UPTET Exam Date 2021 नई तारीख-23 जनवरी 2022
UPTET Exam Date 2021: पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को स्थगित हुई
यूपी टीईटी की परीक्षा अब 23
जनवरी 2022 को आयोजित होगी.
UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख आज घोषित हो गई
है. पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को स्थगित हुई यूपी टीईटी की परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.
यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट. इस साल 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा
को आनन-फानन में रद्द कर दिया गया था. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की नई तारीख की घोषणा आज हो गई है. जिसके अनुसार
23 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा इसके परिणाम 25 फरवरी 2022 को घोषित
कर दिए जायेंगे.
Download UPTET
Exam 2022 Admit Card
23 जनवरी 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट https://updeled.gov.in/ से 12 जनवरी के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर
सकते है.
Download UPTET
Exam 2022 Answer Key
23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी को इसकी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. अगर
किसी अभ्यर्थी को घोषित आंसरकी में किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह 1 फरवरी तक
ऑनलाइन के माध्यम से अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते है तथा विशेषज्ञों के द्वारा
दर्ज की गई आपत्तियों का निस्तारण 21 फरवरी तक कर संशोधित उत्तरमाला को 23 फरवरी
को फिर से अपलोड की जाएगी और अंत में 25 फरवरी को इसका अंतिम परिणाम घोषित कर दिया
जायेगा.
UPTET 2022 Exam Timing
नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी की परीक्षा को 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया
जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक प्राथमिक स्तर (Class 1 से 5) और दूसरी पाली
का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे (Class 6 से 8) तक
किया जाएगा.
What is UPSSSC PET, Eligibility, Syllabus
How to Choose Which Computer Course is Best and Useful for you in Hindi – New!
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको UPTET 2022 Exam की जानकारी पूरी
तरह से प्राप्त हो गई होगी. ईश्वर से सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल होने की
कामना.
Also Read
9 Most Important Computer Skills to Learn for Career Growth and Development in Hindi
How to Install New Software in Laptop or Computer in Hindi
What is End-to-end Encryption and How to Work in Whatsapp in Hindi
What is Social Media Marketing and its Benefits in Business in Hindi