Name भी कह सकते है. इसे हम एक Example की सहायता से आसानी से समझ
सकते है. जैसे हमारे समाज में एक ही नाम के कई व्यक्ति होते है जैसे- राम सिंह, राम यादव, राम गुप्ता इत्यादि लेकिन यह तीनो व्यक्ति अलग-अलग जाति के है क्योकि इनके Surname अलग –अलग है और हम कह सकते है की यह तीनो व्यक्ति अलग-अलग जाति के है, इसी प्रकार से जब हम Computer में अलग-अलग Application पर कार्य करते है तो हम अक्सर एक ही नाम से फाइल को Save कर देते है लेकिन जब हम उन्हें Open करते है तो वह अपने आप जिस Application में बनी होती है उसी Application में खुलती है किसी और में नहीं, ऐसा इसलिए होता है क्योकि हमारे Computer का Operating System उसे Use किये जाने वाले Application के Extension के नाम से Save करता जाता है जैसे – Ram.doc, Ram.xls, Ram.ppt etc. File के अंत में लगे .doc, .xls, .ppt को ही हम Extension कहते है.
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
Some Important Applications and Extension
.JPG/JPEG Extension- (Joint Package Graphics)- यह एक Image File के लिए File extension है
.PDF – (Portable Document Format) – यह PDF File के लिए File extension है
.MP3 – यह गाने और multimedia File के लिए होती है जिनमे केवल sound शामिल हो|
.WAV – यह भी डिजिटल ऑडियो की एक File extension है लेकिन इसकी क्वालिटी थोड़ी अधिक होती है ,इसलिए इस फाइल का साइज़ भी बड़ा होता है|
.AMR – यह Mobile device में ऑडियो के लिए प्रयुक्त की जाती है|
.MP4 – यह विडियो फाइल के लिए File extension है|
.doc- – वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल के लिए File extension है.
.xls – एक्सेल वर्कबुक फाइल के लिए File extension है
.ppt – पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन फाइल के लिए File extension है
.accdb – Access 2007 Database File के लिए File extension है
.db – – Database File के लिए File extension है
.mdb – Microsoft Access Database फाइल के लिए File extension है
.msg – Outlook Mail Message फाइल के लिए File extension है
.txt – (Notepad) – Plain Text File के लिए उपयोगी होता है
.jsp – Java Server Page फाइल के लिए File extension है
.php – PHP Source Code फाइल के लिए File extension है.
.html – Web Page फाइल के लिए File extension है.
.bmp – Paint फाइल के लिए File extension है.
.rtf – Rich Text Format – Word Pad फाइल के लिए File extension है.
.cdr – Corel Draw फाइल के लिए File extension है.
.psd – Photoshop फाइल के लिए File extension है.
How to Protect Computer With Password [Computer मे पासवर्ड कैसे लगाए] – New!
अंत मे
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको File Extension किसे कहते है तथा File Extension क्या होता है के बारे में समझ मे आ गया होगा । अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई सवाल हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।
यह भी पढ़े
What is Computer Virus, Types, Symptoms and protection of Virus
What is Memory, Computer Storage Unit, Number Systems and Computer Generation – New!
some advantages/disadvantages of computer in schools and colleges in Hindi