UPPSC OTR online form 2023 kya hai | How
to fill OTR in UPPSC | UPPSC OTR | UPPSC OTR portal
उत्तर प्रदेश मे सरकारी परीक्षा UPPSC को देने हेतु प्रतियोगी
छात्रों को बार बार एग्जाम देने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था जिसको भरने मे कई बार
छात्रो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इन्हीं कठिनाइयों को मद्देनजर
रखते हुए उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी
संघ लोक सेवा आयोग तथा upsssc की तरह OTR ( one time registration ) की
प्रक्रिया शुरू की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस OTR system तथा नई
वेबसाइट otr.pariksha.nic.in को लांच किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से भर्तियां हुई हैं।
जिसमें यूपी लोक सेवा आयोग की बड़ी भूमिका रही है।
अतः प्रतियोगियों से अनुरोध है
कि इस UPPSC OTR REGISTRATION SYSTEM के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो नीचे बताए
गए रजिस्ट्रेशन कैसे करें वाले कॉलम को अवश्य ध्यान से पढ़ें।
UPPSC OTR (ONE TIME REGISTRATION)- 2023
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC OTR portal htttps://otr.pariksha.nic.in को शुरू किया
गया है। यहां से प्रतियोगी डायरेक्ट अपना OTR रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वेबसाइट
का लिंक नीचे दिया गया है। otr.pariksha.nic.in के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
प्रतियोगी छात्रों को अब अलग से अपना व्यक्तिगत विवरण देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आवेदक को अब अपना फोटो तथा हस्ताक्षर केवल एक बार ही विभाग को देना होगा। फोटो एवं हस्ताक्षर, संशोधन तथा
अद्यतन के लिए 24 घंटे
सेवा उपलब्ध रहेगी।
UPPSC OTR के अंतर्गत OTR में दर्ज सभी
डिटेल डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होंगी। इससे सरकारी नौकरियों के
अलग-अलग ज्ञापन के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में OTR मे दर्ज अपने आप होंगी।
यह सारे
कार्य डिजिटल रूप में स्थापित होंगे। यहां यह भी बताते चलें कि uppsc OTR अथवा otr.pariksha.nic.in
portal किसी परीक्षा में बैठने हेतु नहीं है बल्कि आवेदक
को बार-बार फार्म भरने से छुटकारा दिलाने के लिए उनकी सूचनाओं का संग्रह है।
UPPSC OTR – 2023 क्या है?
Name |
uppsc one time registration 2023 |
उद्देश्य |
प्रतियोगी |
शुरुआत |
UPPSC द्वारा |
वर्ष |
2023 |
लाभार्थी |
सभी |
आवेदन |
ऑनलाइन |
ऑफिशल |
UPPSC OTR – 2023 शुरू करने का
उद्देश्य
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा uppsc OTR 2023 को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य otr.pariksha.nic.in के माध्यम से
प्रतियोगी छात्रों का एक ही बार में आवेदन लेना है ताकि किसी भी नई भर्ती के लिए
प्रतियोगी छात्रों को बार-बार फार्म भरना ना पड़े।
इससे प्रतियोगियों को समय की
बचत होगी तथा आयोग को छटनी करने में भी आसानी होगी।
UPPSC OTR registration Process Step by Step
1. UPPSC OTR (one time registration) की विशेषताएं
एवं फायदे क्या है?
2. UPPSC, otr.pariksha.nic.in portal शुरू
करने का उद्देश्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जमा करने की व्यवस्था को आसान
बनाना है।
3. अब
आवेदक को UPPSC परीक्षाओं
के लिए केवल एक ही बार UPPSC
OTR portal पर पंजीकरण कराना होगा।
4. UPPSC OTR portal मे आवेदक को अपना फोटो तथा हस्ताक्षर
एक ही बार अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
5. otr.pariksha.nic.in के माध्यम से
अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिगत विवरण तथा फोटो एवं हस्ताक्षर, संशोधन तथा
अद्यतन के लिए 24 घंटे
सेवा उपलब्ध रहेगी।
6. UPPSC OTR में दर्ज सभी व्यक्तिगत सूचनाएं
डिजिटल रूप में हमेशा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
7. otr.pariksha.inc.in portal के माध्यम से
प्रतियोगी छात्रों को एक ही पोर्टल पर आवेदन, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, विज्ञापन आदि
सूचनाएं प्राप्त हो जाएंगी।
8. UPPSC OTR में दर्ज जैसे व्यक्तिगत विवरण, फोटो, हस्ताक्षर आदि
समस्त सूचनाएं जारी करने वाले संस्थानों से स्वयं ही डिजिटल रूप में सत्यापित हो
जाएगी।
UPPSC OTR (one time registration) के लिए पात्रता
क्या
है?
1. प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश अथवा
भारत का निवासी हो।
2. छात्र की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी
चाहिए।
3. प्रतियोगी छात्र ने स्नातक की डिग्री
अथवा उसके equivalents कोई डिप्लोमा
हासिल किया हो।
UPPSC OTR (one time registration) के लिए
डाक्यूमेंट्स क्या होने चाहिए?
UPPSC OTR मे आवेदन करने के लिए प्रतियोगी
छात्र के पास कुछ महत्वपूर्ण कागजात होने चाहिए जिससे वह otr.pariksha.nic.in पोर्टल
पर अपना आवेदन कर सकें। जैसे –
1. दसवीं, बारहवीं तथा स्नातक की
मार्कशीट होनी चाहिए।
2. छात्र का फोटो तथा हस्ताक्षर
3. मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
4. आधार कार्ड, जाति प्रमाण
पत्र, निवास
प्रमाण पत्र एवं आय
प्रमाण पत्र
UPPSC one time registration (OTR) कैसे करें?
uppsc one time registration (OTR) करने
के लिए आप को कुल 4 स्टेप
फॉलो करने पड़ेंगे, तभी आप
UPPSC OTR registration को सफलतापूर्वक कर पाएंगे। इसके लिए
स्टेप बाय स्टेप नीचे समझाया गया है। यह चार चरण है – 1- रजिस्ट्रेशन, 2- लॉगइन, 3-वेरीफाई
डिटेल तथा 4- फाइल डिटेल।
step-1
1. सबसे पहले प्रतियोगी छात्रों को इसकी
ऑफिशल वेबसाइट htttps://otr.pariksha.nic.in पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज दिखेगा, वहां पर आपको
डैशबोर्ड के ऊपर one
time registration लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप पर्सनल डिटेल वाले ऑप्शन पर जाएंगे, यहां अपनी सभी
जानकारी भरें जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
इत्यादि तथा कैप्चा कोड भरे।
4. इसके बाद सभी अनिवार्य (*) फील्ड
भरने के बाद नीचे दिए गए रजिस्टर
बटन पर
क्लिक करें।
5. अब आपके सामने confirmation of otr
message लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।
इस तरह से आप पहला स्टेप पूरा
करेंगे।
step -2
1. UPPSC OTR 2023 मे लागिन करने के लिए प्रतियोगी छात्र
को लॉगिन
वाले बटन को
दबाना होगा।
2. यहां अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल
आईडी से इसे लॉगिन करें।
3. मोबाइल नंबर से लॉगिन करने पर ओटीपी
आएगा, बॉक्स
में ओटीपी दर्ज करें तथा नीचे लॉगिन पर क्लिक करें।
4. इस तरह पासवर्ड क्रिएट होगा, उसे दर्ज करें
तथा आगे बढ़े।
इस प्रकार से आप उपरोक्त रजिस्ट्रेशन फार्म का दूसरा चरण पूरा करेंगे।
Step-3
1. प्रतियोगी छात्र को नेक्स्ट
पेज पर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, यह मोबाइल नंबर
से करें।
2. अब इसके बाद लाभार्थी को पर्सनल डिटेल वाले पेज पर
आना होगा।
3. यहां अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरें तथा
अपने सभी डॉक्यूमेंट डिटेल भरें एवं सबमिट करें।
4. अब दूसरे पर्सनल डिटेल वाली पेज पर
आएं तथा सभी डिटेल भरे, नीचे सेव बटन क्लिक करें।
5. प्रतियोगी कम्युनिकेशन
डिटेल वाले
पेज को सावधानी से भरे तथा नीचे दिये गए सबमिट डिटेल पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अगले पेज पर प्रतियोगी
छात्र अपनी क्वालिफिकेशन
डिटेल भरें
तथा save qualification
button पर click करें।
7. अब लाभार्थी photo and signature बाले page पर अपने फोटो
तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
8. अब आपको एक्सपीरियंस डिटेल भरने को
कहा जाएगा, यह
ऑप्शनल होता है।
9. इसके बाद अगले पेज पर प्रतियोगी छात्र दिये गए preview and submit button per
click करें।
10. अब डिक्लेरेशन पर ओके करें तथा finally submit बटन पर
click कर
इसका प्रिंट निकलवा ले। इस प्रकार से उपरोक्त रजिस्ट्रेशन का तीसरा चरण भी पूरा
होता है।
step-4
1. इसके बाद अगले पेज पर OTR no. Generate होगा, इसे सेव करें।
2. अंत में प्रतियोगी छात्र द्वारा OTR details बाले पेज पर
मांगी गई सभी जानकारी भरें तथा submit button पर click करें।
3. इस प्रकार प्रतियोगी छात्र की OTR slip आ जाएगी, इसका प्रिंट
निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
4. इस प्रकार आपका UPPSC OTR 2023 में registration सफलतापूर्वक हो
जाएगा और आपका उपरोक्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म का चौथा चरण भी पूरा होता है।
अंत मे,
आशा है की UPPSC one time registration से
संबन्धित पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको ज्ञात हो गया होगा कि यह उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई नई व्यवस्था प्रतियोगी छात्रों के लिए
काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
इससे प्रतियोगी छात्रों को बार-बार विज्ञापन निकलने पर
फॉर्म भरने से छुटकारा प्राप्त होगा। इसे कम समय में प्रतियोगी छात्र आसानी से
फार्म को अपने आप भर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भी प्रतियोगी द्वारा
भरे गए रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करने में आसानी होगी।
Also Read
UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT
Shorthand (Steno) क्या होती है तथा Steno Hindi Typing Exam किस Font में लिया जाता है
5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स
What is UPSSSC PET, Eligibility, Syllabus and how to apply Online Registration